Pm Kisan Mandhan Yojana Registration Online कैसे करे in 2023

Pm kisan mandhan yojana registration online करके ही लोगों को पेंशन की सुविधा प्रदान कराई जाएगी क्योकि देश में इस योजना के माध्यम से 60 साल के आयु के वाले व्यक्तिओं को पेंशन की सुविधा प्रदान कराई जाएगी जिसमे उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा तो आइए जानते है कि कैसे PM kisan mandhan yojana registration कर सकते है

WhatsApp Group Join Now

Pm Kisan Mandhan Yojana Registration Online कैसे करे in 2023

PM kisan mandhan Yojana registation कैसे करें

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 उसके बाद होम पेज के साइन इन वाले विकल्प को चुनना होगा
  • Step.3 जिसके बाद दो विकल्प आएगा
  • सेल्फ एनरोलमेंट सीएससी Vle
  • Step.4 आप अपने हिसाब से उसका चयन करें
  • Step.5 तब इसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.6 जिसमे आपको अपना मोबाईल नंबर, यूजरनेम या ईमेल, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना होगा और फिर sign in के आप्शन पर क्लिक कर देना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन कुछ इस प्रकार हो पाएगा

तो साथियों अगर आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना है तो इस योजना से संबंधित सभी जानकारीयों को प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पोस्ट पर इसी योजना से संबंधित जानकारी को उपलब्ध कराया गया है तो चलिए शुरु करते है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है

इस योजना की शुरुआत केन्द्र सरकार के द्वारा किया गया है। जिसमें आवेदन करने के लिए आवेदकताओं की आयु 18 से 40 साल के बिच होना चाहिए तथा इस योजना का लाभ उनको प्रदान कराया जाएगा जिसके पास 2 हेक्टेयर का जमीन हो

इस योजना के माध्यम से लाभार्थी का 60 साल पुरा हो जानें पर 3 हज़ार रुपए की आर्थिक मासिक पेंशन के रूप में प्रदान कराया जाएगा जिससे कि वे अपनी बुढापे की स्थिति को सही और बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकें और उन्हें इस समय में ज्यादा परेशानियों का सामना करना ना पड़े 

Pm Kisan Mandhan Yojana Registration Online

उद्देश्य

इस योजना को शुरु करने के पिछे सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के 60 साल पुरा हो चूके नागरिकों को मासिक पेंशन प्राप्त कराना है ताकी उन्हें ज्यादा मुसीबतों का सामना करना ना पड़े इस योजना के माध्यम से किसानों को बुढापे के समय में सहायता और सहारा प्रदान कराना है

pm svanidhi yojana 

atmnirbhar bharat loan yojana

इस योजना के लिए कौन पात्र नहीं है

इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभ किन लोगो को प्रदान नहीं कराया जाएगा यानि इस योजना का पात्र कौन नहीं है उसकी सूची कुछ इस प्रकार हैं

  • लाभ गरीबी रेखा के नीचे नहीं आने वाले को प्रदान नहीं कराया जाएगा
  • इस योजना को लाभ केवल भारतीय किसान को प्रदान कराया जाएगा
  • लाभुक की आयु 60 साल से ज्यादा होनी चाहिए
  • लाभुक किसान वर्ग के अंतर्गत होना चाहिए
  • किसान के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि होनी चाहिए

दस्तावेज

इस योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए उसमे आवेदन करना होता है जिसमे आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार है।

  • आधार काई
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • खेत का विवरण
  • बैंक पासबुक
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र

पीएम मानधन योजना में आवेदन कैसे करे

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को इन आसान से step को follow करना होता है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदनकर्ता को अपनी नजदिकी CSC के पास जाना होता है
  • Step.2 उसके बाद उसमें लगने वाली दस्तावेजो को VLE को देना होता और ग्राम स्तर की एक निश्चित राशि देना होता है
  • Step.3 तब वह VLE आपके आधार कार्ड की इस आवेदन की आवश्यक से जोड़ता है और सभी प्रकार जानकारी को भरता है
  • Step.4 फिर आवेदक को देय राशि की गणना की जाती है।
  • Step.5 तब फिर नामांकन सह ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र मुद्रित किया जाएगा और ग्राहक से साइन कराया जाता है तब उसे उपलोड कर दिया जाता है

प्रधानमंत्री मानधन योजना में लॉगिन कैसे करें

इस योजना में लोगिन करने के लिए आवेदनकर्ता को कुछ इस प्रकार के आसान से स्टेप की फॉलो करना होता है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 तब आपके सामने एक लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर भरना होगा
  • Step.3 तथा पूछ रही सभी आवश्यक जानकारी को भी भरना होगा इसके बाद कैप्चा कोड को भरना होगा तब आपके मोबाईल पर एक OTP आ जाएगा जिसे भर देना होगा

Contact Us

इस योजना में अगर भी प्रकार का परेशानीयो से जूझना पड़ रहा हैं तो सरकार के द्वारा Helpline Number है जारी की गई है जो कुछ इस प्रकार है।

 

Helpline 1800-3000-3468

 

emaid id- support@csc.gov.in

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment