Dhani Loan Details :15 लाख तक लोन मिल जाता है 4 से 5 मिनट के अंदर मे

Dhani Loan Details : Dhani App को पहले इंडियन ब्लू के नाम से भी जाना जाता था आज इसके यूजर लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा हो चुके हैं यह Dhani App आपको 4 से 5 मिनट के अंदर ही लोन दिलवा सकता है क्योंकि यह एक प्रकार का लोनदेने वाला ही ऐप है

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आपको भी Dhani App से लोन कैसे लेना है को जानना है तो सबसे पहले Dhani App क्या है इसकी पूरी जानकारी जानना आवश्यक हो जाता है जिसके लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं जिस पर Dhani App से जुड़ी सभी जानकारी को विधिपूर्वक बताया गया है तो चलिए शुरू करते हैं।

Dhani Loan Details

Dhani App क्या है ?

इंडियन ब्लू यानी Dhani App जिसकी स्थापना 20वीं सदी में ही हो चुकी थी और इस कंपनी के अध्यक्ष और फाउंडर समीर गहलौत है यह पुरानी कंपनी है परंतु इसके प्रसिद्ध पिछले चार से पांच सालों में खूब ज्यादा हुआ है तो अगर आप इस एप की मदद से लोन लेना चाहते हैं तो इसके कुछ नियम और शर्तों को बखूबी पालन करना होता है जिसके तुरंत बाद आपके बैंक अकाउंट में 4 से 5 मिनट के अंदर ही लोन ट्रांसफर करा दिए जाते हैं जिसके लिए कुछ दस्तावेजों को भी सबमिट करना होता है।

Dhani Loan Details

App Name Dhani
Loan Amount 15 लाख
Download 100M+
Rating 3.3

Dhani App से प्रदान कराए जाने वाले लाभ

इस Dhani App के इस्तेमाल करने से इसके यूजर को कई तरह के लाभों से अवगत कराया जाता है जिन्हें नीचे एक-एक करके बताया गया है।

  • इस Dhani App के अभी तक लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हो चुके हैं क्योंकि इस ऐप की मदद से बहुत कम समय में ही लोन की राशि मिल जाता है।
  • अगर किसी भी लाभार्थी को इस एप की मदद से लोन प्राप्त करना होता है तो सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के सहायता से प्राप्त कर सकता है।
  • Dhani App की मदद से 5 से 6 मिनट में आपका लोन को अप्रूव कर दिया जाता है और बैंक में डाल दिया जाता है।
  • इसमें ब्याज दर भी काफी ज्यादा कम होती है जिसे आप ईएमआई के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।
पात्रता

इस Dhani App की मदद से लोन लेने के लिए यूजर्स को कुछ विशेष प्रकार की पात्रताओं को पूरा करना होता है जो इस प्रकार है

  • इस ऐप की मदद से केवल भारत के मूल निवासियों को ही लोन की राशि प्रदान कराई जाती है।
  • लोन लेने वाले यूजर की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • इस ऐप की मदद से केवल उन यूजर्स को ही लोन प्रदान कराया जाता है जो पहले कभी किसी और जगह से लोन नहीं प्राप्त किए हो।
  • इसमें लोन लेने के लिए आवेदन करना होता है जिसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना अनिवार्य होता है।

Payday Loan in Delhi 2024 : यहां तुरंत मिलता है लोन

दस्तावेज
  • यूजर का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट

ब्याज दर

इसमें इंटरेस्ट बहुत कम होता है जिसमें Dhani App 11.99% इंटरेस्ट है और प्रोसेसिंग की 3% तक होता है इसके अलावा प्रोसेसिंग फी के अलावा 18% की जीएसटी अलग से लगाया जाता है।

Dhani App से लोन लेने की प्रक्रिया ?

  • Step.1 सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से धनी एप को इंस्टॉल कर लेना होता है उसके बाद धनी एप को ओपन करना होता है
  • Step.2 इस एप की मदद से कई तरह के लोन पास करवाया जाता है जैसे-: पर्सनल लोन ,होम लोन ,बिजनेस लोन आदि तो आपको अपने हिसाब से किसी एक विकल्प का चयन करना होता है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.3 अब इस पेज पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहले सैलरी का दूसरा सेल एम्पलाई का उसमें भी आप अपने हिसाब से उसका चयन करें
  • Step.4 इसके बाद फिर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें मांग रहे व्यक्तिगत सभी जानकारी जैसे-: आपका नाम ,आपका इनकम ,आपका रेफरेंस कोड आदि को भरना होता है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना होता है
  • Step.5 इसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आप कितना लोन प्राप्त करना चाहते हैं उसे भरना होता है
  • Step.6 वैसे इस ऐप की मदद से आप 15 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और इस प्रकार आपका फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका आवेदन रिव्यू में चला जाएगा
  • Step.7 अगर लोन पास हो जाता है तो एसएमएस के जरिए आपको बता दिया जाएगा और 5 से 6 मिनट के अंदर ही यूजर के बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

Dhani App से लोन की राशि का भुगतान कैसे करें

तो साथियों अगर आपने भी इस App की मदद से लोन ली है तो उसे भरने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब आप रजिस्ट्रेशन कर रहे होते हैं तो बैंक डिटेल में आप जिस बैंक में पैसा लिए रहते हैं उस बैंक से ऑटोमेटिक पैसे काट लिए जाते हैं क्योंकि आवेदन करते समय ही हर महीने EMI बांध लिया जाता है और उसके बाद खुद-ब-खुद आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट से ही पैसा आपके द्वारा काट लिया जाता है।

बाप रे ,7 Days Loan App List in India : लोन तुरंत मिल जाता है

Dhani App द्वारा मिलने वाले लोन

इस फायदेमंद App की अप की मदद से यूजर्स को कई प्रकार के लोन की सुविधा प्रदान कराई जाती है जो कुछ इस प्रकार है।

  • Personal Loan
  • Business Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Used Car Loan
  • New Car Loan
  • Wedding Loans
  • Travel Loans
  • Medical Loans
  • Education Loans
  • Home Loan
5000 loan On Aadhar Card : Easy Step में पाए लोन, सबसे आसान तरीका

Dhani App से पैसा कैसे कमाए

यह अप लोन प्रोवाइड के साथ-साथ पैसा कमाने का भी मौका प्रदान करती है जिसमें आप कई प्रकार से पैसा अर्न कर सकते हैं जिसमें दो तरीका बहुत ही विशेष और खास है

  • पहला तरीका : अगर आप धनी एप को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के पास शेयर करते हैं और आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल कोड के द्वारा वह इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपका धनी एप में ₹100 जमा हो जाते हैं।
  • दूसरा तरीका : Dhani App पर कई प्रकार के गेम मौजूद होते हैं जिसे खेल कर आप पैसा कमा सकते हैं और इन्हें आसानी से निकल भी सकते हैं।

Dhani App हेल्पलाइन नंबर

अगर इस ऐप की और भी जानकारी गहराई से प्राप्त करनी है तो उसके लिए एप के द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिसे नीचे लिख दिया गया है

टोल फ्री नंबर -: 18604193333

FAQs

1.) धनी एप से लोन मिलता है क्या?
उत्तर : हाँ
2।) धनी ऐप लोन कैसे देता है?
उत्तर : इसके लिए आवेदन करना होता है और स्वीकृति होने पर लोन की राशि मिल जाती है।
3.) क्या मैं धनी ऐप से पैसे उधार ले सकता हूं?
उत्तर : हाँ पर लोन के रूप मे
4.) मुझे धनी से तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?
उत्तर : एप को डाउनलोड करके आवेदन करना होता है।
5.) धनी ऐप डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर : प्ले स्टोर मे जाकर Dhani App सर्च करना होता है ।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment