Krishak Status Check Online West Bengal By Voter Id

Krishak Status Check Online West Bengal By Voter Id : तो साथियों अगर आप भी वेस्ट बंगाल के स्थाई निवासी हैं और आपने भी कृषक योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर चुके हैं और अब आप अपने आवेदन की स्थिति को देखना चाहते हैं तो उसके लिए आप सही पोस्ट पर आ चुके हैं क्योंकि इस लेख पर इसी से संबंधित विशेष प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसमें बताए गए स्टेप्स को अपनाकर आप आसानी से Krishak Status Check Online West Bengal By Voter Id से कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं

WhatsApp Group Join Now

कृषक योजना क्या है

यह वेस्ट बंगाल में चलाए जाने वाला एक लाभकारी योजना है जिसके तहत राज्य के पात्र किसानों को 10,000 की धनराशि सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है।

Krishak Status Check Online West Bengal By Voter Id

तो साथियों अपने कृषक स्टेटस को चेक करने के लिए नीचे बताए गए इन स्टेप्स को जरूर अपनाए

  • Step.1 सबसे पहले आपको इसके अधिकारी वेबसाइट पर चले जाना होता है जहां पर आप इसको होम पेज पर आ जाएंगे जहां से आप इस योजना के बारे में सभी आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकते है
  • Step.2 अब होम पेज पर दिखाई देने वाले पंजीकृत किसान सूचना वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • Step.3 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां से आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
  • Step.4 उसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति को देखने के लिए आधार कार्ड ,मतदाता पहचान पत्र ,मोबाइल नंबर ,बैंक खाता नंबर किन्हीं एक दस्तावेज को चुनना होता है।
  • Step.5 उसके बाद पूछ रही सभी जानकारी को भर देना होता है।
  • Step.6 और अंत में दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को दर्ज करके “मैं रोबोट नहीं हूं” के बगल में स्थित बॉक्स पर क्लिक कर देना होता है।
  • Step.7 और उसके बाद “खोजें” पर क्लिक कर देना होता है जिसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपकी स्थिति आ जाएगी।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment