Vahali dikai yojana documents जो जो लगते है उसकी सहायता से इसमें आवेदन कर सकते है और इसमें प्राप्त होने वाली सरकारी लाभ को उठा सकते है क्योंकि सरकार ने बच्चीयों के शिक्षा और सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए और परिवारों पर से वित्तीय बोझ को कम करने के लिए इसका शुरुआत किया है जिसमे अलग अलग चरणो मे लाभ पहुँचाया जाएगा जिसके लिए कुछ खास प्रकार के Documents लगते है तो आइए जानते है bhali dikri yoyana documents कौन कौन से लगते है
Vahali Dikai Yojana Documents : लड़कियों को मिलेगा इतने पैसे की पूछो मत
Vahdi dikni yojana chouments
इस योजना का लाभ प्राप्त करने या कराने के लिए इसमें आवेदन करना होता है जिसमें लगने वाले दरतावेजो की सूची कुछ इस प्रकार है
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाता का विवरण
तो साथियो अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना से संबंधित कुछ खास प्रकार कि जानकारी प्राप्त करना होगी जिसके लिए आप हमार इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पर इसी से संबंधित जानकारी को प्रस्तुत किया गया है तो आइए उसे जानना और समझना शुरु करते है
वाहली दिकरी योजना क्या है
वैसे तो हम सभी को मालूम होगा कि सरकार कि तरफ से राज्य के लोगो की परेशानियों दूर करने के लिए अनेको प्रकार कि योजनायों को चलागा जोता है उसी में गुजरात राज्य सरकार कि तरफ से वाहली दिकरी योजना की शुरुआत किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के गरीब परिवार के एक या दो बच्चीयों को इसका लाभ प्रदान कराया जाएगा जिसमे उन्हें सहायता राशि के रूप में अलग अलग चरणो मे पैसा उपलब्ध कराया जाएगा
क्योकि कई बार ऐसा होता है कि परिवार कि आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के कारण घर कि बच्चीयों की शिक्षा और सशविकरण नही हो पाता है जिससे उनकी शिक्षा उच्च स्तर तक नही जारी रह पाता है।
उनके सभी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार कि तरफ से इसकी शुरुआत किया गया है जिससे समाज में जातिगत भेदभाव और लड़की हत्या जैसे प्रचलन कम हो जाएगे और राज्य में बालिका बच्चों की समग्र कल्याण को सुधारों जा सकेगा
वाहली दिकरी योजना में मिलने वाली राशी
इस योजना के माध्यम से बच्चियों को प्राप्त होने वाली लाभों को अलग-अलग चरणों में दिया जाता है जो चरण कुछ इस प्रकार है
चरण-1
इस योजना के माध्यम से पहले चरण में बच्ची को 4000 रुपए कि आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराई जाती है जब उनका नामांकन पहला कक्षा में होता है
चरण-2
इस योजना में चरण-2 के तहत सहायता राशी तब प्रदान कराया जाता है जब उस बच्ची का नामाकंन 9वीं कक्षा में होता है और उसे सहायता राशि के तौर पर 6000 की राशि दी जाती है
चरण-3
इस योजना में चरण 3 में प्रदान कराई जाने वाली राशि तब दिया जाता है जब उसे उच्च शिक्षा करना होता है या फिर उसका विवाह कराना होता है तो उसे सरकार कि ओर से कुल 1 लाख रुपए प्रदान कराए जाते है
उद्देश्य
सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में लड़कियों की स्थिति को सुधारना है क्योकि अभी भी यहां कुछ ऐसा होता है जिससे बच्चीयो को उच्च शिक्षा नही मिल पाता है और उनकी शादी कम उम्र में करा दिया जाता है जिससे उन्हें उनेको प्रकार कि समस्याओं से गुजरना पड़ता है यानि लड़कियों कि शिक्षा दर बढ़ाने तथा सशक्तिकरण को मजबूत करने के उद्देश्य से इस योजना कि शुरुआत कि गई है
पात्रता
इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार कि तरफ़ से कुछ पात्रताओ को सुनिश्चित किया गया है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है
- इस योजना का लाभ एक परिवार के दो बच्चीयों को प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना का पात्र केवल गुजरात राज्य के बाालिकार है
- आवेदनकर्ता के परिवार कि सालाना आय 2 लाख से ज्यादा नहीं रहना चाहिए
- इस योजना का लाभ उन्ही बालिकाओं को प्रदान कराया जाएगा जिनका जन्म 02-052-019 के बाद हुआ है
Vahli dikri yojana में आवेदन कैसे करे
इस योजना में आवेदन करने की प्रोसेस कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले इसका आवेदन पत्र ग्राम पंचायत / जिले की महिला आधिकारी / आंगनबाडी केन्द्र से प्राप्त कर
- Step.2 तथा इसके बाद इसमे पूछी गई सभी जानकारी को भरे तथा लगने वाले दस्तावेजों को भी लगाए और फिर इसे इसे जमा कर दे
वाहली डिकरी योजना का चयन प्रक्रिया
इस गुजरात वाहली डिकरी योजना कि चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है
- Step.1 इसमें सबसे पहले आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएगा
- Step.2 और उसके बाद आवेदन पत्रों कि सत्यापन के लिए क्षेत्री अधिकारियों को कायवित्त किया जाएगा
- Step.3 तब जाकर फिर एक लाभार्थी सूची को तैयार कराया जाएगा
- Step.4 और फिर उसके खाते में राशि प्रदान कराई जाएगी
विशेषता
इस कल्याणकारी वहाली डिकरी योजना कि कुछ मुख्य विशेषता इस प्रकार है
- इस योजना कि खासियत यह है कि गुजरात सरकार यह निश्चित करना चाहती है कि राज्य में प्रत्येक लड़की को उचित और पर्याप्त शिक्षा मिल सकें
- इस योजना के माध्यम से समाज से लड़कियों के प्रति प्रचलित कुरीतिया दूर हो सकेगी
- इस योजना के माध्यम से गुजरात सरकार पंजीकृत आवेदकों को 1 लाख से अधिक वित्तिय सहायता प्रदान कराने का वादा किया है
- सरकार के द्वारा तय समय सीमा पर लाभार्थीयों को उनके खाते में सब्सिडी भी मिल सकता है
- इस योजना में लडकी के पहली कक्षा में प्रवेश करने पर 4000 रुपए की राशी प्रदान कराई जाती है
Conclusion
तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर आपने जाना की vahali दिकरी योजना क्या हैं साथ ही आपने इस पोस्ट की शुरूवात मे इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजों की सूची भी जाना जोकि आपके लिए काफ़ी ज्यादा मददगार साबित होगा जब आप इसमें आवेदन करेंगे
तो साथियों अगर आपकों भी यह मेरा पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे आप एक लोग के पास शेयर करे जिसे की उसे इस योजना के तहत प्रदान कराई जानें वाली लाभों को एकदम जरूरत हो इसलिए इसे जरूर शेयर करे मेरे प्यारे पाठक
थैंक यू