Parivarik labh Status 2024 में मिलेगा मृतक के परिवार को पैसा ही पैसा

Parivarik labh status के माध्यम से उत्तर प्रदेश में जिन घरो के कमाऊ सदस्य कि मृत्यु हो जाती है तो उन्ही सहायता राशि प्रदान कराया जाता है जिससे उनके परिवार कि स्थिति सुधर सकें और भरण पोषण भी हो पाए तो ऐसे लोगों को सहायता प्रदान कराने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस इस Parivarik labh status के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़‌ सकते है क्योंकि इस पोस्ट पर इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्रस्तुत किया गया है तो आईए इसके बारे में जानना शुरू करते है।

Parivarik labh Status 2024 में मिलेगा मृतक के परिवार को पैसा ही पैसा

Parivarik labh yojana क्या है

इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के उन परिवार वालो को प्रदान कराया जाता है जिनके परिवार में से कमाऊ मुखिया सदस्य किर मृत्यु हो चुकी है जहां उन्हे इस योजना के माध्यम से करीबन 30,000 रुपए कि पारिवारिक सहायता राशि प्रदान प्रदान कराया जाता है जिससे उनके परिवार कि आर्थिक संकट में कमी आ जाएगी तथा इस योजना का लाभ राज्य के गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यापन करने वाले गरीब परिवारो को ही इसका लाभ पहुंचाया जाएगा

साथ ही इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से भेजा जाएगा जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट पर प्रदान कराई गई है।

Parivarik labh Status

पात्रता

इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कि ओर से कुछ खास प्रकार के पात्रताओं को सुनिश्चित किया गया है जिसके बाद ही इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों से अवगत कराया जाता है तो उन पात्रताओ कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • आवेदक को इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आय गरीबी रेखा के निचे होनी चाहिए यानि आवेदनकर्ताओं कि आय 54640 रुपए प्रति वर्ष से लेकर 46080 रुपए प्रति वर्ष के बिच होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाये पर ही प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता , बच्चे तथा अविवाहित लड़के और लड़कियां अपने अभिभावक पर आश्रित होवे चाहिए
  • इसको लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक कि आयु 18 साल से 59 साल के बिच होना चाहिए
  • इसका लाभ ‘लेने के लिए मृतक की मृत्यु के 1 साल के अन्दर ही इसमें आवेदन करना रहता है

Rasthriya Pori Varik labh yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र आवेदक को इसमें आवेदन करना होता है जिसमें कुछ खास प्रकार के दस्तावेजों कि आवश्यकता पड़ती है और उन आवश्यक दस्तावेजो कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • आवेदक का आधार कार्ड (जोकि उनके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए)
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक के सदस्य (जिसके लिए लिया जा रहा है) का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • मृतक का आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट का प्रमाण यानि पासबुक का विवरण
  • आवेदक का पासपर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान
  • राशन कार्ड का विवरण
  • मोबाइल नंबर

किसान कर्ज माफी लिस्ट 2024 

समग्र नागरिक सेवा पोर्टल 

कन्या उत्थान योजना 

Up Rashtriya Parivarik labh Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इस योजना मे प्राप्त कराई जाने वाली लाभों से अवगत होने के लिए आवेदक को इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसमें उन्हे कुछ खास प्रकार के चरणों को अपनाना होता है, और उन चारणों कि सुची कुछ इस से है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को Parivarik lakh yojana के आधिकारिक वेबसाइट https://nfbs.upsdc.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब आपके सामने नया पंजीकरण करें पर क्लीक करना है
  • Step.3 तब फिर आपके सामने आर्थिक सहायता स्वीकृति के लिएपंजीयन फॉर्म खुलकर आ जायेगा
  • Step.4 तब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे-नाम, निवासी, आवेदक का नाम ,जनपद का नाम, जन्म तिथि आदि जैसी सभी आवश्यक जानकारी को भरनी होगी
  • Step.5 तब फिर आपको मोबाईल नंबर और कैप्चा कोई को भरना होगा
  • Step.6 इसके बाद आपको Verify Mobile No. Send OTP पर क्लिक करना है और फिर आपको OTP बेरिफाई पर क्लिक करखा है
  • Step.7 जिसमे आपको आधार सत्यापन करना है। फिर आधार से आपके द्वारा भरा गया नाम तथा अन्य डिटेल्स की सत्यापन के बाद आपको Confirmation Message मिलेगा
  • Step.8 तब OTP Based सत्यापन के लिए हम verify aadhar के बटन पर किलक करना है
  • Step.9 अब आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP एवं कैप्चा कोड को भरकर Verify Aadhar $ submit Application form के बटन पर क्लिक करें
  • Step.10 आधार वेरिफिकेशन के बाद पंजीयन संख्या मिल जाएगा
  • Step.11 फिर आपके मोबाइल पर SMS भी आएगा
  • Step.12 इसके बाद आपको Go to login page पर क्लिक करना होता है फिर आपको अपना पंजीयन संख्या और मोबाईल नंबर डालना होता है
  • Step.13 फिर otp भेजे पर क्लिक करना होता है और कैप्चा भरकर login पर क्लिक करना है
  • Step.14 तब आप Dashboard पर आ जायेंगे तब फिर आपको आवेदन करें पर क्लीक करना होता है
  • Step.15 तब फिर आपको अपना बैंक का विवरण और मृतक का विवरण भरकर submit Application पर क्लिक करना है
  • Step.16 तब आपको मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे मांग रहे सभी आवश्यक दस्तावेजों को लगाना होता है
  • Step.17 तब आपको फिर जाँच हेतु प्रिंट करे के आप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.18 तब फिर आपको final print निकालना है

Parivarik labh Yojana का status चेक करना है

  • Step.1 सबसे पहले आपको Parivarik labh Yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 फिर आपको आवेदन पत्र कि स्थिति पर क्लिक करना होता है
  • Step.3 फिर आपके सामने आवेदन लॉग इन का पेज खुलकर आ जाएगा और आपको अपना पंजीकरण संख्या ,मोबाईल नंबर डालकर ओटीपी भेजे पर क्लीक करना हैं
  • Step.4 और आपको OTP वेरीफाई करके login पर क्लिक करना है
  • Step.5 फिर आपको आवेदन कि स्थिति पर क्लिक करना है
  • Step.6 फिर न्यू टैब ओपन होगी जिसमे आपको जिला और रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लीक करना है
  • Step.7 तब फिर search status करने के बाद आवेदन कि स्थिति खुलकर आ जायेगी और कुछ इस प्रकार आवदेन की स्थिति देख सकेंगे।

Conclusion 

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमारे इस पोस्ट को जरूर ही शेयर करें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment