Jal Jeevan Mission Registration करने का Easy Step 2024 : हर घर जल आ गया

Jal Jeevan Mission Registration कराने के बाद ही आपको इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली जल की सुविधा आपको प्राप्त हो सकेगी और आपको आपके घर पर जल मिल सकेगा

WhatsApp Group Join Now

तो अगर आप भी अपने घर मे जल की सुविधा प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना की कुछ आवश्यक जानकारी को जाननी होती हैं जोकि आपको इस योजना का लाभ प्राप्त कराने मे मदद करने वाली है इसके लिए आपको इस पोस्ट पर अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पर Jal Jeevan Mission Registration से लाकर और  ही जानकारी को प्रस्तुत कराया गया है तो आइए उसके बारे मे जानते हैं

Jal Jeevan Mission Registration

Jal Jeevan Mission Registration कैसे करे

आपको इसमे अपना खुद का registration कराना है तो नीचे बताए गए सभी आसान से स्टेप को ध्यानपूर्वक अपनाना होता हैं

  • Step.1 आधिकारिक वेबसाईट

आवेदक को सबसे पहले इस जल जीवन मिशन के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं और फिर यहाँ आ जाने के बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे

  • Step.2 log in

इसके होम पेज पर दिखाई देने वाले log in  के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपने मोबाईल नंबर और आधार कार्ड से लॉग इन हो जाना होता हैं

  • Step.3 जल जीवन मिशन

अब आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे जल जीवन मिशन वाले विकल्प पर आपको क्लिक करना होता हैं

  • Step.4 आवेदन फॉर्म

क्लिक करने कें बाद आपके सामने एक नया आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे मांग रहे सभी जानकारी को भरना होता हैं और फिर OTP को जेनेरेट करके उसे भर देना होता हैं

  • Step.5 Submit

आपके मोबाईल फोन पर आए otp को भर देने के बाद सबमिट का दिखाई देने वाले बटन पर क्लिक कर देना होता हैं और कुछ इस प्रकार से आपका आवेदन Jal Jeevan Mission मे हो जाता है

Abua Awas Yojana 2024 : सरकार दे रही है घर बनाने का मौका जल्दी ले लो

Jal Jeevan Mission Registration list कैसे चेक करें

तो साथियों अगर आपने भी जल जीवन मिशन का लाभ लेने के लिए इसमे आवेदन कर चुके है और अब आप इसका लिस्ट देखना चाहते है तो आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से हैं

  • Step.1 आधिकारिक वेबसाईट

आवेदक को इस योजना का लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं इसके लिए आपको अपने किसी ब्राउजर पर जाना पड़ेगा

  • Step.2 Registration लिस्ट

इसन योजना कें आधिकारिक वेबसाईट पर आ जाने के बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे जहाँ आपको registration लिस्ट के सेक्शन मे जाना होता हैं

  • Step.3 लिंक पर क्लिक

अब इसके बाद आपके सामने दिखाई दे रहे लिंक पर क्लिक करना होता हैं उसके बाद आपके सामने Jal Jeevan Mission Registration list आ जाएगा जिसमे आप अपना नाम देख सकते हैं

Abua Awas Yojana Jharkhand 2024 : नई सरकार ने दी घर बनाने मे राहत

जल जीवन मिशन मे आवेदन कैसे करें

किसी भी आवेदक को  इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले उसे इसमे आवेदन करना होता हैं जिसके लिए उसे नीचे बताए गए इस आसान से स्टेप को अपनाना होता हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं

  • Step.1 आधिकारिक वेबसाईट

सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे

  • Step.2 Open Call For Empanelment Of Sector Experts

इसके होम पेज पर आ जाने के बाद आपको यहाँ दिखाई दे रहे Open Call For Empanelment Of Sector Experts  पर क्लिक करना होता हैं जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा

  • Step.3 Click here to apply

आए नए पेज पर दिखाई दे रहे Click here to apply  के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं तब उसके बाद आपके सामने एक नया registration फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे पूछी जा रही सभी जानकारी को सही सही भर देनी होती हैं

  • Step.4 Submit

registration फॉर्म को अच्छे तरीके से भर लेने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं और कुछ इन आसान से स्टेप को अपनाने के बाद आपका आवेदन इस जल जीवन मिशन मे हो जाएगा

Pm Vishwakarma Yojana 2024 : लोहर को दी जाएगी Free में सरकारी ट्रेनिंग

Jal Jeevan Mission Registration के लाभ

इस योजना कें माध्यम से भारत के नागरिकों को प्रदान कराई जाने वाली लाभों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं

  • इस योजना का लाभ अधिक मात्रा मे बालिकाओ और महिलाओ को होता है क्योंकि उन्हे जल के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ता है और अपनी सारी कामों को कर लेते है
  • इस योजना के शुरू हो जाने से महिलाओ की जिंदगी आसान और सरल हो जाती हैं
  • इस योजना कें JJM के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिलती है
  • इस योजना का लाभ सभी जरुरतमन्द लोगो को पहुचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के लिए 3.60 लाख करोड़ का बजट को निर्धारित किया गया हैं
  • इस योजना के शुरू हो जाने से जल संरक्षण मे भी बढ़ावा मिलता है जोकि प्रकृति के लिहाज से काफी ज्यादा ही सही रहता है
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक जगहों पर जल का कनेक्शन लगवाया जाता है

जल जीवन मिशन योजना के लिए बजट

इस योजना का लाभ पहुँचाने के लिए सरकार की तरफ से 350 लाख करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया हैं जिसके द्वारा भारत के सभी राज्यों मे पानी की सुविधा प्रदान कराई जाती हैं इस योजना मे बजट की भागीदारी मे राज्य और केंद्र सरकार की अलग अलग है जो नीचे बताया गया है

  • 2019 से 2020 में 20 करोड़ 798 लाख का बजट केंद्र सरकार की ओर से और 15 करोड़ 202 लाख की सहभागिता राज्य सरकार की हैं
  • 2020 से 2021 में 34  करोड़ 753 लाख का बजट केंद्र सरकार की ओर से और 25 करोड़ 247 लाख की सहभागिता राज्य सरकार की हैं
  • 2021  से 2022 में 58 करोड़ 011 लाख का बजट केंद्र सरकार की ओर से और 41 करोड़ 989 लाख की सहभागिता राज्य सरकार की हैं
  • 2022 से 2023  में 48 करोड़ 708 लाख का बजट केंद्र सरकार की ओर से और 35 करोड़ 292 लाख की सहभागिता राज्य सरकार की हैं
  • 2023 से 2024 में 46 करोड़ 382लाख का बजट केंद्र सरकार की ओर से और 33 करोड़ 618 लाख की सहभागिता राज्य सरकार की हैं

अंतिम शब्द

आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने आपको बताया की कैसे आप Jal Jeevan Mission Registration कर सकते है तो अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे जरूर ही शेयर करें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment