Haryana Berojgari Bhatta Online Registration कैसे करे : मिलेगा युवाओं को 900 रुपये

haryana berojgari bhatta registration करने के बाद ही हरियाणा के युवा वर्ग के सभी जाति और धर्मो के लोगो को प्रतिमाह 900 रूपए प्रदान कराए जाते हैं जिसके लिए आपको भी Haryana berojgari bhatta online registration करना होता है तो आइए जानते है कि कैसे करेंगे

WhatsApp Group Join Now

Haryana berojgari bhatta online registration कैसे करे

तो अगर आप भी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इन आसान से step को अपनाना होगा जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 आपको सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर आप होम पेज पर आ जाएंगे
  • Step.3 जहां पर आपको तीन आप्शन में आपकी शैक्षणिक योग्यता पूंछी जाएगी
  • 10+2
  • ग्रेजुएट
  • पोस्ट ग्रेजुएट
  • Step.4 तब आप अपनी योग्यता के अनुसार उसका चयन करें
  • Step.5 उसके बाद Go To New registration के विकल्प पर क्लिक करें
  • Step.6 फिर आपकी शैक्षणिक योग्यता कि जानकारी प्राप्त की जाएगी और उसके बाद एक फॉर्म आ जागा जिसमे पूँछ रही सभी जानकारी को भरना होगा
  • Step.7 फिर उसके बाद लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों को लगाना होगा
  • Step.8 तब अन्त में submit के आप्शन पर क्लिक कर देना होगा और इस प्रकार आपका आवदेन हो जाएगा

तो साथियों अगर आप भी इस योजना से प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्टु को अन्त तक पढ़ सकते है तो आइए जानते हैं

Overview 

योजना का नाम हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना
राज्य हरियाणा
किसने शुरू किया मनोहर लाल खत्तर
भत्ता राशि 900

Haryana Berojgari Bhatta 2024 क्या है

इस कल्याणकारी योजना कि शुरुआत हरियाणा राज्य में किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के सभी वर्ग और धर्मो के युवाओं को प्रतिमाह भत्ता के रूप में 900 रुपए प्रति महिला प्रदान कराया जाएगा

और ये सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकाउण्ट में दिया जाएगा इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को कम से कम 12 वीं पास तो होना ही चाहिए

इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली भत्ते कि राशि का उपयोग वो अपनी शिक्षा को आगे जारी रखने में कर सकता है जिससे उसके पढाई में ज्यादा व्याधानो नही आएगे

क्योंकि कई बार ऐसा होता किसी राज्य के कुछ युवा अपनी दैनिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी पढ़ाई को आगे जारी नही पाते जिससे वे अपनी भविष्य की सपना को पूरा नहीं कर पाते तो ऐसी ही अनेकों प्रकार कि समस्याओं से निपटने के लिए हरियाणा कि सरकार ने Berojgori Bhatta 2024 कि शुरूवात की है जिससे युवाओं को बड़ी राहत मिली है।

Haryana Berojgari Bhatta Online Registration

बेरोजगारी भत्ता हरियाणा का उद्देश्य

वैसे तो किसी भी राज्य के युवाओं को सबसे ज्यादा परेशानियों से गुजरना पडता है परंतु सबसे बड़ी समस्या रोजगार ना मिलना होता है क्योंकि ये युवा शिक्षित होते है परन्तु रोजगार प्राप्त नहीं कर पाते है जिससे उन्हें अनेको प्रकार कि समस्याओं से हरेक दिन गुजरना पड़ता तो इनके लिए राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना शुरु किया है

जिसकी सहायता से उन्हें प्रति माह 900 रुपए कराए जाते है ताकि वे अपनी खराब स्थिति को बेहतर बना पाए और आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनकर राज्य की प्रगति में अपना अहम भूमिका अदा कर सके।

इस योजना के शुरू हो जाने से राज्य में बेरोजगारी की समस्या में भी कमी आ सकती हैं और युवाओं की चहरे देखने पर एक अलग ही प्रकार का जोश देखने को मिलेगा जिससे मोटिवेट होकर अपनी कार्यों को सच्चे मन और लगन से पूरा कर सकेंगे

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ तथा विशेषता

इस योजना के माध्यम से प्राप्त कराई जाने वाली लाभों और इसकी विशेषता कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना का लाभ पात्र युवक को हरियाणा के छोटे से छोटे क्षेत्र में निवास करने वाले युवक को प्रदान कराया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से आवेदनकर्ताओं को प्रतिमाह सहायता राशी के रूप में 900 रुपए प्रदान कराए जाएँगे
  • इस योजना के तहत प्राप्त कराई जाने वाली सहायता राशी तब तक दिया जाएगा जब तक की उनके पास कोई सरकारी नौकारी या गैर सरकारी नौकरी प्राप्त ना हो जाए
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था कराया गया है
  • इस योजना का लाभ राज्य के प्रत्येक वर्ग और सभी जाति, धर्म के पात्र लाभार्थी को प्रदान कराया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार उनके लिए रास्ता आसान कर चुके है जो रोजगार ढूंढते ढूंढते परेशान हो चुके है
  • इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली सहायता भत्ता राशि सीधे उनके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में डाला जाएगा
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करकर युवा वर्ग की स्थिति सुधर सकेंगी

पात्रता

इस कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त कराने के लिए सरकार के द्वारा कुछ ख़ास प्रकार के पात्रताओं को सुनिश्चित कि गया है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है

  • आवेदक को हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की सालाना आय 3 लाख से कम होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता को कम से कम 12 पास होना ही चाहिए
  • आवेदनकर्ता का बैंक अकाउण्ट उसके मोबाईल नंबर से जुड़ा होना चाहिए।

जरूरी दस्तावेज

इस योजना में ऑनलाईन आवेदन करने के लिए इसमें लगने वाले आवश्यक दस्तावेजो की सूची कुछ इस प्रकार हैं

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण
  • शैक्षणिक योग्यता का अंक प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउण्ट

हरियाणा बेरोजगारी में प्राप्त होने वाली भत्ता

इस योजना में प्राप्त होने वाली राशी की सूची कुछ प्रकार है

  • 12 वीं पास के लिए 900 रुपए प्रतिमाह
  • ग्रेजएट पास युवाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह
  • पोस्ट ग्रेजुएट पास को 3000 प्रति माह

Conclusion

तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने एक ऐसा योजन के बारे मे जाना जोकि की युवा वर्ग के लोगों के लिय काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस योजना की मदद से युवाओ को काफी ज्यादा सहारा मिलेगा जससे वे अपनी दैनिक सथियों को बहुत ही ज्यादा तरीके से सुधार सकते है और इसकी सहायता से आत्मनिर्भर बनकर राज्य की प्रगति मे योगदान दे सकते है साथ ही इसपर हमने इस योजना की पात्रता ,इससे प्राप्त होने वाले लाभ इसकी खासियत और इसमे online आवेदन कैसे करेंगे उसे भी जाना तो मै आशा करता हु की आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आया होगा इसलिए आप हमरे इस पोस्ट को अपने किसी खास के पास जरूर शेयर करे

Gramin kamgar setu registration

pm yuva yojana online registrtion

harischandra yojana online apply

 

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

1 thought on “Haryana Berojgari Bhatta Online Registration कैसे करे : मिलेगा युवाओं को 900 रुपये”

  1. Maine 2020 me employment department me registration karvaya tha par abhi takk kuch nhi mila kya karu?
    Kya ye 3 saal purana chie hota h?

    Reply

Leave a Comment