Biju Pakka Ghar Yojana 2024 : अब मिलेगा घर बनाने का मौका

Biju Pakka ghar yojana के माध्यम से ओडीशा राज्य के असहाय लोगों को पक्का का घर प्रदान कराया जाएगा क्योंकि इस राज्य में कई लोगो के पास पक्का का मकान नहीं होने के कारण अनेको प्रकार कि समस्याओं से गुजरना पड़ता है इसलिए सरकार कि तरफ से इस Biju Pakka Ghar Yojana कि शुरुआत किया गया है

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पोस्ट पर आज इसी योजना से संबंधित जानकारी को उपलब्ध कराया गया है जिसकी मदद से आप इस योजना का लाभ उठाकर अपना पक्का का मकान बना सकते है तो आइए उसे जानना शुरू करते है

Biju Pakka Ghar Yojana क्या है

तो साथीयों वैसे तो हम सभी जानते है कि राज्य के सरकारों के द्वारा अपने राज्य को विकसित कराने के लिए वहां कि राज्य सरकार के द्वारा अनेको प्रकार कि योजनाओं को चलाया जाता है जिसकी सहायता से उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा पाता है उसी में ओडिशा के राज्य सरकार के द्वारा Biju Pakka Ghar Yojana कि शुरुआत किया गया है

जिसकी मदद से राज्य के उन लोगों को पक्का का मकान प्रदान कराया जाएगा जो असहाय है और अपनी स्थिति को सुधार नहीं पाते क्योंकि उनकी आमदनी इतनी खराब होती है की वे इसको सही नही कर पाते और कच्चे के मकान में अपना जीवन व्यतीत करते है इसलिए उनकी आर्थिक और भौतिक जीवन कि स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार कि तरफ से इसका शुरुआत किया गया है

इस योजना की शुरुआत हो जाने से ओडीशा राज्य कि असहाय लोगो के पास उनका खुद का घर प्राप्त हो पाता है जिससे उनकी हालत पहले कि अपेक्षा काफी ज्यादा बेहतर हो पाता है और प्रति दिन होने वाले कई प्रकार कि समस्याओं से छूटकारा मिल पाता है जिससे वे अपनी जीवन के स्तर को अगले चरण में स्थापित पाते है और स्थिति को सुधार पाते हैं और जीवन व्यापन करते है

Biju Pakka Ghar Yojana का Overview

योजना का नाम  बीजू पक्का घर योजना
राज्य ओडिशा
उद्देश्य पक्का मकान प्रदान कराना
लाभार्थी ओडिशा के गाएब नागरिक
विभाग पंचायती राज एवं पेयजल विभाग

Biju Pakka Ghar Yojana

उद्देश्य

ओडिशा के राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को पक्का का मकान उपलब्ध कराना है जिसके लिए सरकार कि तरफ से वित्तिय सहायता प्रदान कराया जाता है और इस सहायता राशि के बदौलत वे अपना घर बना पाते है

तथा कच्चे घरो में रहने वालो को इस योजना से लाभ प्रदान होता है जिससे उनका जीवन सुरक्षित तथा सुनिश्चित हो पाता है इसके लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को अपने जीवन स्तर को सुधारने और उन्नत करने का मौका प्रदान कराया जाता है।

लाभ तथा विशेषता

  • इस योजना कि विशेषता तथा प्रदान कराई जाने वाली लाभों कि सुचि कुछ इस प्रकार से है
  • इस योजना के माध्यम से ओडिशा के असहाय लोगो को पक्का का मकान प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना में आवासों के निर्माण तथा विकास मे कोई भी और किसी भी प्रकार के ठेकेदार कि योजना में भागीदारी नहीं होती हैं
  • इस योजना में आवास कि मंजूरी परिवार के महिला मुखिया के नाम पर होती है
  • मकान के निर्माण में उपयोग कि जाने वाली सामग्री आरसीसी की होनी चाहिए
  • इस योजना के तहत प्रदान कराई जाने वाली सहायता राशी सीधे उनके पीएफएमएस के द्वारा से चयनित लाभार्थियों के बैंक खाते में डाला जाता है
  • इसमे बनाई जाने वाली दीवार, प्लाई ऐश, पत्थरों आदि के साथ बना होना चाहिए
  • इसमें बननी बाली मकान कम से कम 30 सालो तक होना चाहिए

Biju Pakka Ghar Yojana

बीजू पक्का घर योजना के पात्रता

इस लाभकारी योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रताओ को सुनिश्चित किया है जिसकी सूचि कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना की लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को ओडिशा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ केवल उन्ही आवेदकों को प्रदान कराया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे
  • इस योजना के लिए उन नागरिकों की पात्र समझा जाता है जिनके पास कोई पक्का का मकान नहीं हो
  • आवेदक ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अंतगर्त होता हो

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए इसमें आवदेन करना होता हैं जिसके लिय सरकार के द्वारा कुछ विशेष प्रकार के दस्तावेजो कि आवश्यकता पड़ती है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वास्तविक प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आइडी कार्ड
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र

Gramin kamgar setu registration

pm yuva yojana online registrtion

harischandra yojana online apply

Biju yojana odisha में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

तो आवेदनकर्ता अगर आप भी इस Biju Pakka ghar Yojana मे रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको भी बताए गए इन step को आसानी से अपनाना होगा जो कुछ इस प्रकार है

  • Step .1 सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 फिर इसके बाद एक होम पेज आएगा जिसमें एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा जिसमे आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा
  • Step.3 फिर इसमें मांग रहे सभी जानकारी को प्रस्तुत करना तथा उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को लगाए
  • Step.4 और अन्त मे सबमिट के ऑप्शन पर क्लीक करें और कुछ इस प्रकार आपका आवदेन हो जाएगा।

बीजू पक्का घर योजना का सूची

इस आसान में अपना सूची देखने के लिए इन आसान से स्टेप को अपनाए

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 तब इसके होम पेज पर दिखाई दे रहे लाभार्थी सूची के आप्शन पर क्लिक करे
  • Step.3 तब आपके सामने चार, विकल्प आ जाएगा जिसमे किसी एक को अपने इच्छाप्रसार चुने
  • Step.4 फिर उसके बाद आपको अपना नाम ,ब्लॉक, पंचायत आदि को चुनना है
  • Step.5 तब फिर एक सुची आ जाएगा

Conclusion

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने बीजू पक्का घर योजना के बारे मे जाना और मै आशा करता हूँ की आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको जानकारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जरूर बढ़ गई होगी अगर ऐसा है तो इस पोस्ट को आप जरूर किसी के पास भेजे और हाँ अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने में कोई परेशानी हुई हो तो comment  में जरूर बताए

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment