Laptop Sahay Yojana के तहत राज्य के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से उनकी बेहतर शिक्षा के लिए कंप्युटर या लैपटॉप प्रदान कराया जाता है क्योंकि आज का समय तकनीकी पर निर्भर हो रहा है इसलिए इन बच्चों को भी समय के साथ बदलने मे सरकर मदद कर रही है
तो साथियों आप भी इस योजना से संबंधित जानकारी को उठाकर इसके अंतर्गत मिलने वाली लाभ को उठा सकते हैं जिसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा तभी लैपटॉप सहाय योजना की जानकारी मिल पाएगी
Laptop Sahay Yojana 2024 : पात्रता ,दस्तावेज ,Easy Step Apply Online
Laptop Sahay Yojana 2024 के बारे मे
गुजरात सरकार के द्वारा अपने यहाँ के आदिवासी और मजदूरों के बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए इसकी शुरुवात किया गया हैं जिसके माध्यम से मुफ़्त मे लैपटॉप और कंप्युटर दिलाना अथवा कंप्युटर प्राप्त कराने मे सहायता कराने की योजना बनाई गई है
साथ ही सरकार की ओर से यह भी प्रावधान रखा गया है की राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अगर अपने बच्चों को उच्च लेवल तक पढ़ाई कराना चाहते है तो गुजरात सरकार उन्हे फ्री मे लैपटॉप भी प्रदान कराएगी इसके माध्यम से लैपटॉप को खरीदने पर सरकार की ओर से 80% का भुगतान किया जाएगा क्युकी आज के समय मे कभी कभी लैपटॉप की कीमत 1,50,000 से भी ज्यादा महंगे होती है
साथ ही आज का समय पूरी तहत से तकनीक के साथ जुड़ रहा है इसलिए विद्यार्थियों को अपनी अध्ययन के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ती हैं क्युकी कोरोना काल मे लैपटॉप ही बच्चों की पढ़ाई को जीदा रख पाया था इसी कारण से गुजरात सरकार पात्र छात्रों को कम ब्याज दर पर 40,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराती हैं
Laptop Sahay Yojana का Overview
योजना का नाम | Laptop Sahay Yojana |
शुरुवात किसने किया | गुजरात राज्य सरकार के द्वारा |
शुरुवात कब हुआ | साल 2023 मे |
योजना का मकसद | पात्र विद्यार्थियों को तकनीकी से जोड़ना |
योजना के लाभार्थी | गुजरात के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी |
आवेदन करने के तरीका | Online और Offline दोनों |
मंत्रालय | श्रम एवं रोजगार विभाग |
किस राज्य मे लागू हैं | गुजरात |
सहायता राशि | 80% की छूट |
स्तर | राज्य स्तर |
Laptop Sahay Yojana 2024 की लाभ
- इस कल्याणकारी योजना का लाभ गुजरात के एसटी जाति से संबंधित विद्यार्थियों को प्रदान कराया जाता है क्युकी उनकी आर्थिक स्तिथि एकदम ही खराब होती हैं तो बेहतर करने के लिए इस योजना की शुरुवात किया गया है
- इस योजना के माध्यम से आपके द्वारा खरीदे जाने वाले लैपटॉप पर सरकार की ओर से 80% का भुगतान किया जाएगा और 20% का भुगतान आपको खुद से करना होता हैं
- Laptop Sahay Yojana के तहत मिलने वाली लाभो को लेकर विद्यार्थी मे एक अलग ही प्रकार का उमंग आ जाएगा जिससे उनमे पढ़ने की एक असीम प्रवृति जागृत हो जाएगी और वे अपनें भविष्य को एक अलग ही मुकाम पर लेकर जा सकते हैं
- किसी आवेदक के द्वारा 1,50, 000 रुपये की लैपटॉप या कंप्युटर खरीदने पर वे लोन ले सकते हैं जिसमे उन्हे केवल 10% का योगदान देना पड़ता हैं
लैपटॉप योजना की विशेषता
इस योजना के शुरू हो जाने से लाभार्थियों को कई प्रकार के लाभ मिल पाते है क्योंकि इस योजना की कुछ खास विशेषता होती है जोकि इस योजना को और भी ज्यादा खास बनाती हैं तो नीचे इस योजना की विशेषता को बताया गया हैं
- इस योजना मे आवेदक के द्वारा लिए गए लोन राशि पर केवल 6% का ही ब्याज देना पड़ता हैं जिसमे आपको मासिक भुगतना के रूप मे 60 रुपये अदा करने पड़ते हैं
- अगर आवेदक किसी भी तरह निर्धारित समय पर भुगतान नहीं कर पाता हैं तो उसे 6% ब्याज के अलावा अतिरिक्त राशि के रूप मे 2.5% और भी ज्यादा चुकाना पड़ता हैं
- इस योजना के माध्यम से राज्य के गांधीनगर शहर मे अनुसूचित जाति विकास के द्वारा इन जातियों से संबंध रखने वाले छात्रों को नए लैपटॉप खरीदने पर मदद प्रदान करती हैं
Laptop Sahay Yojana के लिए नियम और शर्ते
- इस फ्री लैपटॉप सहाय योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को गुजरात राज्य के अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंध रखना होता हैं
- अगर इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्र के आवेदक उठा रहे है तो उनकी आय 1,20,000 तक और ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक की सालाना आय 1,50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
- इस Laptop Sahay Yojana का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की आयु 18 साल से लेकर 30 साल तक होनी चाहिए
- इस योजना मे आवेदन करने के लिए अपना पूर्ण विवरण सरकार को सौंपी जाती हैं और विवरण मे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उस आवेदन को पात्र नहीं माना जाता हैं
- आवेदक भाई को योजना के लिए निर्धारित किए गए सभी शर्तों को अच्छे तरीके के साथ अपनाना होता हैं ताकि सरकार को लाभ पहुंचाने मे किसी भी तरह का दिक्कत ना हो
- इस योजना के आवेदन फॉर्म के पंक्ति संख्या 1 से लेकर 8 और पंक्ति 10 मे पूछ रहे सभी विवरण को अच्छे से भरना होता हैं
- इसमे लाभार्थी के द्वारा मांगे गए लोन के लिए प्रशिक्षण से जुड़े सभी आवश्यक प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना अति आवश्यक बन जाता हैं
- साथ ही इस योजना के विज्ञापन मे और भी चीजों को खरीदने के लिए लोन दिया जाता हैं और अगर किसी भी आवेदक को इसका लाभ प्रदान करना होता है तो उसके पास पाकु लाइसेंस होना चाहिए तभी अन्य लोन का फायदा उठा सकते हैं
Anuprati Coaching Yojana 2024 : दस्तावेज ,पात्रता ,आवेदन करने के Easy Step जानें
फ्री लैपटॉप सहाय योजना के लिए पात्रता
इस योजना के माध्यम से मिलने वाली लाभो को प्राप्त करने के लिए आवेदक को विशेष प्रकार के पात्रताओ को पूरा करना होता हैं जिसके बाद ही उन्हे इसका लाभ मिल पाता हैं और उन सभी पात्रताओ की सूची कुछ इस प्रकार से हैं
- आवेदक को इसका लाभ लेने के लिए गुजरात का स्थाई निवासी होना चाहिए
- इस योजना के लाभ के लिए राज्य के केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को ही पात्र रखा गया हैं
- आवेदक विद्यार्थी की आयु 18 साल से लेकर 30 साल के बीच होना चाहिए तभी उसे योजना का लाभ मिल पाएगा
- Laptop Sahay Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए
- इसका लाभ लेने के लिए वैसे आवेदकों को पात्र नहीं रखा गया है जिसके परिवार का कोई सदस्त सरकरी पद पर आश्रित हैं
Pm Kisan Beneficiary Status 2024 Aadhar Card : किसानों को मिला फिर से 2000
फ्री योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के माध्यम से मिलने वाली लाभों को प्राप्त करने के लिए इसमे आवेदन करना पड़ता हैं जिसके लिए कुछ विशेष प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत पड़ती हैं और उन सभी दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- मतदाता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता का विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- कंप्युटर का प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर
Laptop Sahay Yojana Form कैसे डाउनलोड कैसे करें
- Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं जिसके बाद pdf लिंक के सामने क्लिक करना होता हैं
- Step.2 लिंक पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
- Step.3 इस नए पेज पर आपको Laptop Sahay Yojana का pdf फॉर्म डाउनलोड करें पर क्लिक कर देना होता हैं
Laptop Sahay Yojana Gujarat 2024 Online Apply कैसे करें
Step.1 आधिकारिक वेबसाईट
सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे
Step.2 Apply For Loan
यहाँ होम पेज पर आने के बाद आपको Apply For Loan के विकल्प पर क्लिक करना होता हैं जिसके बाद आपके सामने गुजरात आदिजाती विकास नियम के नाम से एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
Step.3 Longin Id
अब आपको अपने व्यक्तिगत लॉगइन को स्थापित करने के बाद लॉगइन पेज पर क्लिक करना होता हैं जिसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाता हैं जिसमे आपको अपना लॉगइन आइडी और पासवॉर्ड को भरना होता हैं
Step.4 अभी आवेदन करें
फिर आगे के स्टेप मे आपको मेरा आवेदन के टैब मे मौजूद अभी आवेदन करे के विक्लप पर क्लिक करना होता हैं जिसके बाद आपको अनलाइन योजनाओ मे से स्व-रोजगार के ऑप्शन का चुनाव करना होता हैं
Step.5 आवेदन करें
स्व-रोजगार के चयन करने के बाद आपको योजना के शर्तों को अच्छे से समीक्षा कर लेना हैं और फिर उसके बाद आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं
Step.6 आवेदन पत्र को भरना
अब आपको अपने आवेदन मे सभी जानकारी को अच्छे से भर देना होता है फीर निकटवर्ती कॉलम मे लोन राशि के हेतु अपने योजना का चुनाव करे और कंप्युटर मशीन के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step.7 आवेदन की समीक्षा
अब आपको सुनिशिचत करना हैं की आप सभी आवश्यक जानकारी अनलाइन जमा करने के बाद आवेदन की समीक्षा कर लेना होता हैं और कुछ इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा
Anuprati Coaching Yojana 2024 : दस्तावेज ,पात्रता ,आवेदन करने के Easy Step जानें
Laptop Sahay Yojana 2024 के लिए हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको इस योजना मे किसी भी तरह का दिक्कत हो रहा है तो उसके लिए सरकार की ओर से कुछ हेल्पलाइन की व्यवस्था भी कराया गया हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं
- कार्यालय : इस Laptop Sahay Yojana की कार्यालय गुजरात जनजातीय विकास निगम बिरसा मुंडा भवन ,सेक्टर 10-ए ,गांधीनगर ,गुजरात
- Helpline Number : +917923253891,23256843,23256846 (सोमवार से शुक्रवार ,11:30 से शाम 6:00 बजे तक )
- Email Id : gog.gtdc@gmail.com
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने आपको Laptop Sahay Yojana से जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी को आपके समक्ष प्रस्तुत किया है तो अगर आपको भी मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे जरूर ही शेयर करें