Kali Bai Scooty Yojana कि शुरुआत राजस्थान कि सरकार द्वारा किया गया है जिसके तहत यहाँ कि बालिकाओ को फ्री मे स्कूटी दिलाया जाएगा ताकि बालिकायां कि रुचि पढाई के प्रति और भी बड़े इस योजना के शुरू हो जाने से बालिकाए अपने उच्च पढाई के लिए आसानी से कॉलेज जा सकेगी
तो साथियो अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उस Kali Bai Scooty Yojana के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त करनी होगी, जिसके लिए आपको इस पोस्ट को अन्त तक पढना होगी क्योकि आपको इस पोस्ट पर इस योजना से संबंधित सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी तो चलिए शुरु करते है
Kali Bai Scooty Yojana क्या है
यह राजस्थान कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से राज्य कि मेघावी छात्राओ को फ्री में स्कूटी प्रदान कराया जाएगा राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए राज्य सरकार के द्वारा हर प्रकार का संभवत: प्रयास कराया जा रहा हैं इस योजना से प्राप्त होने वाली स्कूटी को प्राप्त करके बालिकाए अपनी आगे कि पढाई को जारी रख सकेगी साथ ही उन्हें एक प्रोत्साहन भी मिलेगा जिससे वे भविष्य मे आने वाली समस्या को आसानी से दूर कर पाएगी और आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनकर समाज में अपनी एक अलग छवि बनाएगी।
उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ाना है तथा बालिकाओ की साक्षरता दर को भी बढ़ाना है इस कल्याणकारी योजना के शुरु हो जाने से छात्राए अपनी उच्चतम पढाई को भी प्राप्त करने में अपनी हर सम्भव प्रयास करेंगी तथा उनके अंदर भी शिक्षा के प्रति एक अलग प्रकार की सोच उत्पन होगी जिससे राज्य में स्त्री शिक्षा दर में भी बढोतरी देखी जाएगी
लाभ
इस योजना के तहत बालिकाओं को प्राप्त होने वाली लाभो कि सुची कुछ इस प्रकार है
- इस योजना में पात्र बालिकाओ को स्कूटी प्रदान कराया जाएगा
- साथ ही इस योजना के तहत एक हेलमेट, 2 लीटर पेट्रोल ,5 साल का insurance और फ्री पंजीकरण के साथ परिवहन खर्चा भी प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना के तहत पात्र दिव्यांग छात्राओं को स्कूटी के जगह पर ट्राई साइकिल, मांग करने की प्राथमिकता दी जाएगी
- इस योजना का लाभ प्रत्येक साल 10 हजार से ज्यादा बालिकाओ को प्रदान कराया जाएगा
- तथा राज्य के प्रत्येक जिले के लिए निश्चित सख्या में स्कूटी दिया जाएगा
पात्रता
इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार कुछ पात्रतायो को सुनिश्चित किया हैं जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है
- बालिका को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
- इस Kali Bai Scooty Yojana का लाभ माध्यमिक कक्षा की बालिकाओं को प्रदान कराया जाएगा
- अपनी शिक्षा को नियमित रूप से चलाने वाली बालिकाओ को इस योजना का प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना का लाभ SC,ST OBC और सामान्य वर्ग की बालिका ओ को प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना का लाभ वैसे बालिकाओं को प्रदान कराया जाएगा जिन्होंने अपनी जिन्होंने बोर्ड कि परीक्षा से 12 वी कक्षा तक न्यूनतम् 65% अंक प्राप्त किए हो
- केन्द्रीय मध्यिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वी. में न्यूनतम 75% अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए
- बालिका के परिवार की वार्षिक माय 2 लाख से कम होना चाहिए
दस्तावेज
इस योजना के लाभ प्राप्ति के लिए आवदेन करने में लगने वाले दस्तावेजो कि सुची कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण।पत्र
- विकलांग या दिव्यांग का प्रमाण पत्र
- जन आधारकार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 10वीं और 12वी. का मार्कशीट
- कोलेज की फीस रसीद
Kali Bai Scooty Yojana Scooty में अपना नाम कैसे देखें
सरकार के द्वारा काली बाई स्कूटी योजना का लिस्ट जारी कर दिया गया है जिसमे अपना नाम देखने के लिए इन आसान स्टेप को follow करें
- Step.1 सबसे पहले इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर विजिट करे
- Step.2 तब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जाएगा
- Step.3 जिसमे आपको एक Online Scholarship का विकल्प दिखाई देगा
- Step.4 जिसपर आपको क्लिक करना होगा
- Step.5 और तब एक final list of Kali bai bheel medhawi Chhatra scoaty yojana का लिंक दिखाई पड़ेगा
- Step.6 जिसपर आपको क्लिक करना होगा और इस पर किलक करते ही इस योजना की एक लिस्ट दिखाई पड़ेगा
- Stpe.7 और इस सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते है
तो कुछ इस प्रकार आप अपना नाम घर बैठे ही फोन की मदद से देख सकते है
अगर लाभार्थी का नाम इस सूचि में अंकित है तो उसे इस योजना के तहत मिलने वाली स्कूटी को प्राप्त कर सकता है जिसके लिए उसे निर्धारित किए गई तिथी तथा बताए गए स्थान पर समय पर जाना होगा ।
Kali bai Scooty yojana 2023 last date
राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत मिलने वाली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कि प्रक्रिया शुरु कर दी गई है जिसके लिए छात्राएं 16 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकती है।
Conclusion
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको इस योजना के बारे में बताया और मै आशा करता हूं की आपकों मेरा यह पोस्ट पसन्द आया होगा अगर ऐसा हैं तो हमें कमेंट में yes जरूर लिखे