Harischandra Sahayata Yojana 2023 की सम्पूर्ण जानकारी

Harischandra Sahayata Yojana कि शुरुआत उडीसा राज्य मे यहाँ कि राज्य सरकार के द्वारा किया गया है जिसके माध्यम से वहाँ के गरीब लोगों को अंतिम संस्कार के लिए कुछ वित्तीय सहायता प्रदान कराया जाता है

WhatsApp Group Join Now

क्योंकि हमारे देश में कई ऐसे भी निर्धन लोग निवास करते है जो अंतिम संस्कार तक का पैसा का जुगाड नही कर पाते है तो ऐसे में असहाय लोगो कि सहायता करने के लिए सरकार ने Harischandra Sahayata Yojana कि शुरुआत की है

तो साथियों अगर आपको भी इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो इस पोस्ट को अन्त तक जरुर पढ़ क्योंकि अगर आप इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ते है तो आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी इसलिए इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसे अन्त तक जरूर पढ़े और चलिए शुरू करते है

Harischandra Sahayata Yojana 2023 की सम्पूर्ण जानकारी

हरिश्चंद्र  सहायता योजना क्या है

इस योजना कि शुरुआत उड़ीसा प्रदेश के राज्य सरकार के द्वारा किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि के रूप में 2000 हजार रूपए प्रदान कराए जाएगे

तथा शहरी क्षेत्रों के लिए योजना के तहत प्रदान कराई जाने वाली राशी 3000 रुपए है इस योजना कि शुरुआत हो जाने से वैसे लोगों को बहुत राहत प्रदान हो जाएगी जिनकी आर्थिक स्थिति एकदम ही खराब है क्योंकि ऐसे लोगो में किसी भी व्यक्ति की मूत्यु हो जाने के बाद उनके पास दाह संस्कार के लिए भी पैसा नहीं होता है ऐसे में सरकार के द्वारा सहायता प्रदान कराने के लिए Harischandra Sahayata Yojana कि शुरुआत की गई है

Harischandra Sahayata Yojana

उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य वैसे लोगों को सहायता पहुंचना है जिनके पास अंतिम संस्कार कराने तक का पैसा नहीं है। क्योंकि उडिया मे कई ऐसे भी परिवार है जिनकी स्थिति इतनी दैनिय है कि किसी अपने संबंधी के मृत्यु हो जाने पर उनका दाह संस्कार करने के लिए भी सोचना पड़ता है ऐसे मे अब इस योजना के शुरु हो जाने पर उन्हें ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योंकी अब ऐसे लोगा कि सहायता यहां कि राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा जिसके लिए Harischandra Sahayata Yojana कि शुरुआत की गई है जिससे उन्हें अब वित्तीय सहायता राशि प्रदान कराया जाएगा

लाभ और विशेषता

इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली लाभ तथा इसकी क्या विशेषता है आइए कुछ प्वाइंट के अनुसार जानते है

  • इस योजना कि शुरूवात उड़ीसा राज्य में किया गया है
  • इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 2000 रुपए प्रदान कराए जायेंगे
  • शहरी क्षेत्र में गरीब व्यक्ति के रोग से ग्रस्त होने के बाद अंतिम संरंकार के लिए 3000 रुपए प्रदान कराए जाएगी
  • इस योजना में शवों को ले जाने के लिए 39 वाहन की भी व्यवस्था की गई हैं
  • यह वाहन 29 जिलों के लिए है
  • इस योजना में 14 करोड कि राशि मुख्यमंत्री राहत कोष और 4 करोड पर क्लेकटर के माध्यम से दिए जाते है
  • इस योजना में आवेदन कराने के लिए उडिसा सरकार में ऑनलाइन आवेदन सॉफ्टवेयर को भी लॉन्च किया है

आवश्यक दस्तावेज 

इस योजना के लगने वाली दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र

हरिशचंद्र सहायता योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ आसान से step को फॉलो करना होता है

  • Step.1 सबसे पहले मुख्यमंत्री राहत कोष के अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होता है
  • Step.2 यहाँ पर होम पेज पर आने के बाद हरिशचन्द्र सहायता योजना पर क्लिक करना होता है
  • Step.3 उसके बाद आपके सामने लॉग इन का पेज खुलकर आएगा
  • Step.4 जिसमे आपको।अपना यूजरनेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड को भरकर लॉगइन पर क्लिक करना होता है
  • Step.5 तब एक फोर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे पूछी जा रही सभी जानकारी को भरना होता है
  • Step.6 और लगने वाले दस्तावेज को लगाकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.7 सभी प्रक्रिया को पुरा कर देने के बाद कुछ इस प्रकार आपका आवेदन पुरा हो जाता है

Harischandra Sahayta Yojana में Beneficiary list कैसे चेक करें

  • Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 तब होम पेज पर आने के बाद मेनू में मौजूद हाय beneficiary details link के अंदर साल को चुने
  • Step.3 उसके बाद Next पेज पर HSY का beneficiaries list खुलकर आ जाएगा
  • Step.1 और अगर आप चाहे तो इसे Download कर सकते है

हरिशंन्द्र सहायता योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

  • Step.1 सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइटपर जाए
  • Step.2 यहाँ से उसका फॉर्म को डाउनलोड करें
  • Step.3 अब उसमें मांगी जा रही सभी जानकारी को भरे तथा लगने वाले दस्तावेजो को अटैच करे
  • Step.4 और फिर योजना से संबंधित विभाग के पास फॉर्म को जमा कर दे
  • Step.5 और कुछ इस प्रकार आपका आवेदन ऑफलाइन पुरा हो जाएगा

Conclusion 

तो साथियों आज हमने आपको इस पोस्ट पर Harischandra Sahayta Yojana से सम्बन्धित विशेष जानकारी को आपके सामने प्रस्तुत किया अगर आपकों मेरा यह पोस्ट पसन्द आया तो comment में yes जरूर लिखें

Vahli Dikri Yojana

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment