Ladli Yojna Jharkhand योजना के तहत झारखण्ड सरकार ने प्रदेश कि बहनों कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए झारखण्ड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना कि शुरुआत की है
जिसमे राज्य के गरीब परिवार कि बहनों को उच्च शिक्षा प्राप्त कराया जाएगा जिसके लिए उन्हें सरकार कि तरफ से आर्थिक सहायता मुहैया कराया जाएगा ताकि लड़कीय अपना पढाई को जारी रख सके
साथ ही इस योजना के माध्यम से झारखण्ड सरकार लड़कियो के पढ़ाई से लेकर शादी तक के सारे खर्च खुद उठाएगी ताकि परिवार वालो की आर्थिक स्थिति प्रबल हो सके।
तो चलिए आइए जानते है इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को विधिवत पूर्वक तथा अगर आप भी इस Ladli Yojna Jharkhand की लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अन्त तक जरुर पढ़े
Ladli Yojna Jharkhand Apply करने का तरीका 2024 में
Overview
योजना का नाम | झारखंड लक्ष्मी लाड़ली योजना |
राज्य | झारखंड |
लाभार्थी | राज्य की लड़की |
उद्देश्य | राज्य की लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना और उनकी स्थिति को प्रबल करना |
झारखण्ड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना क्या है
इस योजना के माध्यम से झारखण्ड सरकार राज्य की बेटियो की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरूवात की है जिसमे राज्य के गरीब परिवार की बेटियां इसका लाभ उठा सकती है जिसके लिए राज्य सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा और शादी तक की खर्चे को कुछ हद तक स्वंय उठाती है जिससे कि बेटिया की स्थिति बेहतर हो सकें और उनका परिवार की परेशानी कुछ कम हो पाए इसलिए झारखण्ड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाड़ली योजना की शुरुआत की है
मुख्य्मंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरु करने के पिछे झारखंड सरकार की यही मंजसा है वे बेटियों की उच्चतम शिक्षा को आगे कि ओर बढ़ा सके क्योंकि हम सभी जानते है कि गरीब परिवार के लोग अपनी बेटियो कि शिक्षा को आगे कि ओर अग्रसर करने के लिए ज्यादा प्रयास नही करते हैं
और ऐसे में होनहार बच्चियां भी अपनी पढ़ाई को आगे जारी नहीं रख सकते ऐसी स्थिति मे सरकार ने झारखण्ड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना कि शुरुआत की है जिससे गरीब वर्ग की होनहार बच्चीया भी अपनी पढाई को उच्च स्तर तक पूरा कर सकते है
लाभो कि सूची
झारखण्ड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत झारखंड की बेटीयो को प्राप्त होने वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना की लाभ झारखंड राज्य के 5 साल की बेटीयो को प्रदान किया जाएगा
- जिसमे उन्हें प्रति माह सरकार की तरफ से 6000 की धनराशि प्राप्त होगी
- अगर बेटियों का नामांकन 6वीं कक्षा मे कराया जायेगा तो इस योजना के तहत उन्हें 2000 रूपए की राशि प्राप्त हो पाएगी।
- और अगर उनकी दाखिला 9वी. की कक्षा मे कराई जाएगी तो योजना के मुताबित उन्हे 4000 रुपए प्रदान किए जाएगे।
- और इस योजना के तहत उन्हें 7500 का लाभ प्राप्त होगा जब उनका नामांकन 11वी. कक्षा मे कराया जाएगा
- इसके साथ ही उन्हे इण्टरमीडिएट के पढ़ाई के समय 200 रूपएकी स्कॉलरशिप भी प्रदान किया जाएगा
- अगर कोई लड़की अपनी 12वीं तक की पढ़ाई 21 साल से पहले पूरा कर पाती है और 18 साल के बाद उसकी शादी कर दी जाती है और अपनी पढ़ाई को शादी के बाद भी जारी रखना चाहती है तो उसे योजना के तहत 108600 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी
- इस योजना के तहत लड़कियो पर विशेष रूप से स्थान दिया जो असहाय या कुपोषण की शिकार ‘है
- ऐसी योजना से लाभ प्राप्त करके लड़कियां कि आत्मशक्ति बढेगी तथा समाज मे उनका भी नाम और होगा तथा समाज मे भी स्त्री शिक्षा की ओर ध्यान दीया जाएगा
- ऐसी योजना के शुरू हो जाने से लडकिया अपनी पढाई को पूरा करके आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगे।
Pradhan Mantri Awas Yojana Jharkhand Online Apply 2024 : मकान बनाने का सुनहरा मौका आ गया
विशेषता
इस योजना कि कुछ खास विशेषता है जोकि कुछ इस प्रकार है आइए उसे जानते है
- इस योजना कि सहायता से लड़कियों की सशक्तीकरण पर केंद्रित होता है
- इस योजना के माध्यम से रजिस्टर्ड सभी बालिकाओ की शैक्षिक खर्चा सरकार के द्वारा प्रदान कराया जाता है
- अगर 18 साल से पहले बच्ची कि शादी कराई जाती है तो लडकियों को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कराया जाएगा
- इस योजना कि खास विशेषता यह है कि इससे लड़कियों कि शिक्षा में सुधार होगा
कौन पात्र हैं
- लड़किया का जन्म 15 नवंबर 2010 या उसके बाद होना चाहिए
- परिवार गरीबी रेखा के अन्दर आना चाहिए
- आवेदिका के परिवार की सालाना आय 72000 रुपय से कम होना चाहिए
- और कोई बच्ची जुड़वा है तो दोनों को इसका लाभ प्राप्त होगा
- अगर किसी लड़की के माता-पिता की मृत्यु हो गई हो तो वे इस योजना का लाभ उठा सकती हैं
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बच्ची के जन्म 1 साल के भीतर ही आवदेन करना होता हैं
दस्तावेज
इस योजना में लगने वाले कागजातो की सूची कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रभाण पत्र
- राशनकार्ड
- बैंक नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- बीपीएल सूची में नाम दर्ज होना चाहिए
Ladli Yojna Jharkhand मे आवेदन कैसे करे
इस योजना मे आवेदन करने के लिए सरकार की और से ऑनलाईन सुविधा प्रदान नहीं किया गंगा गया है। इसके लिए वे ऑफलाइन ही आवेदन करण सकते हैं जिसके लिए इन चरणों को अपनाना होगा
- चरण.1 लड़की के जन्म के वर्ष के अन्दर ही आँगनबाड़ी से संपर्क करके मुख्यामश्री लक्ष्मी लाडली योजना का एक आवेदन पत्र प्राप्त करें
- चरण.2 इसमें पूछी गई सभी जानकारी को भर दे
- चरण.3 साथ ही मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज को भी लगा दे और फॉर्म को इससे संबंधित विभाग के पास जमा कर दे और अधिकारियां के द्वारा जाँच करके अप्रूका कर दिया जाएगा
- चरण.4 अप्रूवल मिल जाने के बाद पोस्ट ऑफिस में एक नया खाता खुलना ले।
- चरण.5 और फिर सरकार की तरफ से प्राप्त होने वाली राशि बैंक मे चले जाएंगे
दिशा निर्देश
- इसका लाभ झारखण्ड के मूल निवासी उठा सकेंगे
- इसका लाभ परिवार की बेटीयों से प्राप्त किया जाएगा
- और परिवार गरीबी रेखा के नीचे होता हो
- परिवार वालो का नाम बीपीएल सूची मे होना चाहिए
- परिवार की सालाना आय 72000 से कम होना चाहिए
- जन्म को 1 साल के अन्दर आवेदन करना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ 15 नवंबर 2010 के बाद जन्म लेने वाली बच्ची को प्रदान कराया जाएगा
- इसका लाभ प्राप्त करने के लिए लड़कियों का जन्म प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य होगा
- लड़की का बचत बैंक खाता पोस्ट आफिस में जरूर खुला होना चाहिए
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्ची को इंटरमीडिएट तक लगातार पढाई करना होगा
- अगर किसी कारणवश बच्ची कि मृत्यु हो जाती है तो इसका लाभ परिवार के सदस्यों को प्रदान नही कराया जाएगा
- अनाथ बालिकाओं के लिए योजना के तहत आवदेन करने कि अवधि जन्म से लेकर 5 वर्षों तक की है
FAQ
1.) लाडली योजना मे कितने पैसे मिलते हैं
उत्तर: कुल तौर पर 35-36000 चरणबद्ध रूप से प्राप्त होता है
2) लाडली लक्ष्मी योजना की उम्र कितनी होती है
उत्तर: साल तक
3) मुख्यमंत्री लाडली बहुला योजना 2023 का फार्म कैसे भरे
उत्तर: इसके लिए आगनबाड़ी से संपर्क करके एक फार्म प्राप्त करना होगा फिर भर सकते है
इन्हे भी पढे