Pradhan Mantri Awas Yojana Jharkhand list 2020 देखें एकदम ही आसानी से

Pradhan mantri awas yojana Jharkhand list 2020 देखने के लिए कुछ इन आसान से step को fallow करे क्योंकि लिस्ट में नाम होने के बाद ही आपको इस योजना के तहत आवास बनाने के लिए सरकारी सहायता प्रदान कराया जाएगा तो आइए जानते है कैसे list देख सकते है

WhatsApp Group Join Now

Pradhan mantri awas Yojana jharkhand list 2020 कैसे देखे

तो साथियों अगर आपको भी अपमा नाम इस कल्याणकारी योजना के सुची में देखना है तो आपको भी बताए गए इन स्टेप को आसानी से follow करे जो कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY के वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 उसके मेनू के Awaassoft Report पर क्लिक करें
  • Step.3 फिर नीचे जाने के बाद Beneficiary details for Verification पर क्लिक करे
  • Step.4 और फिर आपको अपना राज्य, जिला ब्लाक पंचायत और योजना को चुनना होगा
  • Step.5 और अन्त में Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.6 फिर आपक सामने झारखण्ड आवास योजना की सूची आ जाएगी जिसे आप Download कर सकते है

तो साथियां अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको भी इस योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होंगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पास्ट पर इस योजना से संबंधित सभी प्रकार कि जानकारी उपलब्ध कराई गई है तो चलिए पढ़ना शुरू करते है

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना क्या है

वैसे तो सरकार के द्वारा नागरिको की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई प्रकार के योजनाओ को चलाया जाता है जिससे उनकी स्थिति को बेहतर लगाया जा सके उसी में प्रधानमंत्री आवास योजना कि से राज्य शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से गरीब लोगो को पक्का का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाती है जिससे कि वे अपना घर आसानी से बना सके क्योंकि वे इस लायक नहीं होते हैं की खुद से पक्का का मकान बना पाए ऐसे में उनकी सहायता सरकार के द्वारा कराया जाता है

Pradhan Mantri Awas Yojana Jharkhand list 2020

उद्देश्य

इस ग्रामीण आवास योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य असहाय लोगो को मकान उपलब्ध कराना है क्योंकि ऐसे लोगों के पास खुद का मकान नही होने के कारण उन्हें साल भर अनेको प्रकार कि समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे उनकी स्वास्थ और भी ज्यादा खराब हो जाती है तथा परिवार कि स्थिति एकदम ही खराब हो जाती है और ये सभी परेशानी उनके पास खुद का पक्का मकान नहीं होने के कारण होता है तो उन्हे पक्का का मकान उपलब्ध कराने के मकसद से इस योजना कि शुरुआत कि गई है जिसमें वे Pradhan mantri awas yojana Jharkhand list 2020 में देखकर अपना लाभ उठा सकते है

Viklang Pension list jharkhand 

Nrega Jharkhand

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

इस योजना के माध्यम से नागरिको को प्राप्त होने वाली लाभो कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • जिन नागरिको का नाम Pradhan mantri awas yojana jharkhand list 2020 के सूची में होता है उन्हे पक्का का मकान बनवाने के लिए सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना के माध्यम से मैदानी क्षेत्रो मे घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार और पहाड़ी इलाके में घर बनावाने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए प्रदान कराए जाते है
  • इस योजना के माध्यम से नए मकान के निर्माण के साथ साथ पुराने आधे बने तथा कच्चे मकानों की मरम्मत के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाता हैं
  • इस लाभकारी योजना का लाभ सामाजिक आर्थिक जनगणना सुची 2011 में शामिल परिवारों को मुहैया कराया जाता है
  • इस योजना के माध्यम से गरीब लोगो के पास भी खुद का पक्का का मकान हो जाता है तथा उनका भी स्थिति और लोगो की तरह बेहतर हो पाता है जिससे उनके दैनिक जीवन में हो रहे परेशानियाँ कम पड़ती है।
  • वैसे तो मैने ऊपर ही इस योजना में अपना नाम देखने या सूची देखने का तरीका बता चुका है पर फिर भी आपको इस सूची को देखने में परेशानिया हो रही है तो आप भी इस step को अपनाए

Pradhan mantri awas yojana jharkhand list 2020

पीएम आवास का स्टेट्स लिस्ट कैसे चेक करे

तो साथियों अगर आपने भी पीएम आवास के लिए आवदेन कर चुके है और अपने आवेदन कि स्टेटस लिस्ट देखना चाहते है तो इन आसान से step को जरुर ही अपनाए

  • Step.1 सबसे पहले pmayg.nic.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 फिर आपको IAY/PMAYG Beneficiary का आप्शन दिखाई देगा जिसका चयन करना है
  • Step.3उसके बाद आपको Registration Number भरकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना होता है
  • Step .4 तब उसके बाद एक नया पेज आएगा जिसमे लाभार्थी कि सारी जानकारी सामने खुलकर आ जाती है

प्रधानमंत्री आवास योजना झारखण्ड में कब मिलेगा

इस योजना का लाभ के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2023 से 2024 तक लेकर 2025 से 2026 तक में 31288 योजनाओ को संचालित किया जाना है जिसमें आवासों के निर्माण का भी लक्ष्य रखा गया है तथा उपयुक्त तीन वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक 5910 आवासों का लक्ष्य को निर्धारित किया गया हैं

Pradhan mantri Awas Yojana मोबाइल App

इस योजना में लाभार्थीयो को और भी अधिक सुविधा प्रदान कराने के लिए इस योजना का मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराया गया है जिसके लिए प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होता है

Pradhan mantri Awas Yojana list (आसान व जल्द)

इसमें अपना नाम या सुची देखने के लिए इन आसान स्टेप को अपनाए आपको जल्द ही इसका परिणाम प्राप्त हो जाएगा

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के वेबसाइट PMAY पर जाए
  • Step.2 उसके बाद MENU में बने Awaassoft के विकल्प पर क्लिक करें और फिर Report के ऑप्शन का चयन करें
  • Step.3 तब फिर आपको नीचे जाना है जहाँ Social Audit Reports में बने Beneficiary details of Verification पर क्लिक करना है
  • Step.4 तब उसके बाद अपना राज्य, अपना जिला, अपना ब्लांक और अपना पंचायत तथा किस साल का list देखना चाहते है उसे चुने
  • Step.5 और आपको अब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को चुनना है
  • Step.6 और अंत में कैप्चा को भर कर submit पर क्लिक करना है। तब आपके सामने एक list आ जाएगा ।

Conclusion

तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे मे आपको बताया है जिसके बाद आपको इस आपको इस योजना की कुछ मत्वपूर्ण जंकरी प्राप्त हो चुकी होगी जिससे आपको लाभ प्राप्त हो सकता है अगर दोस्तों आपको मेरा पोस्ट पसंद आया होगा तो आप हमरे इस पोस्ट को जरूर शेयर करे

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment