Kisan Tractor Yojana 2024 : 50% का सब्सिडी दिया जायेगा ट्रैक्टर खरीदने पर

Kisan Tractor Yojana के माध्यम से किसान भाइयों को उनके फसल की पैदावारी मे अहम भूमिका अदा करने वाले ट्रैक्टर को खरीदने के लिए उस पर सब्सिडी प्रदान कराई जाती है

WhatsApp Group Join Now

ताकि अभी के समय मे सभी किसानों के पास उनका खुद का मशीन हो सके

तो अगर भी एक भारत देश के परंपरगर किसान है और आप भी इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त करना चाहते है और इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करना चाहते है तो आपको भी इस पोस्ट को अंत तक जरूर ही पढ़ना होगा क्योंकि इस पर इस योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को उपलब्ध कराया गया है तो आइए इसके बारे में शुरू करते है

Kisan Tractor Yojana क्या है 

इस लाभकारी योजना को केंद्र स्तर पर भारतीय सरकार के द्वारा शुरू किया गया है जिसके माध्यम से भारत के किसानों को मशीनी उपकरण को खरीदने के लिए उस पर सबसिडी मुहैया करती है ताकि कम आय  वाले किसानों के पास भी उनका खुद का ट्रैक्टर हो सके जिसका सभी इस्तेमाल वे अपनी कृषि कार्यों में कर सके

इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार की ओर किसानों द्वारा 2 wd या फीर 4 wd का ट्रैक्टर खरीदने पर 50% का सब्सिडी प्रदान कराया जाता है

 

Kisan Tractor Yojana का उद्देश्य 

इस किसानों के लिए साबित हो रहे कल्याणकारी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारतीय किसानों को उनके मशीन को खरीदने मे सहायता प्रदान करना है जिसके लिए उन्हे ट्रैक्टर खरीद पर 50% का सब्सिडी मुहैया कराया जाता है साथ ही वैसे तो इस बात को सभी जानते है की हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है जिसमे अधिकतर लोग अपनी आय के लिए खेती के कार्यों पर निर्भर होते है

Ration card new लिस्ट देखे 

और अगर वे बदलते समय के साथ अपनी कृषि कार्यों मे भी बदलाव नहीं लाते है तो उनकी आर्थिक स्तिथि खराब हो जाएगी इसलिए उन्हे भी अपनी खेती के कामों को बैल के स्थान पर मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए परंतु कुछ किसान इया लायक नहीं होते है की वे ट्रैक्टर खरीद पाए इसलिए सरकार की ओर से Kisan Tractor Yojana की शुरुवात किया गया है जिससे आर्थिक रूप से जूझ रहे किसानों की हालत भी पहले के अपेक्षा सुधर सकेगी

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ

इस केंद्र स्तर पर शुरू किए गए Kisan Tractor Yojana के माध्यम से किसानों को प्रदान कराई जाने वाली लाभों की सूची कुछ इस प्रकार से है

  • इस लाभकारी योजना के  तहत भारतीय किसानों को उनके ट्रैक्टर खरीदने पर सहायता देने के लिए 50% की सब्सिडी प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना के शुरू हो जाने से किसानों को अधिक समय मिल पाएगा क्योंकि ट्रैक्टर की वजह से कृषि कार्यों मे लगने वाले अधिक समय को कम कर दिया जाता है
  • इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों को लेने के लिए महिलाये भी पात्र है
  • इसके माध्यम से ट्रैक्टर खरीद पर 2 wd ट्रैक्टर या 4 wd ट्रैक्टर के खरीदने पर 50% का सब्सिडी मुहैया कराया जाता है

Silai machine योजना 

पात्रता 

Kisan Tractor Yojana के माध्यम से मुहैया कराई जाने वाली लाभों को लेने के लिए किसान भाइयों को कुछ विशेष प्रकार के पात्रताओ को पूरा करना होता है जिसे केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है और उन पात्रतों की सूची इस प्रकार से है

  • इसका लाभ लेने के लिए आवेदक किसान भाई को भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक को पहले से इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होना चाहिए
  • आवेदांकर्ता की आयु 18 साल से अधिक परंतु 60 साल से कम होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास खुद का कृषि योग्य भूमि होना ही चाहिए
  • आवेदक के पास अपनी भूमि से जुड़ी सभी आवश्यक दस्तावेज होनी ही चाहिए

Kisan Tractor Yojana मे लगने वाले आवश्य दस्तावेज 

इस योजना मे लगने वाले आवश्यक प्रकार के दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है जोकि नीचे एक एक करके वर्णित किया गया है

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक किसान भाई का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का बैंक पासबुक का विवरण
  • किसान भाई  का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक किसान भाई  का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक के जमीन का खसरा नंबर
  • भूमि से जुड़ी सभी कागज
  • आवेदक किसान भाई  का ड्राइविंग लाइसेंस हो ही चाहिए

Pm Kisan Tractor Yojana मे आवेदन कैसे करे 

तो साथियों आपको भी आपके ट्रैक्टर खरीदने पर 50% का सब्सिडी सरकार की ओर से चाहिए तो आपको भी Kisan Tractor Yojana मे आवेदन करना होता है जिसके लिए आवेदक किसान भाई को नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक किसान भाई को Kisan Tractor Yojana के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है
  • Step.2 अगले स्टेप मे आवेदक को registration की प्रक्रिया को पूरा करना होता है और यह प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद आवेदक के पास यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाता है
  • Step.3 इस यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से आपको इसमे login हो जाना है
  • Step.4 इसके बाद आपको अपना राज्य का चयन करना होता है
  • Step.5 अपने राज्य का चयन करने के बाद आपके सामने Kisan Tractor Yojana का लिंक खुलकर आ जाएगा
  • Step.6 इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र आएगा जिसे पूरे ही सावधानीपूर्वक से भरना होता है
  • Step.7 और अगले स्टेप मे आवेदक को इसमे मांग रहे सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होता है
  • Step.8 और अंतिम स्टेप में आपको आवेदक को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है

तो कुछ इन आसान से स्टेप को अपनाने के बाद आपका आवेदन प्रक्रिया Kisan Tractor Yojana मे पूरा हो जाता है

Kisan Tractor Yojana की अफवाह 

तो मै आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूँ की अभी कुछ समय पहले से social media पर Kisan Tractor Yojana के बारें मे बाते बताई जा रही है की इसका शुरुवात हो चुका है परंतु मै आपको बता दूँ की अभी इस योजना को शुरू करने के बारे मे तैयारी की जा रही है अगर इससे संबधित कोई भी जानकारी निकलती है तो आपको इस वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी जाएगी उसके लिए तब तक के लिए हमारे इस साइट को सबस्क्राइब करके जरूर ही रख लें

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर आपने Kisan Tractor Yojana से जुड़ी कुछ आवश्यक प्रकार की जानकारी मिली अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होगी तो इसे जरूर ही शेयर करें

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment