Pm Kusum Yojana Jharkhand 2024 : सिंचाई होगी अब एकदम Free में किसान बेहद खुश

pm kusum yojana Jharkhand मे भी चलाया जा रहा है क्योंकि यह योजना केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी योजना है जिसके माध्यम से देश के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप प्रदान किए जाते है

WhatsApp Group Join Now

ताकि वे अपने खेती मे सिचाई के लिए पेट्रोल पर ज्यादा निर्भर ना हो साथ ही वित्तीय सहायता के रूप मे 60% की सहायता और 30% का लोन भी प्रदान किया जाता है तो दोस्तो अगर आप भी एक किसान या किसान परिवार से संबंध रखते हैं और साथ भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़े और चलिए शुरू करते है।

pm kusum yojana

 

Pm Kusum Yojana Jharkhand 2023 : सिंचाई होगी अब एकदम Free में किसान बेहद खुश

Pm Kusum Yojana 2023 क्या है

ह एक ऐसी योजना है जो राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के द्वारा चलाया जाता है जोकि अब तक भारत देश के लगभग सभी राज्यो मे शुरू हो चुका है जिसके माध्यम से किसान भाइयों को सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराया जाता हैं साथ ही 60% की वितीय सहायता और 30% जाता है का लोन भी प्रदान किया जाता है।

Pm Kusum Yojana Jharkhand के लाभ

इस योजना का लाभ उठाकर किसान सौर पंपों की स्थापना।के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है जिससे कि उसे सिचाई मे कोई परेशानी ना हो और बिजली के बिल से छुटकारा मिल सकें।

  • अगर किसान चाहे तो इस योजना का लाभ उठाकर वायु प्रदूषण को कम करने मे अपना भी योगदान कर सकता है
  • सौर ऊर्जा एक प्रकार का नवीकरणीय संसाधन है जिसे एक बार अपना लेने से किसान कम परिचालन लागत और बढ़ी हुई बचत से लाभान्वित हो सकता है
  • इस योजना मे सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापिता करने का भी मौका मिलता है जिसका उपयोग करके किसान भाई खुद का बिजली ऊपादन कर सकता है।
  • इस योजना के माध्यम से किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकते है।

pm kusum yojana

 

कुसुम योजना का लाभ कौन उठा सकता है

  • भारतीय किसान
  • किसानों का समूह
  • गांव का पंचायता
  • किसान उत्पादक संगठन
  • जल अभोक्ता एसोसिएशन

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जमीन का रसीद
  • ऑथराइजेशन लेटर
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्ट्रेशन की प्रतिकृति

Pm Kusum Yojana Jharkhand Apply Online

  • Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसइट पर जाए
  • Step.2 फिर आपको Apply के आप्शन पर क्लिक करने के बाद solar water pump Programm के विकल्प पर क्लिक करना है
  • Step.3 तब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आप सोलर वाटर पंप से जुड़े सभी जानकारी हासिल कर सकते है
  • Step.4 फिर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले APPLY NOW के विकल्प पर क्लिक करना है
  • Step.5 तब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है और इसमे मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरना है
  • Step.6 फिर फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज को लगा देना है और इसे कार्यालय में जमा कर दे और इस प्रकार आपका आवदेन पुरा हो जाएगा

Note -: अभी वर्तमान समय से इस पर फॉर्म अप्लाइ नहीं हो रहा है

कुसुम योजना में अपना नाम कैसे देंखे Jharkhand (Pm Kusum Yojana Jharkhand 2024 list )

अगर आप भी झारखंड राज्य के मूल निवासी है और आप भी इस कुसुम योजना में अपना नाम देखना चाहते है तो आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को सावधानीपूर्वक अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
  • Step.2 तब आप इसके होम पेज के डाशबोर्ड पर आ जाएंगे जहां आपको ऊपर के मेनू मे दिखाई दे रहे Central Portal LInk पर क्लिक करना है
  • Step.3 उसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां आपको State Portal link पर क्लिक करना है फिर उसके submenu से अपने राज्य का चुनाव करना है
  • Step.4 तब फिर आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां आपको Public Information पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपको SCHEMECIARY LIST के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Step.5 उसके बाद आपको अपना जिला का चुनाव करना है और pump campacity को चुनकर Go पर क्लिक कर देना है
  • Step.6 तब उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते हैं

कुसुम योजना झारखण्ड के घटक

इस योजना के विभिन्न घटकों में चार घटक कुछ इस प्रकार है

कंपोजिटिव पॉवर प्रोजेक्ट

इस योजना के इस प्रोजेक्ट में 500 किलोवाट से लेकर 2 मेगावाट तक की क्षमता को विकसित करने के लिए इस घटक को प्रदान किया जाता हैं

कृषि पंप अनुदान

इस घटक के माध्यम से 0.75 से लेकर 5 किलोवाट की क्षमता के सौर पंप को स्थापित किया जाता है

सोलर एग्रो पार्क

इस घटक में किसानों को 500 किलोवाट से 10 मेगावाट की क्षमता वाला सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए दिया जाता है जिसका उद्देश्य सिंचाई करना होता है

कृषि विद्युतीकरण

इस घटक के तहत किसानों को विद्युतीकरण को आधुनीकरण करने के लिए 33/11 केवी सब- स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए किया जाता है

Pm Kusum Yojana Official Website 

तो साथियों अगर आप भी इस योजना से माध्यम से प्रदान कराई जाने वालों लाभों को प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको भी इसमे आवेदन करना होता है जिसके लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करना चाहिए तो इस kusum Yojana की आधिकारिक वेबसाईट नीचे प्रदाई कराई गई है

Pm Kusum Yojana Click Here 

 

कुसुम योजना में कितनी सब्सिडी है ?

इस पीएम कुसुम योजना मे किसान भाइयों को उनके कृषि कार्यों मे सुविधा प्रदान कराने के लिए सरकार की ओर से उनके द्वारा सोलर पम्प को खरीदने पर केंद्र सरकार की ओर से 45% की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है तथा राज्य सरकार की ओर से भी इने सब्सिडी प्रदान कराया जाता है

उद्देश्य

इस योजना को शूरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को फ्री में बिजली प्रदान कराना है तथा जिससे किसानों को सिंचाई के लिए ज्यादा परेशानी का सामना करना ना पड़े क्योंकि भारत के कई ऐसे राज्य है जहाँ सूखा पड़ता है जिससे वहाँ के किसानों को सिंचाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है परन्तु पीएम कुसूम योजना के शुरू हो जाने से ये समस्या दूर हो सकता है।

कुसुम योजना में कितना खर्चा होता है

इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को लाभ प्राप्त करने के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करने हेतू 5000 रुपए प्रति मेगावाट कि खर्चा होगा साथ ही इस पर अलग से GST चार्ज भी भुगतान करना होगा जिसमें 0.5 मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट पर आवेदन शुल्क इस तरह है

आवेदन शुल्क मेगावाट
2500 रुपया + GST 0.5 मेगावाट
5000 रुपया + GST 1 मेगावाट
7500 रुपया + GST 1.5 मेगावाट
10000 रुपया + GST 2 मेगावाट

Note- तो साथियों अगर आप भी इस PM Kusum Yojana Jharkhand का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको आवेदन करने के पूर्व कुसुम योजना टोल फ्री नंबर पर बात जरूर करनी चाहिए

Jharkhand Kusum Yojana का PDF कैसे डाउनलोड करे

यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना के वेबसाइड पर जाकर आप भी फार्म कर सकते है

90% मिलेगा सब्सिडी

पीएम Kusum योजना के माध्यम से सोलर पंप स्थापित करने के लिए किसान भाइयो को सरकार कि ओर से 90 फीसदी की सब्सिडी प्रदान कराई जाएगी इसका लाभ लेने के लिए उन्हें 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा

तथा झारखण्ड में कृषि संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फ़िर शिकायत करना चाहते है तो एक निः शुल्क नम्बर जारी किया गया हैं आप सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल करके अपनी परेशानी को दर्ज कराकर समाधान प्राप्त कर सकते है

कुसुम योजना टॉल फ्री नंबर

इस योजना का लाभ प्रदान करने में लाभार्थीयो को समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है इसलिए सरकार ने एक टॉल नम्बर जारी किया है जो कुछ इस प्रकार हैं

इन्हे भी पढे 

Pradhan mantri shahri awas yojana

Pm ramban suraksha yojana 

अंतिम शब्द

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको पीएम कुसुम योजना के बारे मे आपको बताया जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आप भी इस योजना के माध्यम मे प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त कर सकते है था इस पर योजना से संबंधित कुछ विशेष प्रकार की जानकारी को उपलब्ध कराया है तो अगर आपको भी यह पोत पसंद आया होगा तो हमरे इस पोस्ट को किसी एक के पास जरूर शेयर करे

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment