Mukhyamantri Gram Sadak Yojana के माध्यम से लोगो को सहूलियत पहुँचाने के लिए भारत के ग्रामीण इलाके मे सड़क बनाने के लिए इस योजना का संचालन किया जाता हैं साथ ही इस योजना के शुरू हो जाने से परिवहन मे भी काफी ज्यादा सुधार देखा जा रहा है
तो साथियों अगर आप भी Mukhyamantri Gram Sadak Yojana के बारे मे जानना चाहते है तो आपको भी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस पर इसी योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को प्रस्तुत कराया गया हैं तो आइए इसके बारे मे जानना शुरू करते हैं
Mukhyamantri Gram Sadak Yojana क्या हैं
इस कल्याणकारी योजना के शुरू हो जाने से भारत के ग्रामीण इलाके मे सड़क बनाया जाएगा जिससे लोगो को काफी ज्यादा लाभ होने लगता हैं इस योजना को सामान्य क्षेत्र के पाँच सौ और आदिवासी क्षेत्र के 250 से कम आबादी वाले राजस्व ग्रामों मे ग्राम सड़क बनाने के लिए साल 2010 से लेकर 2011 तक का समय लिया गया था इस योजना को शुरू कर देने पर 2013 तक ऐसे सभी ग्रामों के बारहमासी सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था साथ ही इस योजना के माध्यम से 19 हजार 386 किलो मीटर ग्रेवल की सड़के बनाई जाने का उद्देश्य रखा गया था
इस कार्य को करने के लिए 3294 करोड़ रुपये का खर्च को निर्धारित किया गया था साथ ही प्रथम चरण मे 27820 सड़कों तथा 11954 पुल और पुलियों को स्वीकृति दे दी गई थी