Pm Solar Yojana II पीएम फ्री सोलर योजना 2023

pm solar yojana के माध्यम से भारत सरकार देश कि ग्रामीण इलाकों तक सस्ता तथा स्वच्छ बिजली की आपूर्ति करना चाहती है इसलिए सरकार में pm solar yojana जिसे प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना भी कहते है कि शुरुआत 2019 मे कि थी

WhatsApp Group Join Now

साथ ही सरकार का यह भी लक्ष्य है कि इस योजना के माध्यम से 2030 तक 40% गैर जीवाश्म ईंधन का लक्ष्य प्राप्त करना है तो आज के इस लेखन मे मै आपको इसी योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को आपके साथ साझा करने वाले है और अगर आप pm solar yojana के बार मे पुरा जानकारी एकत्र करना चाहते है तो इस लेख को अन्त तक जरूर पढे और चलिए शुरू करते हैं

Pm Solar Yojana

Prime minister salar Yojana क्या है

इस योजना के माध्यम से भारतीय सरकार किसानों को सिंचाई करने के लिए सोलर पंप प्रदान करेगी तथा इसी सॉलर के द्वारा विद्युतऊर्जा की भी प्राप्ति होगी जिससे वायु प्रदूषण भी कम हो जाएगा साथ ही खेती करने के लिए किसानों को डीजल पर निर्भर नही रहना पडेगा

इस प्रकार pm solar yojana के तहत प्राप्त सोलर से किसान भाइयों का आय भी बढ़ जाएगा। अभी वर्तमान आकडे के हिसाब से इस योजना के तहत तीन लाख से ज्यादा सोलर पंप कि मंजूरी दे दी गई है तथा सरकार के द्वारा योजना के लिए 10 लाख किसान भाइयों को लाभ पहुंचाया जाएगा

Prime Minister  Solar Yojana के लाभ

  • इस योजना के शुरू हो जाने से किसानों की आय बढोती होगी
  • सोलर पंप प्राप्त हो जाने से पेट्रोलियम ईंधन की किमत मे कमी आएगी
  • इससे किसान ऊर्जा का उत्पादन कर सकेगा
  • उपयोग करने के बाद बचे हुए ऊर्जा को किसान सीधे भारत सरकार को बेच सकता है
  • इस योजना के से प्रतिमाह 6000 रुपये तक ट्रान्सफर किए जाएंगे
  • इस योजना से किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकते हैं

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार की यह मनसा है कि किसानो को बिजली की परेशनी से छुटकारा दिलाया ताकि वे कृषि को समयानुसार उत्पादित कर सके और उनकी आय पहले की अपेक्षा दोगुनी हो जाए क्योंकि वे इस योजना का सही से उपयोग करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं और इस प्रकार से वे आत्मनिर्भर के साथ सशक्त भी बन पाएगे।

साथ ही अगर कोई किसान अपनी 5 एकड जमीन पर 1 मेगा वाट का सोलर लगाता है तो उसे बिजली कंपनी के तरफ से 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान किया जाएगा और बताया जाता है कि 1 मेगा वाट का सोलर प्लांट एक साल मे तकरीबन 1लाख यूनिट बिजली उत्पन्न करता

pm solar yojana Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • घोषणा पत्र
  • पैन कार्ड
  • जमीन का रसीद
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Pm Solar Yojana 2023 Ragistration

  • Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 फिर होम पेज पर एक नया पेज खुलेगा
  • step.3 जिसमे योजना से संबंधित जानकारी दी रही होती है
  • Step.3 उसके नोटीफिकेशन को पढ़ ले
  • Step.4 विद्युत कंपनिया सरकारी गैर सरकारी कंपनीयों द्वारा एक नोडल एजेंसी बनाई जाएगी जिसमे कुछ नियम भी बनाए जाएंगे और इसके बाद उम्मीदवारो के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे
  • Step.5 कुसूम योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिका जानकारी के लिए आप विधुत कंपनिया से संपर्क कर सकते है या आप ऑफिशीयल वेबसाइट पर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

 

कुसुम योजना मे शिकायत दर्ज कैसे करे

  • Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे
  • Step.2 फिर आए होम पेज पर Public Grievances of Complaint Redressal mechanism के आप्शन क्लिक करे
  • Step.3 फिर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा
  • Step.4 जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भर दे
  • Step.5 और इस प्रकार आपका शिकायत दर्ज हो जाएगा

Pm Solar Yojana

सोलर रूफर्टाप एजेंसीज की लिस्ट कैसे चेक करें

तो अगर आप भी इस योजना में प्रयुक्त सोलर रूफटोप एंजेसीज के लिस्ट चेक करना चाहते है तो बताए गए इन स्टेप को जरुर अपनाए

  • Step.1 सबसे पहले आपको सोलर पैनल योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब उसके बाद आप योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर आ जायेंगे
  • Step.3जहाँ आपको list of salar Rooftop Agencies का आण्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना होगा
  • Step.4 उसके बाद फिर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको स्टेटस और एजेंसी का चयन करना होगा
  • Step.5 और फिर view के बटन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद सोलर रूफटॉप एजेंसीज का सुची आ जाएगा
  • Step.6 तो कुछ उस प्रकार आप एंजेसीज का लिस्ट देख पांगे।

सोनर पैनल योजना में feedback कैसे दे

तो आवेदनकर्ताओं अगर आप भी इस योजना में फिडबैक देना चाहते है तो इन आसान से step को जरुर अपनाए

  • Step.1 इसके लिए भी आपको सबसे पहले सोलर पैनल के ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर यहाँ आपको feedback का आप्शन दिखाई देगा
  • Step.3 जिसपर आपको क्लिक कर देना है
  • Step.4 तब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.5 जिसमे आपको सभी जानकारी दर्ज करना होगा
  • Step.6 उसके बाद आपको फौर्म को सबमिट कर देना है।

Solar Rooftop financial calculator कैसे करें

अगर आप solar Rooftop financial caloutar करना है तो इस आसान step को अपनाए

  • Step.1 सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर आप होम पेज पर आ जाएगे
  • Step.3 जहाँ आपको Solar Rooftop financial calulator का आप्शन दिखाई देगा
  • जिसपर क्लिक करना होगा
  • Step.4 इसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.5 जिसमें पूछी जा रही सभी जानकारी को भरना होगा
  • Step.6 तब फिर दिखाई दे रहे सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है
  • Step.7 तब उसके बाद Solar Rooftop financial Caclator से जुड़े सभी जानकारी सामने आ जाएगी

पात्रता

सरकार के द्वारा इसका लाभ पहुंचाने के लिए कुछ पात्रताओ को सुनिश्चित किया गया है जिसकी सुची इस प्रकार है

  • इसका लाभ भारत के स्थाई निवासी को प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना के लिए केवल वहीं पात्र है जिसके पास भूमि के सही दस्तावेज है

pm solar yojana से पूछे जानें वाले अन्य प्रश्न (FAQ)

1) प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना क्या है

उत्तर: इस योजना के माध्यम से किसानो को खेती करने के लिए सोलर पंप प्रदान किया जाता है

2) 5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या है

उत्तर: 50 रुपए से लेकर 60 रुपए प्रति वाट तक हो सकता है।

इन्हे भी पढे 

Pradhan mantri shahri awas yojana 

pm ramban suraksha yojana 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment