Mp Rojgar Panjiyan Number के द्वारा मिल रहा है युवाओ को आर्थिक सहायता राशि

mp rojgar panjiyan number जानने के लिए कुछ step को follow करना होता है क्योंकि इस इस योजना के तहत आप मध्य प्रदेश राज्य में शैक्षणिक योगयता के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि हमारे दश में पढ़े लिखे अनेको युवा बेरोजगार है और शिक्षित होकर भी कुछ कर नही सकते। जिसकी वजह से बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है

WhatsApp Group Join Now

तो इसी समस्या को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना का शुभारम्भ किया है तो अगर आप भी mp rojgar panjiyan number जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त तक जरुर बढ़े और चलिए जानते है इस योजना के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी।

Mp Rojgar Panjiyan Number कैसे पता करे 2024 – पूरी जानकारी

क्या है रोजगार पंजीयन  2024  मध्य प्रदेश

इस योजना के माध्यम से MP की राज्य सरकार यानि शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने राज्य से बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है जिसके लिए आवेदक को शिक्षित होना चाहिए। क्योंकि आज भारत में शिक्षित वर्ग के युवाओं के पास ढंग का रोजगार नहीं हैं जिसके कारण उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है और वे आत्मनिर्भर तथा सशक्त नहीं हो पा रहे हैं

तो प्रदेश से ऐसी स्थिति को दूर करने के लिए सरकार ने mp rojgar panjiyan number की शुरूवात की हैं इसके लिए आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा जहां आपकों अपना पंजीयन करना होगा जिसने आपकी शिक्षणिक योग्यता के आधार पर आपकों रोजगार प्राप्त होगा साथ ही इस योजना के माध्यम से सरकारी तथा प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों को इनके बारे में जानकारी मिल पाती हैं

Mp Rojgar Panjiyan  Number

 

Overview 

योजना का नाम मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन योजना
किसने शुरू किया मध्य प्रदेश की राज्य सरकार
लाभार्थी राज्य के युवा
आवेदन प्रक्रिया online
मकसद आर्थिक सहायता प्रदान कराना

लाभ

इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों की सूची कुछ इस प्रकार से है

  • इस योजना के शुरू हो जाने से प्रदेश मे रोजगार मिलने के आसार बढ़ जाएँगे और बेरोजगारी की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती ही ।
  • इससे प्रदेश का विकास होगा
  • इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीयण कराने के लिए किसी भी प्रकार के फीस नही देना होगा
  • नौकरी का पता लगाने वाले युवक आसानी से इसके वेबसाईट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं
  • आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता को इस पर अपलोड कर सकते है साथ ही छोटी या नीजी कंपनी के मालिक अपनी कंपनी के लिए नौकरी उपलब्ध कराने के लिए भी अकाउंट खोलकर उसमें अपनी जॉब से संबंधित सभी जानकारी दे सकते हैं.
  • नौकरी देने वाली नीजी कंपनी अपनी आवश्यकतानुसार अपनी अकाउंट में जानकारी को अपडेट कर सकती है
  • इसमें यानि mp rojgar panjiyan number के लिए यहां-वहां जाने की आवश्यकता नही है।

Mp Rojgar Panjiyan  Number

पात्रता

mp rojgar panjiyan number के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड होना अनिवार्य है
  • आवेदक का शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का ईमेल आइडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मध्य प्रदेश रोजगार  में पंजीयन कैसे करें

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके लिए आपको इन आसान step को follow करना है

  • Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 इसके बाद आपके सामने एक पेज सुनकर आएगा जिसमे आपको पंजीयन / नवीकीकरण/ अपडेट करे के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.3 अब आपके सामने पेज के बाए साइड मे Sign up का विकल्प आएगा जिसपर क्लिक करेगे तो एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा
  • Step.4 और अब इस फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी जैसे, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड जैसे सभी जानकारी को भर दे और नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करे
  • Step.5 और ragister के विकल्प पर टैब कर दें।
  • Step.6 और कुछ इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।।

 

Login कैसे करे

  • Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 आए नए होम पेज पर के लॉगिन वाले आप्शन पर क्लिक करें
  • Step.3 फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिससे मांगी गई आपकी मोबाइल नंबर, पासवर्ड सौर कैप्चा को भरना है और सब्मिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • Step.4 और कुछ इस प्रकार आपका लॉगिन हो जाएगा
  • Step.5 लॉगिन करने के बाद आपको step by Step अपनी व्यतिगत जानकारी को भरना है और बाद में सेव के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Step.6 पेज पर दिए गए शिक्षा संबंधि जानकारी के ऑप्शन पर करना होगा और अपनी क्वालिफिकेशन की जानकारी भर देनी होगी। और कुछ इस प्रकार आपका ऑनलाइन पंजीयन हो जाएगा।
  • Step.7 साथ मे प्राप्त रोजगार पंजीयन को भविष्य के लिए संभाल कर रखे

मध्य प्रदेश रोजगार योजना में जॉब कैसे ढूंढे

  • step.1 आपको सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 फिर आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा जिसमे रजिस्ट्रेशन/नवीनीकरण/अपडेट करे के ऑपशन पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा
  • Step.3 तब आपका प्रोफाइल खुल जाएगा
  • step.4 तब फिर आपको सर्विसेस के आप्शन पर क्लिक करना होगा और आपको जॉब के बारे मे जानकारी मिल जाएगी

 

mp nojgar Panjiyan number कैसे जाने

Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

Step.2 फिर होम पेज़ के आवेदन सेक्शन मे अपना पंजीयन नबंर जाने के लिंक पर क्लीक करे

Step.3 फिर आपके पास अपना नाम, लिंग और आधार नंबर डालने का आप्शन आएगा

Step.4 और सब कुछ डालकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके रजिस्ट्रेशन नम्बर की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

FAQ

1) रोजगार पंजीयण क्या है

उत्तर: यह एक प्रकार की सरकारी योजना जिसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को समय-समय पर प्राइवेट और गर्वनमेंट मे जो नौकरी निकलती है उसकी जानकारी देना।

2) रोजगार पंजीयन का क्या लाभ है।

उत्तर : इस योजना के शुरू हो जाने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको मध्य प्रदेश मे चल रहे रोजगार पंजीयन योजना के बारे मे आपको बताया जिसे जानकर  आपको बहुत ही ज्यादा सहायता मिलेगा साथ ही इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करके ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट मे जरूर ही बताए और हाँ साथियों आहार आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो शेयर जरूर ही करे

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment