Vikang Pension list Jharkhand 2023 देखे और सरकार से पैसा पाए

Vikang Pension list Jharkhand में इसके तहत राज्य के विकलांग या दिव्यांग लोगो को प्रति माह 1000 रूपए प्रदान कराए जाते है जिससे वे अपना दैनिक खर्च को आसानी से चला सकें परन्तु इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपका नाम इसमे होना चाहिए तो आइए जानते है कैसे अपना नाम उसमें देख सकते है

WhatsApp Group Join Now

Vikang Pension list Jharkhand कैसे देखे

अगर आप भी अपना नाम इस योजना के list में देखना चाहते हैं तो बताएं गए इन step को follow करें जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 फिर यहां अपना राज्य झारखण्ड चुनना होगा
  • Step.3 फिर All scheme में IGNDPS को चुने और कैप्चा कोड को भरकर Submit पर क्लिक करें
  • Step.4 फिर इसके बाद अपना जिला चुने तब फिर अपना उपजिला चुने और फिर अपना नाम देखने के लिए वार्ड या ग्राम पंचायत का चयन करे
  • Step.5 तब आपके सामने Vikang Pension list Jharkhand का सुची आ जाएगा जिसमे अपना देख सकते है।

तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है या फिर किसी को दिलवाना चाहते है तो इस योजना कि जानकारी रखनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पर इसकी सम्पुर्ण जानकारी को उपलब्ध कराया गया है तो चलिए पढ़ना शुरु करते है

झारखण्ड विकलांग पेंशन योजना क्या है

हमारे झारखण्ड राज्य में राज्य के असहाय नागरिको के लिए कई प्रकार के सहायता योजनाएँ को चलाया जाता है ताकि उनका आर्थिक सहायता प्रदान कराया जा सके इसी में राज्य के विकलांग या दिल्यांग लोग के लिए सरकार के द्वारा विकलांग पेंशन कि शुरुआत कि गई है जिसके माध्यम से उन्हे प्रति माह 1000 रुपए प्रदान कराए जाते है ताकि वे अपना दैनिक खर्चा उठा सके और उन्हें किसी चीज के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना पड़े

Vikang Pension list Jharkhand

उद्देश्य

झारखण्ड सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के विकलाग लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान कराना है क्योंकि ऐसे लोगो को प्रतिदिन अनेको प्रकार कि समस्या से गुजरना पढ़ता है जिससे उन्हे विभिन्न प्रकार कि परेशानी होती है इन परेशानियों से निपटने के लिए सरकार ने इस योजना शुरुआत कि है

क्योंकि अकसर यह देखा गया है कि विकलांग लोगों को हमेशा से ही भेदभाव की नजर से देखा जाता है जिससे उन्हें अपने कार्य को पूरा कुरने के लिए दूसरी पर निर्भर होना पड़ता है तो ऐसे में उन्हें ज्यादा निर्भर नहीं होने के लिए इस योजना कि शुरुआत कि गई है।

लाभ

इस योजना के माध्यम से आवेदनकर्ता को होने वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना के माध्यम से झारखण्ड राज्य के दिव्यांग लोगो को प्रतिमाह 1000 रुपए प्रदान कराए जाते है
  • इस योजना का लाभ प्रदान की प्राथमिकता गरीबी रेखा के नीचे आने वाली दिव्यांगो को प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभ राशी सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में जमा करा दिया जाता है
  • इस योजना की लाभ प्राप्त करके राज्य के दिव्यांग लोग आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर अपनी स्थिति को सुधार पाएंगे
  • इस योजना के माध्यम से उन्हें ज्यादातर दूसरो पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा और अपनी जरूरतो को पुरा कर सकते है
  • और हाँ इस योजना का लाभ 18 साल से अधिक उम्र के विकलांग को प्रदान कराया जाएगा

पात्रता

सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त कराने के लिए कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित किया गया है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है

  • आवेदक को झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए
  • आवेदकर्ता कि वार्षिक आय 2लाख से ज्यादा नही होना चाहिए
  • आवेदक 40% से ज्यादा विकलांग होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ उन्हें ही प्रदान कराया जाएगा जो पहले से किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ प्राप्त न हुआ हो

abua awas yojana 2024

chiranjeevi yojana registration online 

दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार हैं

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता को विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • द्वियांग प्रमाण पत्र

Vikang Pension list Jharkhand में ऑनलाइन आवेदन कैसे  करे

  • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकर्ता को कुछ इस प्रकार के आसान से स्टेप को फॉलो करना होता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है
  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाए
  • Step.3 अगर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ हैं तो register Yoursef पर क्लिक करे
  • Step.4 तब फिर Apply for Services पर क्लीक करें
  • Step.5 तब view all available services पर क्लीक करें
  • Step.6 तब सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमे सर्च बॉक्स में जाकर jharkhand social security pension पर क्लिक करे
  • Step.7 तब आपके सामने एक एप्लीकेशन फार्म खुलकर आ जाएगा जिसे भर देना होगा
  • Step.8 और Applying for Disability Pension पर क्लिक करे
  • Step.9 इसके बाद अपना पुरा Personal Details भरे और फोटो अपलोड करें
  • Step.10 फिर BPL Card Detail भरे उसके बाद Disability Details भरे
  • Step.11 फिर आप‌को अपना present और Permanent Address भरे तथा कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दे
  • Step.12 तब फिर मांग रहे दस्तावेज को भी अपलोड कर दे और चेक करके final submit पर क्लिक कर दे

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment