Mukhyamantri Udyami Yojana Mp Online Registration 2023 कैसे करें

 

WhatsApp Group Join Now

Mukhyamantri Udyami Yojana Mp Online Registration 2023 कैसे करें

इस योजना मे अनलाइन अप्लाइ करने के लिए ईण स्टेप को फॉलो करे

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई

  • Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 एक नया होम पेज खुलकर आएगा
  • Step.3 इस होम पेज पर के मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्दर आवेदन करे पर क्लिक करें
  • Step.4 अब सामने विभाग कि सूची आएगी जिसमे अपने अनुसार अपना विभाग चुने
  • Step.5 फिर एक नया पेज आएगा
  • Step.6 अब फिर साइन अप के सेक्शन पर पूछी गई सभी प्रश्न नाम, इमेल आइडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर ,पता आदि को भर दें।
  • Step.7 अब साईन अप नाउ पर क्लिक करें
  • Step.8 और इस प्रकार पंजीकरण हो जाएगा।

तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा तो चलिए शुरू करते है

Mukhayamantri Udyami yojana mp 2023 क्या है 

इस योजना कि शुरुआत मध्य प्रदेश कि राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2014 को किया था जिसके माध्यम से सभी प्रदेशवासियों को बैंक के द्वारा ऋण प्रदान किया जाएगा जिससे वे अपना खुद का उद्योग “स्थापीत कर सकेंगें mukhyamantri udyami yojana का लाभ सभी वर्गो के लोग उठा पाएंगे। इस योजना के तहत लोगों को मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गांरटी एवं प्रशिक्षण का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के शुरू हो जाने से प्रदेश में बेरोजगारी कि समस्या दूर होगी और लोग आत्मनिर्भर बनेगे

Mukhyamantri Udyami Yojana

Overview

योजना का नाम मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
राज्य मध्य प्रदेश
किसने शुरू किया पूर्व सीएम
लाभ ऋण उपलब्ध कराया जाता है

लाभ

इस mukhyamantri udyami yojana mp योजना का लाभ कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना के तहत उन सभी लोगों को ऋण दिया जाएगा जो खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहते है
  • इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी वर्गो के लोग उठा पाएंगे
  • इस योजना के तहत मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी का लाभ प्रदान किया जाएगा
  • इस योजना के शुरु हो जाने से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
  • मध्य प्रदेश मे बेरोजगारी दर में कमी आएगी
  • प्रदेश कि अर्थव्यवस्था मे सुधार होगा
  • इस योजना में ऋण कि राशि 10 लाख से 20 लाख तक होगी
  • इस योजना में महिला उद्यमी के लिए 5% और पुरुष उद्यमी के लिए 6% ब्याज दर है

उद्देश्य

mukhyamantri udyami yojana mp में शुरू हो जाने से यहाँ के बेरोजगार लोगों को अपना उद्योग खोलने का अवसर मिलेगा जिससे वे ऋण प्राप्त करके अपना उद्योग खोलेंगे और बेरोजगारी कि दर को कम कर पाएंगे। इस योजना के शुरु हो जाने से नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगे।

mukhyamantri udyami yojana mp

पात्रता

  • मध्य प्रदेश का स्थानी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं कक्षा तक होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ उठाने वाले आवेदक का उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो चाहिए
  • परिवार मे आयकर दाता नही होना चाहिए
  • किसी भी प्रकार का आवेदक के बैंक मे डिफॉल्टर नही होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ एक बार ही उठाया जा सकता है।

दस्तावेज

  • आधारकार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • 10वीं का मार्कशीट

 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई

  • Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 एक नया होम पेज खुलकर आएगा
  • Step.3 इस होम पेज पर के मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्दर आवेदन करे पर क्लिक करें
  • Step.4 अब सामने विभाग कि सूची आएगी जिसमे अपने अनुसार अपना विभाग चुने
  • Step.5 फिर एक नया पेज आएगा
  • Step.6 अब फिर साइन अप के सेक्शन पर पूछी गई सभी प्रश्न नाम, इमेल आइडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर ,पता आदि को भर दें।
  • Step.7 अब साईन अप नाउ पर क्लिक करें
  • Step.8 और इस प्रकार पंजीकरण हो जाएगा।

सीखो और कमाओ लॉग इन कैसे करे 

pm vani yojana 

Log in कैसे करे 

  • Step.1 सबसे पहले इसके ऑफिशियलट वेबसाइ पर जाए
  • Step.2 अब आए होम पेज पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्दर आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करें
  • Step.3 आए नए सूची मे अपना विभाग चयन करे
  • Step.4 फिर एक नया सूची आएगा जिसमे आप योजना का चयन करे
  • Step.5 फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड और कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करें।

Status कैसे चेक करे 

  • Step.1 सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 सामने आए होम पेज पर के मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंदर आवेदन करे के लिंक पर क्लिक करें
  • Step.3 इसके बाद अपना विभाग का चयन करे
  • Step.4 फिर नया पेज खुलकर आएगा जिसमें ट्रेक एप्लीकेशन के अंतगर्त एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे और Go के बदन पर क्लिक करे
  • Step.5 और सारी जानकारी आ जाएगी

युवा उद्यमी योजना में मिलने वाली सहायता

मध्य प्रदेश में चल रही युवा उद्यमी योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता वित्तीय लागत इस प्रकार हैं

  • इस योजना में सामान्य वर्ग के नागरिकों को 15% की अधिकतम 1200000 रुपए पर 5% महिला तथा 6% पुरुष के लिए हैं
  • इसके माध्यम से बीपीएल कार्डधारी युवाओं को 20% अधिकतम 1800000 रुपए पर 5% कि महिला उद्यमी हेतु तथा 6% पुरुष के लिए

लाभ तथा विशेषता

इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभो तथा इसकी विशेषता कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना कि शुरुआत मध्य प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा 1 अगस्त 2014 को आरंभ किया गया था
  • इस योजना के माध्यम से खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए उन्हें बैंक केद्वारा ऋण प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के सभी वर्ग के लोग उठा सकते है
  • इसके माध्यम से मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी तथा प्रशिक्षण का लाभ सरकार के द्वारा प्रदान कराया जाएगा
  • इससे राज्य के नागरिकां को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाएगा
  • इस योजना कि सहायता से राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आएगी
  • इस योजना में प्रदान कराई जाने वाली ऋण कि राशि । लाख से लेकर 2 लाख तक होगी
  • इसमे महिला उद्यमी के लिए 5% तथा पुरुष उद्यमी के लिय 6% का ब्याज उपलब्ध कराया जाएगा

IFS Code सर्च करने कि प्रक्रिया

मध्य प्रदेश यूवा उद्यमी योजना में IFS Code सर्च करने के लिए इन आसान से step को अपनाना होता है

  • Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना के आधिका‌रिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर आप इसके होम पेज पर आ जायेंगे जहां आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिंक पर क्लिक करना है
  • Step.3 तब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको अपने विभाग का चयन करना है
  • Step.4 तब फिर आपको सर्च आइएसएस कोड के अन्दर आइएफएस कोड भरना है।
  • Step.5 और इसकी जानकारी आपके कम्प्यूटर पर आ जाएगी

Conclusion 

आज के इस पोस्ट पर आपने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे मे जाना और मै आशा करता हूँ की आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा तो साथियों अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी सीखने को मकिल होगा तो आप हमारे इस पोस्ट को जरूर ही शेयर करे

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment