Madhu babu Pension Yojana के माध्यम से उडिया राज्य के ट्रान्सजेन्डर को 500 रुपए प्रति महीना बुर्जुग और विधवा को 900 रुपए प्रदान कराए जाते है
तो साथियों अगर आप भी उडिया राज्य के स्थाई निवासी है और आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना की सम्पूर्ण गाथा को जाननी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पोस्ट पर Madhu babu Pension Yojana की पात्रता ,विशेषता तथा इसके अन्तर्गत प्राप्त होने वाली लाभों को बताया है जिसे जानकर आप इसका फायदा उठा सकते है तो चलिए पढ़ना शुरु करते हैं।
Madhu babu Pension Yojana 2023 में मिलेंगे 500 से 900 तक
Madhu babu Pension Yojana क्या है
इस कल्याणकारी योजना की शुरुआत ओडिसा राज्य में किया गया है क्योकि वैसे तो हम सभी जानते है कि विधवा और बुजुर्गो को अनेको प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है इसीलिए सरकार ने इस योजना कि शुरुयात की है
जिसके माध्यम से उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कराया जाएगा जिसमे राज्य के विधवा महिला और पुरुष जिनकी आयु 60 से 80 साल के बीच में है उन्हें 500 रुपए प्रति माह तथा 80 साल से अधिक वालों के लिए 900 रूपए दिए जाएंगे तथा 60 से 80 साल के ट्रांसजेन्डर को प्रतिमाह 500 रुपए और 80 साल से अधिक उम्र वाले ट्रांसजेंडर को 900 रुपए प्रदान कराए जाएंगे
Overview
योजना का नाम | मधू बाबू पेंशन योजना |
राज्य | उड़ीसा |
लाभार्थी | ओडिसा के बुजुर्ग और वृद्ध लॉग |
सहायता राशि | 500 से 900 तक |
उद्देश्य
वैसे तो सभी को मालूम होगा कि समाज में वैसे लोगों को अनेको प्रकार कि समस्या का सामना करना पड़ता है जो विधवा हो, बुजुर्ग हो या फिर ट्रांसजेन्डर हो इनकी आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब होती है जिससे उनकी दैनिक स्थिति सुधर नहीं पाती है तो इनके आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा Madhu Babu Pension Yojana की शुरुआत की गई जिसके माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाता है जिसके लिए उन्हे ओडिसा राज्य सरकार की तरफ से पात्रता के अनुसार 500 से 900 रूपए तक की सहायता धनराशि प्रदान कराई जाती
लाभ तथा विशेषता
- इस योजना के तहत मिलने ताती सहायता राशी लाभुक को प्रत्येक माह उपलब्ध कराया जाएगा
- इसका लाभ राज्य के दिव्यांग नागरिको को भी प्रदान कराया जाएगा
- इसमें मिलने वाली राशी को प्रत्येक माह उठाने के लिए इस योजना के वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा
- इसमें 60 साल से 80 साल के बिच ट्रान्सजेन्डर, विधवा और बुजुर्ग को 500 रुपए कि सहायता राशि प्रदान कराई जाएगी
- इस योजना के माध्यम 80 साल से ऊपर के विधवा, ट्रान्सजेण्डर और बुजुर्ग को 200 रुपए प्रदान कराए जाएंगे
दस्तावेज
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि है तो)
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउण्ट
Madhu Babu Pension apply
यदि आप भी इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली लाभ को प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले उसमे पंजीयन करना होगा जिसके लिए इस आसान स्टेप को पालन करता होगा जो कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले ग्राम पंचायत था ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय से आवेदन फा प्राप्त करना होगा और अगर शहरी क्षेत्र में है तो नगर पालिका के ऑफिस से पत्र प्राप्त करना होगा उl
- Step.2 इसमें पूछी जा रही सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा
- Step.3 फिर इसमे लगने वाले दस्तावेजो को लगाना होगा
- Step.4 फिर इस आवेदन पत्र को नगर पंचायत या ग्राम पंचायत या ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा करान होगा
- Step.5 तब जाँच के बाद ही आपको प्रति माह पेंशन का लाभ प्रदान कराया जाएगा
पात्रता
इस योजना का लाभ प्राप्त कराने के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रताओ को सुनिश्चित किया गया है जिसके अंतर्गत आने पर ही आपको इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली लाभों से लाभाविंत किया कराया जाएगा जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है
- आवेदक को ओडिशा का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदक की सालाना आय 24 हजार से ज्यादा नहीं होना चाहिए
- आवेदक का उम्र 60 साल से ज्यादा होना चाहिए या फिर 60 साल तक
- दिव्यांग या शारीरिक रूप से कमजोर आवेदक को तभी लाभ पहुंचाया जाएगा जब उसकी उम्र 5 साल से अधिक हो
- आवेदक बीपीएल कार्ड धारक होना चाहिए
- राज्य या जिला एड्स नियत्रंण सोसाइडी या एडस रोकथाम इकाई में पंजीकृत नागरिको को योजना का लाभ दिलाने हेतू पात्र माना जाएगा
पेंशन राशि
मधु बाबू पेंशन योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभार्थियों की पेशन जारी कुछ इस प्रकार है
- इस योजना के माध्यम से 60 से 79 वर्ष के वृद्ध आवेदको को 500 रूपए कि सहायता राशि प्रदान कराई जाती है
- 80 साल से ऊपर वाले वृद्ध आवेदको को योजना के तहत 700 रुपए कि सहायता राशि प्रदान कराई जाती है
मधु बाबू पेंशन योजना के प्रकार
इस योजना में पेंशन कि प्रकार कुछ इस तरह है विधवा पेंशन
- अविवाहित महिला
- कुरुपतारोगी का मामला
- विकलांक पेंशन
- वृद्धा पेशन
- विधवा पेंशन AIDS/HIV
- तलाकशुद्ध महिला
आवेदन कि स्थिति कैसे देखे
तो साथियो अगर आपने भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर दिए है और अब योजना कि स्थिति देखना चाहते है तो इन चरणों को पालन करे
- Step.1 सबसे पहले ओडिशा राज्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 होम पेज पर दिखाई दे रहे मधुबाबू योजना के लिंक पर क्लीक करें
- Step.3 तब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे “आवेदन की स्थिति जांच पर क्लिक करना होगा
- Step.4 अब इसमे आपको अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि भरना होगा
- Step.5 फिर अंत में सबमिट करे पर क्लिक कर देना होगा
- Step.6 और फिर आप के सामने आवेदन कि स्थिति आ जाएगी
Helpline Number
इस योजना से संबधित जानकारी तथा इसमे होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए इन तरीकों को अपनाए
ईमेल ssepdsec.od@nic.in
Helpline Number 1800 3457150
Conclusion
तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने Madhu Babu Pension Yojana के बारे में जाना कि इसमें कैसे नागरिको को कितना लाभ पहुंचाया जाता है अगर आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्तक पढे होगे तो इसका जवाब मिल चुका होगा। पोस्ट पसन्द आई हो तो इसे किसी अपने खास के पास भेजे