Ladli Behna Yojana List देखने के लिए किसी भी आवेदक को नीचे बताए गए स्टेप को बारीकी के साथ अपनाना होता हैं साथ ही इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से एमपी की महिलाओ को लाभ पहुचाया जाता हैं जिससे उनकी भी स्तिथि पहले की अपेक्षा सुधर सकें
तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर आपको इसके लिस्ट देखने की आसान से स्टेप को बताया जाएगा जिसकी मदद से आप अपना नाम इसमे आसानी से देख सकते हैं साथ ही इस पोस्ट पर आपको इस योजना से जुड़ी और भी जानकारी मिलने वाली है जो इससे संबंधित होती हैं तो आइए उसके बारे मे जानना शुरू करते हैं
Ladli Behna Yojana List 2024 : अपना नाम देखें 2 मिनट में
Ladli Behna Yojana List कैसे देखे
नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाने के बाद आप Ladli Behna Yojana List को देख सकते हैं जोकि कुछ इस प्रकार से है
Step.1 आधिकारिक वेबसाईट
सबसे पहले आवेदक को लाड़ली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जायेगे
Step.2 Mobile Number & Captcha Code
आए नए पेज पर आपको अपना मोबाईल नंबर और नीचे दिखाई से रहे बॉक्स मे captch कोड को दर्ज करके otp प्राप्त करें के विकल्प पर क्लिक कर देना होता हैं
Step.3 सूची
तब इसके बाद आपके जुड़े हुए मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा जिसे भर देना होता है फिर उसके बाद अंतिम सूची संबंधित एक जानकारी आ जाएगी
लाड़ली बहना योजना का संक्षिप विवरण
योजना का नाम | लाड़ली बहना योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
उद्देश्य | महिलाओ को आर्थिक सहायता पहुचाना |
सहायता राशि | 1250 |
read more – Jal Jeevan Mission Registration करने का Easy Step 2024 : हर घर जल आ गया
लाड़ली बहना योजना registration कैसे करें
आपकों भी नीचे बताए गए इन स्टेप को सावधानीपूर्वक अपनाना होता है अगर आपको लाड़ली बहना योजना मे आवेदन करना है तो आइए जानते हैं उन स्टेप्स को
Step.1 आवेदन पत्र प्राप्त करना
सबसे पहले आवेदक को इस योजना मे आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/आगनबाढ़ी केंद्र/लाड़ली बहन कैंप/ मे से किसी भी जगह से आवेदन पत्र को प्राप्त करना करना होता हैं
Step.2 आवेदन पत्र को भरना
अब आपके पास लाड़ली बहना योजना का आवेदन पत्र प्राप्त हो जाने के बाद आपको इस फॉर्म मे पुछ रहे सभी जानकारी को भर देनी होती हैं जैसे – अपनी समग्र आइडी ,अपना नाम ,मूल पता का विवरण ,बैंक खाता का विवरण,पहचान पत्र नंबर ,हस्ताक्षर आदि को भर देना होता है
Step.3 दस्तावेज लगाना
आवेदन पत्र मे पुछ रहे सभी जानकारी को भर लेने के बाद आपको इसमे लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज को लगा देना होता हैं
Step.4 आवेदन पत्र जमा करना
अब आगे के स्टेप मे आवेदक को पूरी तरह भरे इस आवेदन पत्र को अपने नजदीकी आगंबड़ी केंद्र /वार्ड कार्यालय/ ग्राम पंचायत मे जाकर जमा कर देना होता हैं जिसके बाद जमा किए गए इस आवेदन पत्र को आधिकारियों के द्वारा अनलाइन कर दिया जाता हैं
Step.5 रसीद प्राप्त करना
अनलाइन हो जाने के बाद आपको एक रसीद प्रदान कराया जाएगा जिसमे आपका आवेदन क्रमांक दिया रहेगा साथ ही आपके फोन पर एक एसएमएस भी प्राप्त होगा और आवेदन करते समय कार्यालय मे आवेदिका महिला को भी वही रहना होता है क्योंकि आवेदन करते समय उनका एक लाइव फोटो भी लिया जाता हैं
और इस पूरी आवेदन प्रक्रिया मे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है और आवेदन हो जाने के बाद कुछ सप्ताह के बाद आप अपने आवेदन की स्तिथि को भी देख सकते हैं
लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता (ladli behna Yojana Eligibilty)
इस योजना का लाभ केवल उन्ही एमपी की महिलाओ को प्रदान कराया जाएगा जो सरकार से ओर से निर्धारिक किए गए पात्रताओ को पूरा करते है और उन सभी पात्रतों की सूची नीचे वर्णित किया गया हैं जो कुछ इस प्रकार से है
इसे भी पढे – Kisan Karj Mafi Yojana 2024 : किसानों के चेहरे पर आ गई खुशी
- इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल मध्य प्रदेश की महिलाओ को ही पात्र रखा गया है
- मध्य प्रदेश के केवल उन्ही महिलाओ को ही इस योजना का लाभ प्रदान कराया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं
- आवेदिका महिला की आयु इस योजना का लाभ लेने के लिए 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होना चाहिए
- इसका लाभ लेने के लिए केवल एमपी की विवाहित ,विधवा ,तलकशुदा महिलाये ही पात्र हैं
- इस योजना का लाभ केवक उन्ही महिलाओ को प्रदान कराया जाएगा जिनकी सालाना आया 2.5 लाख से कम होगी
- इसका लाभ लेने के लिए आवेदिका महिला के पास बैंक अकाउंट होना अतिआवश्यक होता हैं क्योंकि बैंक अकाउंट होने पर ही उनके अकाउंट मे आर्थिक सहायता की धनराशि प्रदान कराई जाती हैं
लाड़ली बहना योजना का लाभ
इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से आवेदिका को कुछ विशेष प्रकार के लाभों से लाभान्वित किया जाता हैं जिसके बाद आवेदिका की आर्थिक स्तिथि सुधर सकेगी और उन सभी प्रदान कराई जाने वाली लाभों की सूची कुछ इस प्रकार से है
- इस योजना का लाभ प्रदान कराकर एमपी की गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओ का उत्थान किया जाता है
- इस कल्याणकारी और लाभकारी योजना के माध्यम से एमपी की पात्र महिलाओ को प्रत्येक माह 1250 रुपये की सहायता राशि प्रदान कराई जाती हैं और कुछ इस प्रकार उन्हे पूरे साल मे 12,000 की धनराशि सरकार की ओर से प्राप्त हो जाती हैं
- अगर राज्य की कोई बुजुर्ग महिला इस योजना के लिए पात्र है तो उन्हे वृद्धा पेंशन के तहत 600 और लाड़ली बहना के तहत 400 रुपये की धनराशि मुहैया कराया जाता हैं
- इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली धनराशि आवेदिका के बैंक अकाउंट मे हरेक महिना के 10 तारीख को डाल दिया जाता हैं
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिका को इसमे पंजीयन करना होता हैं जोकि पूरी तरह से निःशुल्क होता हैं इसमे पंजीयन करते समय किसी भी प्रकार की राशि नहीं देनी पड़ती हैं
- इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी असहाय गरीब महिला जैसे – अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की महिलाये इसका लाभ उठा सकती हैं
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 मे फॉर्म कब भरे जाएंगे : सरकार का नया नियम
ladli behna yojana status कैसे देखे
अगर आपने भी इस योजना मे आवेदन कर दिया है और अब आप भी इसमे अपने आवेदन की स्तिथि को देखना चाहते है तो आपको भी नीचे बताए गए इस आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से हैं
- Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं
- Step.2 तब आप फिर इसके होम पेज पर आ जाएंगे जिसमे आपको आवेदन एवं भुगतान की स्तिथि पर क्लिक करना होता हैं
- Step.3 तब फिर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको आवेदन क्रमांक और captcha कोड को भर देना होता हैं
- Step.4 अब इसके बाद आपको खोजे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके आवेदन की स्तिथि सामने आ जाएगी
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर आपको लाड़ली बहना योजना से संबंधित कुछ खास प्रकार की जानकारी जानने को मिली तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो इसे जरूर ही शेयर करें