nrega jharkhand के अंतगर्त गरीब लोग नरेगा झारखण्ड योजना में रोजगार प्राप्त किए है जिसमे अपना झारखण्ड राज्य के नरेगा जॉब कार्डधारक नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है क्योकि सरकार के द्वारा नरेगा पोर्टल पर जॉब कार्ड धारको के लिए सभी सेवाए उपलब्ध करवा दी गई है
NAREGA Jharkhand 2023
इस कल्याणकारी योजना को अन्य राज्यो कि तरह ही केन्द्र सरकार के द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से चलाया जाता हैं जिसके माध्यम से ग्रामीण इलाके के कुशल मजदूरों को बेहतरीन रोजगार उपल्ब्ध कराया जाता है क्योकि इस योजना लाभ प्राप्त होने के लिए किसी कौशल की जरूरत नही होती है
इसमें जॉब कार्ड बनवाने के लिए कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है और जौब कार्ड बन जाने के बाद उसे काम मिलना शुरु हो जाता है
जिला कि सुची जहां जॉब कार्ड डाउलोड कर सकते है
नीचे वैसे जिलों कि सूची को प्रदान कराया गया है जहाँ से हम ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते है वे जिले कुछ इस प्रकार है
- बोकारो
- चतरा
- धनबाद
- देवघर
- दुमका
- पश्चिमी
- सिंहभूम
- गढवा
- गोड्डा
- गुमला
- गिरीडीह
- हजारीबाग
- जामताड़ा
- कोडरमा
- खुटी
- लातेहार
- लोहरदगा
- पलामू
- पाकुड़
- रामगढ़
- साहिबगंज
- राँची
- सिमडेगा
chiranjeevi yojana registration online
मनरेगा के उद्देश्य
सरकार को इस मनरेगा को शुरू करने के पिछे कुछ विशेष प्रकार के उद्देश्य है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है
- इस योजना के माध्यम से गरीबो को रोज़गार प्रदान कराया जाता है
- इसमें जॉब कार्ड के द्वारा मजदूरी की गारंटी देकर ग्रामीण भारत के कमजोर वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है
- इस योजना के माध्यम से लगातार रोजगार मिलने से गरीबों कि आजीविका , टिकाऊ संपत्ति का निर्माण ,सुरक्षा में वृद्धि होता है
- नरेगा के प्राकृतिक संसाधार के आधार को फिर से जीवंत करना में काफी सहायक है
- इस योजना से एक टिकाऊ और उत्पादक ग्रामीण परिसंपत्ति के आधार को तैयार करने में काफी सहायक है
- इससे महिलायो, अनुसूचित जातियां और अनूसूचित जनजातियों की शासक्तिकरण आदि में सहायता मिलता है
- इससे गरीबी को उन्ममूलन के अभिसरण के माध्यम से भागीदारी योजना को मजबूत बनाना हैं और आजीविका पहल करना है
- इस नरेगा योजना के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओ को मजबूत करने में सहायता मिल रही है
- जिससे जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत होगा
nrega jharkhand कार्ड लिस्ट कैसे देखे
अगर आप भी nrega Jharkhand कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो आपको भी बताए गए इन आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 फिर दिखाई दे रहे जॉब card list पर क्लिक करें
- फिर अपना राज्य झारखण्ड चुने
- Step.3 अब उसके आगे वित्तिय वर्ष, डिस्ट्रिक्ट ,ब्लॉकर ,पंचायत के आप्शन को चुने
- Step.4 तब फिर Proceed पर विलक करे और अब Job Card या employment register पर क्लिक करे
- और फिर अब अपना नाम list में देखे
नरेगा योजना की खासियत
इस मनरेगा योजना शुरू करने का मुख्य खासियत गाँव के उन लोगो को 100 दिनों तक रोजगार उपलब्ध कराना हैं जिनकी स्थिति एकदम ही खराब है और अपनी आजीविका को चलाने में प्रतिदिन अनेको प्रकार कि समस्या से गुजरते है तो ऐसे लोगो की आर्थिक स्थिति को प्रबल करने के लिए सरकार कि ओर से इस योजना कि शुरुआत किया गया है
साथ ही इस योजना के तहत उन्हें सड़क निर्माण, कुंवा निर्माण, नहर निर्माण, तालाब निर्माण जैसे सरकारी कार्यों में रोजगार मिलता है और उन्हे प्राप्त होने वाली रोजगार उनके घर से 5km कि दूरी तक ही प्राप्त कराया जाता है साथ ही इस योजना में यह भी प्रावधान है कि अगर आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर उसे रोगजार उपलब्ध नहीं होता है तो वह आवेदक बेरोजगारी भत्ता का पात्र होता है
नरेगा की हाजिरी कैसे देखते है
इस Nrega Jharkhand में अपनी हाजिरी को चेक करने के लिए इन आसान से स्टेप को अपनाए
- Step.1 सबसे पहले आवेदक को https://nrega.nic.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 तब इसके बाद आप योजना के होम पेज पर आ जायेंगे
- Step.3 जिसमे आपको नीचे की ओर दिखाई देने वाली Quick Acress के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.4 इस ऑप्शन को क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको Panchayat GP/PS/ZP login के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.5 और उसके बाद फिर एक पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको Gram Panchayat के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.6 तब इसके बाद आपको Generate Reports के विकल्प को चयन करना होगा और उसके बाद राज्य का चुनाव करना होगा
- Step.7 राज्य को चुनते की एक पेज आएगा जिसमे आपको वितीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत को चुनकर Proceed पर क्लिक कर देना होगा
- Step.5 तब फिर उसके बाद आपको R2 Demand Allocation & Mosterall वाले अनुभाग में जाकर Allert on Attendence पर क्लिक करना है
- Step.6 और उसके बाद नरेगा हाजिरी की सारी जानकारी सामने आ जाएगी
नरेगा जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करे
- Step.1 सबसे पहले आपको https://nrega.nic.in/ MGNEGA new/Nrega-home.aspx के वेवसाइट पर जाए
- Step.2 उसके बाद Quick Access के आप्शन पर क्लिक करके ग्राम पंचायत लॉगिन के ऑप्शन क्लिक करे
- Step.3 फिर आपको Generate पर क्लिक करना है
- Step.4 फिर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको राज्य का चुनाव करना है
- Step.5 उसके बाद ब्लॉक और ग्राम पंचायत चुनना है
- Step.6 फिर एक पेज खुलेगा जिसमें आपको बहुत विकल्प दिखाई देंगा और आपको Consolidale Report of Payment to worker पर क्लिक करना है
- Step.7 तब अपको अपना जॉब कार्ड नंबर भरना है
- Step.8 फिर आपके Payment से जुडी सभी जानकारी सामने आ जाएगी।
नरेगा डाउनलोड कैसे करें
- Step.1 सबसे पहले आपको https://web.Umang.gov.in/ के ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 जहाँ आपको मोबाईल नंबर और OTP करके लॉग इन कर लेना होगा
- Step.3 तब उसके बाद सर्च बॉक्स में MGNREGA सर्च करें और क्लिक करे
- Step.4 तब सामने MGNREGA Page का पेज खुलकर आ जाएगा
- Step.5 जिसमे आपको Downbad Job Card पर क्लिक कर देना है
- Step.6 फिर आप Reference Number और ननरेगा जॉब कार्ड नबर से नरेगा कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको Nrega Jharkhand के बारे मे आपको बताया की यह योजना क्या है साथ ही इस योजना की कहा खासियत है और मै आशा करता हूँ की आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आया हग अगर ऐसा है तो आप हमरे इस पोस्ट को जरूर शेयर करे