Har Ghar Bijli Yojana के तहत बिहार के लगभग 50 लाखो घरों को बिजली की आपूर्ति कराई जाएगी
क्योकि वैसे तो हम सभी जानते है कि हमारे देश के कई ग्रामीण इलाको में अभी तक बिजली नही पंहुंचा है ऐसे में बिहार की राज्य सरकार ने इसे दूर करने के लिए Har Ghar Bijli Yojana कि शरुआत की है जिसके तहत राज्य में होने वाले बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बिहार के हरेक ग्रामीण घरों तक बिजली की आपूर्ति कराना है और इस योजना के शुरू हो जाने से बिहार के लोगों को काफी मदद मिलेगा जिससे वे इसका सही सदुपयोग करके आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगे
तो साथियों आज के इस ज्ञानवर्धक पोस्ट पर आपको Har Ghar Bijli Yojana की सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त होगी जिसके बदौलत आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा लाभ प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना होगा तो चलिए शुरु करते हैं
Har Ghar Bijli Yojana के तहत मिलेगा Free में बिजली 2023
योजना का नाम | हर घर बिजली योजना |
---|---|
शुरू करने वाले | बिहार के सरकार, श्री नितिश कुमार |
राज्य | बिहार |
साल | 2023 |
Har Ghar Bijli Yojana क्या है
इस योजना कि शुरुआत बिहार राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कमार जी के द्वारा किया गया जिसके माध्यम से बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा क्योकि बिहार राज्य के कई ऐसे शहरी और ग्रामीण इलाके है जहाँ पर बिजली की आपूर्ति आज भी नहीं होती है
ऐसे में राज्य के गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगो को इस योजना का लाभ प्राप्त कराकर बिजली की आपूर्ति कराया जाएगा इस योजना के तहत पूरे, राज्य में कम से कम 50 लाख से ज्यादा मकानों तक बिजली की आपूर्ति कराया जाएगा इस योजना का लाभ राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाके के ग्रामीणों को प्राप्त कराया जाएगा
उद्देश्य
बिहार सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बिजली दिलाना है जिससे कि वे इसका सही से उपयोग करें और अपनी स्थिति को बेहतर बनाए क्योंकि पहले के समय मे लोगो को बिजली का कनेक्शन लेने के लिए करीबन 2000 से लेकर 5000 रुपए तक खर्च करना पड जाता था परन्तु जब सरकार ने Har Ghar Bijli Yojana कि शुरुआत की है तो लोगों को फ्री में बिजली कनेक्शन प्रदान कराया जाएगा बस उन्हें केवल बिजली बिल का भुगतान करना होगा
इस योजना के शुरू हो जाने से गरीब के घरों में में भी रौशनी आ पाएगी तथा उनके बच्चे भी प्रकाश में रहकर अपनी पढाई को पुरा कर सकेंगे साथ ही किसान भी इस बिजली का सही सदुपयोग करके अपने कृषि में उपयोग कर पाएगे और अपनी स्थिति को बेहतर बनाकर आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगे
लाभ
इस योजना के तहत सरकार कि ओर से लाभुकों को मिलने वाली लाभों कि सुची कुछ प्रकार हैं
- इस योजना का लाभ बिहार के 50 लाख परिवारों को प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना का लाभ वैसे लोग को प्रदान कराया जाएगा जिन्हें आज तक बिजली का कलेक्शन प्राप्त नहीं हुआ है
- ऐसे लोगो को फ्री में बिजली का कनेक्शन प्रदान कराया जाएगा जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं
- इस योजना का बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को प्रदान कराया जाएगा
- इस Har Ghar bijali Yojana में उन लोगो को छूट प्रदान कराया जायगा जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं
- इस योजना के तहत बिजली का मुक्त कनेक्शन और बिजली बिल पर छूट प्रदान कराई जाएँगी
- इस योजना के शुरू हो जाने से बिहार में बिजली की समस्या दूर हो सकेगी तथा हर घर बिजली की आपूर्ति होगी
- Har Ghar Bijli Yojana 7 दिशा निती का एक हिस्ता है।
पात्रता
आवेदकों को इस योजना के लिए इसमें आवेदन करना होता है जिसके लिए कुछ महत्वपूर्ण पात्रतायों को पुरा करना होता है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है
- लाभार्थी को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए
- लाभुक की आयु 18 साल से ज्यादा होना चाहिए
- लाभुक इस योजना का लाभ तभी उठा सकता है जब उसके पास बिजली का कोई कनेक्शन नहीं हो
- आवेदक को दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का लाभ प्राप्त नहीं करता हो
जरूरी दस्तावेज
आवेदको को Har Ghar Bijli Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करते समय कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण।पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
हर घर बिजली योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- Step.1 सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारिक बैवसाइट https://hargharbijli.bsphcl.co.in पर जाना होगा
- Step.2 इसके बाद होम पेज पर दिखाई देने वाले आप्शन Consumer Suvidha Activites पर क्लिक करना होगा
- Step.3 तब एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे “नए विद्युत संबंध हेतु आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- Step.4 तब आपके सामने दो ऑप्शन आएगा जिसमे अपनी आवश्यकनुसार उनका चुनाव करना होगा
- Step.5 तब नया पेज पर आपका अपना मोबाईल नंबर और जिला पर क्लीक करना होगा
- Step.6 फिर जेनरेट OTP पर क्लीक करना होगा
- Step.7 फिर एक बिजली योजना का फॉर्म खुलकर आएगा
- Step.8 जिसमे पूछी जा रही जानकारी को भर दे
- Step.9 तथा लगने वाले दस्तावेज़ को भी लगा दे और अंत में सब्मिट के ऑप्शन पर क्लीक कर दे
Har Ghar Bijli Yojana में login कैसे करें
- Step.1 सबसे पहले इस योजना के ऑफिशयल वेबसाइट पर जाए
- Step.2 तब दाहिने तरफ दिखाई देने वाले लॉगिन के विकल्प पर टैब करें
- Step.3 जिसमें आपको Applicant पर क्लिक करना होगा
- Step.4 तब उसमे मांगें जा रहे यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरकर लौग इन पर क्लिक करना होगा और कुछ इस प्रकार आपका login हो जायगा
योजना का नाम – हर घर बिजली योजना, किसने शुरू किया – बिहार के सरकार श्री नितिश कुमार ,राज्य- बिहार,साल – 2023
Har Ghar Bijli Yojana में status कैसे चेक करें
इसमे अपना Status चेक करने के लिए बताए गए इन स्टेप को अपनाए
- Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक बेबसाइट पर जाए
- Step.2 एक नया पेज आएगा जिसमे Enter Request No. भरना होगा
- Step.3 और फिर View status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.4 और इस प्रकार आप Status चेक सकते है
Conclusion
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको Har Ghar Bijli Yojana के बारे में बताया जिसमें आशा करता है कि आपको मेरा यह पोस्ट पसन्द आया होगा