Janani Shishu Suraksha Yojana in hindi की पूरी जानकारी 2023

Janani Shishu Suraksha Yojana in hindi के तहत गर्भवती महिलायों को सरकार कि तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाता है जिससे उनकी शिशु की स्थिति सुधरे रहे

WhatsApp Group Join Now

तो साथियो अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त इस करना चाहते है तो आपको भी इस योजना की सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त करनी होंगी यानि इसमे क्या क्या लाभ प्राप्त होते है इसकी पात्रता तथा विशेषता क्या है तो आप भी Janani Shishu Suraksha Yojana in hindi में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त तक जरुर पढ़े क्योकि इसकी सम्पुर्ण जानकारी को इस पोस्ट पर उपलब्ध कराया गया है तो चलिए पढना शुरु करते है।

Janani Shishu Suraksha Yojana क्या है

इस कल्याणकारी योजना कि शुरुवात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है जिसक माध्यम से देश की गर्भवती महिलाओं को सरकारी आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाएगा

ताकि उनकी शिशु का विकास सही से होते रहे क्योंकि कई बार गरीब गर्भवती महिला कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें अनेकों प्रकार कि परेशानीयो का सामना करना पड़ता है परन्तु इस योजना के शुरू हो जाने से गरीबी रेखा के नीचे की गर्भवती महिलाए इसका लाभ उठाकर अपनी परेशानीयों को कुछ हद तक सुधार सकती है

इस योजना के अंतगर्त महिलाओं को दो भागों में बांटा गया है जिसके आधार पर उन्हें सरकारी वित्तीय सहायता प्रदान कराया जाएगा

ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिला

  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाके में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओ को 1400 रुपए सहायता राशी प्रदान कराई जाएगी तथा आशा सहयोगी को 300 रुपए दिए जाएंगी साथ ही प्रसत के बाद सेवा प्रदान कराने के लिए 300 दिए जाएगं

शहरी क्षेत्र के गर्भवती महिला

  • शहरी क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को योजना के माध्यम से 1000 रुपए का सहायता वित्तीय राशि प्रदान करवाया जाएगा तथा आशा सहयोगी को 200 रुपए दिए जायेंगे आशा साथ ही प्रसव के बाद सेवा प्रदान करने के लिए 200 रुपए प्रदान कराए जाएंगी

Janani Shishu Suraksha Yojana in hindi

राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना का उद्देश्य बताइए

सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान कराना है क्योकि वैसे तो हम सभी जानते है कि ग्रामीण इलाके में गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वानी गर्भवती महिलायों को अनेको असुविधाओं का सामना करना पड़ता है जिससे उसका प्रभाव उनके और बच्चे के स्वास्थ्य पर पड़ता है क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में चिकित्सा कि भी सुविधा ढंग से नही होता है जिससे उनका तबीयत खराब होने पर भी इलाज सही से नही हो पाता

तथा दैनिक स्थिति खराब होने के कारण प्राइवेट अस्पताल में नहीं जा पाती इसलिए ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए सरकार द्वारा जननी शिशु सहायता योजना की शुरूवात की गई है साथ ही इस योजना के शुरुआत हो जाने से ग्रमीण क्षेत्रों में महिला मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में भी गिरावटआएगी

जननी योजना की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • इस योजना को देश के सभी राज्यो तथा केन्द्र शासित प्रदेशा में चलाया किया जाता है
  • इस योजना का संचालन केन्द्र सरकार के द्वारा किया जाता हैं
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत लाभार्थी के पास एमसीएच कार्ड के साथ जेएसवाई कार्ड का भी होना आवश्य होता है
  • प्रसव के समय बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक के कम से कम 2 इच्छुक नीजी संस्थानों को मान्यता प्रदान की जाएगी
  • अगर बच्चे के जन्मपत्ति या पत्नि नसबंदी कर लेते है तो उन्हे कुछ मुवाजवा भी प्रदान कराया जाएगा
  • गर्भवती महिला के साथ रहने वाली आशा को 600 रुपए प्रदान कराए जाएगे

विशेषता

  • वैसे तो इस योजना को देश के सभी राज्यो तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में लागू की गई है परन्तु इसका मुख्य लक्ष्य उडीसा ,झारखण्ड, एमपी, यूपी जम्मू काश्मीर, छतीसगढ़ जैसे राज्यों को किया गया है
  • इस योजना में ASHA को मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वस्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पहचान की गई है
  • अगर कोई महिला आंगनबाडी या आशा की मदद से घर पर बच्चे को जन्म देती है तो उन्हे 500 रुपए प्रदान कराए जाएँगे
  • इसमें बच्चे को निशुल्क टीकाकरण कराया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से पंजीकरण कराने वाली महिलाओं को कम से कम को प्रसव पूर्व जाँच, मुफ्त में दी जाएँगी

दस्तावेज

इस योजना के तहत लगने वाली दस्तावेजो की सूची कुछ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जननी सुरक्षा कार्ड बैंक
  • अकाउण्ट
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सरकारी अस्पताल द्वारा दी गई डिलीवरी सर्टिफिकेट

पात्रता

  • महिलाएं का प्रसव सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र या एक्रीडिएटेड प्राइवेट इंस्टिट्यूशन के द्वारा हुईं हों
  • इसका लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को प्रदान कराया जाएगा
  • महिलाए गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन कर रही हो
  • महिला की आयु 19 साल से अधिक होना चाहिए
  • jawahar gram samridhi yojana

manav kalyan yojana

nari samman yojana

Janani Shishu Suraksha Yojana in hindi apply

  • Step.1 सबसे पहले Ministry of Health and family Welfare, Goverment of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 यहाँ से Application form PDF Download करना होगा
  • Step.3 इसमें पूंछी जा रही सभी जानकारी को भरे
  • Step.4।इसके बाद इसमे लगने वाली आवश्यक दस्तावेज से लगाए
  • Step.5 फिर इस आवेदन फॉर्म को आगनबाड़ी में जमा कर दे

Conclusion 

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर आपने Janani Shishu Suraksha Yojana in hindi में जाना की इस योजना का लाभ कैसी गर्भवती महिलाया को प्रदान कराया जाता हैं तथा इस योजना में क्या लाभ प्राप्त होता हैं उसे भी जाना मैं आशा करता कि आपको मेरी यह पोस्ट पसन्द आया होगा अगर ऐसा है तो इसे किसी अपने के पास जरूर भेचे।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment