PM Svanidhi loan apply Online करके इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली लाभों को देश के नाई, मोची, पान की दुकान लगाने वालो को लोन कम ब्याज दर पर प्राप्त करा सकते है जिसके लिए उन्हें PM Svanidhi loan apply online करना होगा। तो आइए जानते है कैसे इसमें ऑनलाइन कर सकते है
PM Svanidhi loan Apply Online 2024: मिलेगा बहुत लाभ
PM svanidhi loan Yojana में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
इस योजना में ऑनलाइन अपलाई करने के लिय आवेदक को कुछ इस प्रकार के आसान से Step को follow करना होता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 फिर आपको Home Page पर दिखाई देने बाले planning to Apply for loan के ऑप्शन पर क्लिक करे
- Step.3 तब आपको फिर View more पर क्लिक करना होगा
- Step.4 तब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको नीचे दिखाई दे रहे view के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.5 तो आपके सामने स्वानिधि योजना का फॉर्म PDF में खुल जाएगा
- Step.6 इसमे पूछी जा रही सभी जानकारी को भर देनी होगी तथा लगने वाले जरूरी के दस्तावेज को भी अटैच कर दे
- Step.7 तब फिर आपको इसे बैंक में जमा करना होगा
तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है जिसमे सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी को बताया गया है तो चलिए शुरु करते है
योजना का नाम | प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना |
---|---|
शुरू करने वाले | नरेंद्र मोदी |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
प्रधानमंत्री स्वानिधी योजना क्या है
इस योजना कि शुरूवात केन्द्र सरकार के द्वारा किया गया है जिसके माध्यम से वैसे लोगो को ऋण प्रदान कराया जाएगा जिनकी स्थिति कोरोना महामारी के कारण एकदम ही खराब हो गई है। इस योजना का लाभ नाई, मोची, पान बेचने वाले, धोबी, फलवाले आदि को प्रदान कराया जाएगा जिसने उन्हें बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्रदान कराया जाएगा जिससे वे अपनी स्थिति को बेहतर करके आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकेंगे
लाभ
इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार है
- इस योजना का लाभ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले लोगों को प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना के माध्यम से आवेदकर्ता को 10 हजार तक का लोन प्राप्त कराया जा सकता है
- इस योजना का लाभ लगभग 50 लाख से अधिक लोगो को प्रदान कराया जाएगा
- अगर इस योजना में लेने वाला लोन को व्यक्ति समय से पहले पुरा कर देता है तो उन्हें सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज सब्सिडी के रूप में उनके बैंक में जमा किया जाएगा
- लोन प्राप्त करने के लिए डिजीटल मेथड को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
- इस योजना के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सकता है
किन लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त कराया जाएगा
- जूता बनाने वालों को
- नाई की दुकान वालों को
- फल बेचने वालो को
- खोखा लगाने वालो को
- चाय ठेला लगाने वालो को
- लाधोबी को
- सब्जी बेचने वालो को
- अन्य प्रकार के छोटे कारोबारीयों को
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली लाभों को ग्रहण करने के लिए आवेदन करना होता है जिसमे कुछ इस प्रकार के आवश्यक दस्तावेज लगते है आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर आइडी
- बैंक पासबुक
- मोबाईल नबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम स्वनिधि योजना कि नई अपडेट
इस लाभकारी योजना के माध्यम से पूरे भारत मे CSC केन्द्रों कि सहायता से छोटे कारोबारियों को 10 हजार रुपए का कर्ज प्रदान किया जाएगा इस योजना के आंकड़े बताते हैं कि इसमें कुल 41 लाख 18 हजार 397 आवेदन आए है जिनमें से कि 23 लाख 87 हजार 276 आवेदनों को स्वीकृति भी दे दी गई है और 120 लाख 06 हजार 147 आवेदनों को 10 हजार रूपए का कर्ज जारी किया जा चुका है इसमे उद्यमी को नियमित तौर पर कर्ज दिया जाएगा
लोन कौन देगा
इस योजना के माध्यम से प्रदान करने वाली कि संस्था कुछ इस प्रकार है
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- सहकारी बैंक
- अनुसूचित ग्रामीण बैंक
- स्मॉल फाइनेंस बैंक
- नॉन बैकिंग फाइनेस कंपनी
प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना में Apply कैसे करे
इस योजना में ऑनलाईन अप्लाई करने के लिए इन आसान से step को अपनाए
- Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pm.svanidhi.mohua.gov.in पर जाना होगा
- Step.2 उसके बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे जिसमें दिखाई दे रहे planning to Apply for loan का विकल्प दिखाई देगा जिसके नीचे view more पर क्लीक करना है
- Step.3 तब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा और फिर Understand the loan application requirements के विकल्प के नीचे view/ Downlaod form पर क्लिक करना है
- Step.4 तब एक Pdf फॉर्म खुलकर आ जाएगा अब उसमे मांगी जा रही सभी जानकारी को भरना होगा और लगने वाले दस्तावेजो को भी अटैच करना होगा
- Step.5 तब फिर इस आवेदन फॉर्म को लोन देने वाले बैंक या संस्था के पास जमा करना होगा
स्वनिधि योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को इन सभी step को follow करना होता है जिसकी सुची इस कुछ इस प्रकार है।
- Step.1 सबसे पहले योजना के आधिकारिक पर जाना होता हैं
- Step.2 फिर होम पेज पर आने के बाद Apply for loan के बटन पर क्लिक करें
- Step.3 तब फिर आपके सामने एक लौगन फौर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर डाले और I am Not a robot पर क्लिक करें
- Step.4 फिर request OTP पर क्लिक करे
- Step.5 तब आपके फोन पर OTP आ जाएगा
- Step.6 जिसे भर दे फिर वेंडर कैटेगरी का पेज आएगा जिसमें अपने व्यापार से संबंधित कैटगरी चुने
- Step.7 फिर आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे A या B का चुनाव करना होगा
- Step.8 तब आपको SNR नंबर डालना होगा
- Step.9 फिर आपको C या D मे से किसी एक को चुनना होगा तो एक पेज पर NEXT का बटन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना होगा
- Step.10 फिर एक नया पेज आएगा जिसमे आधार नंबर भरना होगा तब फिर I’m not robot पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेना होगा
- Step.11 तथा आधार कार्ड से जुड़े फोन पर एक OTP आएगा जिसे भर कर वेरीफाई कर ले
- Step.12 तब फिर स्टेप वाई स्टेप सभी दस्तावेज अपलोड करना होगा और लास्ट में सबमिट पर क्लिक कर देना होगा।
अंतिम शब्द
आज के पोस्ट पर हमने पीएम स्वनिधि योजना के बारे मे पूरी जानकारी को आपके सामने रखा है जिसे पढ़कर आप इसका लाभ उठा सकते है साथ ही आप इस योजना मे कैसे online आवेदन करेंगे उसका जानकारी भी यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है