Shakti Yojana Apply Online करने के बाद ही कोई महिला मास्क सिकर उसे 11 रुपए में सरकार को बेच सकेंगी
क्योंकि योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बेरोजगार महिलायो को रोजगार प्राप्त कराने के लिए जीवन शक्ति योजना कि शुरुआत कराया है जिसके मदद से राज्य की महिलाओ को रोजगार प्राप्त हो सकेगा और वे भी आत्मनिर्भर तथा सशक्त बन पायेगी पर इसका लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को इस Shakti Yojana Apply Online करना होगा जिसके लिए उन्हे कुछ इस प्रकार के आसान से step को follow करना होता हैं
Shakti Yojana Apply Online करके मास्क बनाओ और पैसा कमाओ in 2023
Shakti Yojana Apply Online कैसे करे
इस योजना में ऑनलाईन अप्लाई करने के लिए आवेदिकाओं को कुछ इस प्रकार के आसान स्टेप को फॉलो करना होता है
- Step.1 सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है
- Step.2 फिर सामने एक होम पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें दिखाई दे रहे महिला उद्यमी पंजीकर करें पर क्लिक करना होगा
- Step.3 तब एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा
- Step.4 जिसमें सबसे पहले फोन नंबर भरना होता है
- Step.5 उसके बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिससे अपना अकाउण्ट वेरीफाई कर ले
- Step.6 इसके बाद इसमे महिला उद्यमी का नाम, पति का नाम, जन्मतिथी, पता और अपना कार्ड क्रमांक भरना होता है
- Step.7 फिर वह महिला प्रति माह कितना मास्क बना सकती है उसे भरना होता है
- Step.8 फिर उसके बाद बैंक विवरण भरना होता है
- Step.9 तब फिर सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है और पिर अन्त में “आई एक्सेप्ट” के आप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर देना होता है
तो साथियों अगर आप भी मास्क बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो Shakti Yojana Apply Online करना होगा तथा इस योजना के बारे में सम्पुर्ण जमकारी भी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि हमने इस पोस्ट पर इसी योजना के बारे में बताया है तो चलिए शुरु करते है
जीवन शक्ति योजना 2023 क्या है।
इस योजना कि शुरूवात MP के मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 25 अप्रैल को शुरू किया जिसके माध्यम से यहाँ के महिलाओं को रोजगार प्रदान कराया गया है जिसके लिए उन्हे मास्क बनाने का कार्य आया है
और उद्यमी महिलाए मास्क बनाकर सरकार को प्रति मास्क 11 रुपए बेच सकती है जिससे उनकी स्थिति मजबूत होगी और वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएगी तथा इस योजना से मिलने वाली राशि आवेदिका के सीधे बैंक अकाउन्ट मे डाल दिया जाएगा
उद्देश्य
इस योजना की शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को रोजगार प्रदान कराना है क्योकि कोरोना काल में शहरी रोजगारी महिलाओं की स्थिति एकदम ही खराब हो गया था जिसके कारण उनकी दैनिक खर्चे में काफी ज्यादा वृद्धि हो रही थी और उनका रोजगार भी समाप्त हो चुका था
ऐसे में राज्य सरकार ने इन महिलाओं की परेशानियों को समझते हुए इस योजना का शुरुआत किया जिसमे उन्हें मास्क बनाने का कार्य मिला और प्रत्येक मास्क के लिए ₹11 दिए जाते है यानि उद्यमी महिलाओं को रोजगार प्राप्त कराने तथा बेरोजगारी को दूर करने के लिए इस योजना की शुरुआत किया गया।
लाभ
इस योजना के शुरू हो जाने से मिलने वाली लाभो कि सुची कुछ इस प्रकार है
- शहरी महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ
- महिलाएं मास्क बनाकर उसे सरकार से 11 रुपए प्रति मास्क ले सकेगी
- इस योजना से महिलाओं की दैनिक स्थिति में सुधार आया
- इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के महिलाओं को प्रदान काराया जाएगा
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए Shakti Yojana Apply Online करना होगा
- इस योजना का लाभ प्राप्त करके महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएगी
पात्रता
- महिलाएं को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- महिला को शहरी होना अति आवश्यक है
- महिलाओं के पास सिलाई मशीन होना चाहिए
- महिलाओ को कपडे सीना आना चाहिए
- बैंक का अकाउंट होना चाहिए
दस्तावेज
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजो की सुची कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण।पत्र
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउण्ट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Jivan shakti Yojana में log in कैसे करें
- Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 जिसके बाद होम पेज खुलकर आएगा
- Step.3 जिसमे login के आप्शन पर क्लिक करें
- Step.4 अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे अपना युजर नेम ,पासवर्ड और कैप्चा भरे
- Step.5 तब फिर login के बटन पर क्लिक करे और आपका log in हो जाएगा
Helpline Numbes
इस योजना में हो रहे किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने एक Helpline Number जारी किया है जो इस प्रकार है
Helpline Number – 0755-2700800