Pm Yuva Yojana Online Registration करे : नवयुवकों के लिए सुनहरा मौका

Pm Yuva Yojana Online registration करने के बाद ही देश के वैसे युवा वर्ग के लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा जो अपना रुचि लेखन में रखते है ऐसे नवयुवकों को लिए बेहतर मौका है क्योंकि लोगों कि कौशलता को निखारने के लिए pm Yuva Yojana कि शुरुआत किया गया है जिसके लिए इसमे pm yuva yojana online registration करना होता है तो आइए उसे जानते है

WhatsApp Group Join Now

Pm Yuva Yojana Online Registration करे : नवयुवकों के लिए सुनहरा मौका

pm yuva yojana online registration कैसे करे

तो साथियों अगर आप भी इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको भी इन आसान से step को अपनाना होता है जिसकी कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे अपको इनोवेट इंडिया के आधाकिर वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर आप होम पेज पर आ जाएगे इसके बाद pm scheme of mentoring young authors के सेक्शन के अन्दर participate के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step .3 फिर आपको click here to sumit के आपशन पर क्लिक करना होगा
  • Step.4 तब फिर register now के विकल्प पर टैप करना होगा
  • Step.5 तब उसके बाद अगले पेज पर जो जानकारी पूछ रही होगी उसे सावधानिपूर्वक सही-सही भरना होगा
  • Step.6 फिर उसके बाद Create new account पर क्लिक करना होगा और कुछ इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा
  • Step.7 तो उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करे जिसमें आइडी और पासवर्ड भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा
  • Step.8 फिर उसके बाद अगले पेज पर pm yuva Yojana के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • Step.9 तब फिर आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें सभी जानकारी सही से भरना होगा और फिर आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा
  • Step.10 और फिर अन्त में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और कुछ इस प्रकार आपका आवेदन पुरा हो जाएगा

तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्रप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी को प्राप्त करना होगा जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ सकते है क्योंकि इस पोस्ट पर इसकी सम्पूर्ण जानकारी को प्रस्तुत कराई गई। है तो आइए उसे जानना शुरु करते है

vahali dikri yojana documents 

saubhagya yojana online registration

पीएम युवा योजना 2024 क्या है

इस कल्याणकारी योजना कि शुरुआत 21 मई 2011 को किया गया था जिसके माध्यम देश के नवोदित और नवयुवक लेखक को इस योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए प्रशिक्षित कराया जाएगा जिससे उनके कौशल में और भी ज्यादा निखार आएगा और यह भी कहा गया है कि यह योजना आजादी के अमृत काल महोत्सव का एक हिस्सा है जिसके माध्यम से भारत की नौजवान पीढी और अल्पवायु लेखको को भारत की स्वतंत्रता तथा राष्ट्रीय आंदोलनों के प्रति अभिनव और रचनात्मक तरीके से उनका दृष्टिकोण जानेगे।

Pm Yuva Yojana Online  Registration

मुख्य बाते

इस योजना कि मुख्य बातें कुछ इस प्रकार है

  • इस पीएम युवा योजना को विश्व स्तर पर भारत और भारतीय लेखन को प्रदर्शित किया जाता है तथा इस योजना के माध्यम से पढ़ने, लिखने, और पुस्तक संस्कृति को बढावा दिया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार युवाओं को भारतीय स्वतंत्रता सेनानीयों और देश की स्वतंत्रता, के लिए बलिदान और हार ना मानने वाले हौसलों को प्रोत्साहित करना चाहती है
  • इस योजना कि शुरुआत श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया है
  • इस योजना में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें देश के सभी युवा हिस्सा लेते है
  • इस योजना के शुरु हो जाने से देश के युवा वर्ग के युवकों को एक बहुत ही बड़ा अवसर दिया जा रहा है।

Pm Yuva yojana के चरण

इस योजना में कुल दो चरणो को अपनाया जाता है जिसमे दोनो चरण कुछ इस प्रकार है।

प्रथम चरण

इस योजना में एक प्रतियोगिता का संचालन 4 जून 2021 से 30 जुलाई 2021 के बीच किया गया था जिसमे 75 प्रतियोगिताओं का चयन किया गया था

और उन्हे 3 महीने का प्रशिक्षण भी दिया गया और तब उसके बाद प्रमोशन दिया गया था

और फिर चयनित लेखको को नोडल एजेंसी ट्रस्ट के द्वारा 2 सप्ताह तक ऑनलाईन कार्यक्रम आयोजन किया जगा जोकि ऑनलाइज राष्ट्रीय शिविरो के माध्यम से की जाती है जिसमे उन्हें दो की प्रख्यात लेखको के द्वारा प्रशिक्षण दी जाती है

दूसरा चरण

दूसरे चरण में लेखकों को अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए भेजे जाते है जिससे ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से उनको अपने ज्ञान का विस्तार करने के लिए एक अवसर मिल जाता है

इसमें प्रत्येक मेंटरशिप के अंत में 50 हजार प्रति महिने 6 माह तक दिया जाता है

लेखक के द्वारा जिस पुस्तक को लिखा जाता है उसे विभिन्न प्रकार के भाषाओं में अनुवादित किया जाता है

दस्तावेज

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमे आवेदन करना होता है जिसमे कुछ महत्वपुर्ण दस्तावेज लगता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार आय प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक अकाउण्ट

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment