Pm Kusum Yojana Price List 2024 देखने के लिए किसी भी आवेदक को नीचे बताए गए step को फॉलो तो करना होता हैं साथ ही इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से भारतीय किसानों को कृषि करने के लिए बहूत ही सुविधा मिल पाती हैं जिससे उनके फसलों को पैदावारी मे लगातार वृद्धि देखने को मिल रही हैं
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर आपको Pm Kusum Yojana Price list से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिलने वाली हैं जोकि आपके लिए काफी ज्यादा ही फायदेमंद साबित होगा तो आइए इसकी शुरुवात करते हैं
Pm Kusum Yojana क्या हैं
इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से किसानों को सोलर पम्प को खरीदने पर सब्सिडी प्रदान कराती है साथ ही इस योजना के माध्यम से 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलराइजेसन किया जाना हैं इसके माध्यम से डीजल से चल रहे पंपों को सौर ऊर्जा के मदद से चलाया जाएगा यानि किसानों को अपनी खेती करने के लिए डीजल पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ेगा
पीएम कुसुम योजना का Overview
योजना का नाम | पीएम कुसुम योजना |
स्तर | केंद्र स्तर |
लाभार्थी | किसान |
उद्देश्य | किसानों को डीजल से मुक्त करना |
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 मे फॉर्म कब भरे जाएंगे : सरकार का नया नियम
Pm Kusum Yojana Price List 2024 चेक कैसे करे
तो आवेदकों अगर आप भी Pm Kusum Yojana Price List को चेक करना चाहते है तो आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को फॉलो करना होता है जिसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी तो आइए जानते हैं उन आसान से स्टेप को जो कुछ इस प्रकार से हैं
Step.1 आधिकारिक वेबसाईट
सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारीक वेबसाईट पर जाना होता है उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे
Step.2 Public Information
अब आगे के स्टेप मे आपको होम पेज पर दिखाई देने वाले Public Information के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं जिसके submenu मे देखाई दे रहे State Wise Vender List and Rate Card के विक्लप पर क्लिक कर देना होता हैं
Step.3 New Page
State Wise Vender List and Rate Card के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएगा जिसमे आपको सबसे पहले State का चयन करना होता है उसके बाद Pump Capacity फिर Pump Type तब फिर आपको Pump Sub Type उसके बाद आपको Pump Category को चुन लेने के बाद आपको अंत में Controller Type को चुनकर Go के विकल्प पर क्लिक कर देना होता हैं
Step.4 Rate List
सभी जानकारी को भरकर Go के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने Pm Kusum Yojana Price List आ जाएगा
Pm Kusum Yojana Online Registration कैसे करे
Step.1 आधिकारीक वेबसाईट
किसी भी आवेदक को Pm Kusum Yojana Online Registration करना है तो सबसे पहले उसे इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे
Step.2 पीएम कुसुम योजना ‘ब’
अब आपको होम पेज पर दिखाई देने वाले पीएम कुसुम योजना ‘ब’ पर क्लिक कर देना होता है तब उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
Step.3 नवीन आवेदन करें
नए पेज पर दिखाई देने वाले नवीन आवेदन करें के विकल्प पर आपको क्लिक करना होता है तो उसके बाद भी आपके सामने एक नया पेज आएगा
Step.4 Mobile Number
इस आए नए पेज पर आपको अपना मोबाईल नंबर को भरकर OTP भेजे पर क्लिक कर देना होता है फीर आपके फोन पर आए otp को दर्ज करके सत्यापन कर लेना है
Step.5 फॉर्म भरना
उसके बाद आपको सामान्य जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,जिला ,तहसील गाँव आदि जैसी सभी जानकारी को भर देना होता हैं और उसके बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना होता हैं
Step.6 दूसरा चरण (आधार ekyc)
अब आपको अपना ekyc करना होता हैं जिसके लिए आपके पास दो ऑप्शन होता है (i) OTP द्वारा (ii) बायोमेट्रिक द्वारा और जिन किसी भी आवेदक का आधार लिंक मोबाईल से नहीं होता है उन्हे बायोमेट्रिक द्वारा अपना ekyc करना होता हैं
Step.7 बैंक अकाउंट
अब आपकों अपनी बैंक संबंधित सभी जानकारी को भरना होता हैं जिसका मुख्य उद्देश्य यह है की अगर आवेदक इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहता है तो उसका पंजीयन शुल्क उसके बैंक अकाउंट मे वापस किया जा सकेगा
Step.8 खसरा की जानकारी
आवेदक को अपने भूमि के प्रमाण के लिए अपने खसरा का सत्यापन करना होता है जिसके लिए आपको “अपने आधार से जुड़े खसरे देखने के लिए यंहा क्लिक करे पर क्लिक करना होता हैं ” उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा । जिसमे अगर आवेदक के खसरे की जानकारी आधार से जुड़ी होगी तो स्वतः ही खसरे की सूची चुन लेगा
Step.9 सोलर पम्प की जानकारी
अब अंत के स्टेप मे आपको योजना से संबंधित सोलर की जानकारी को भर लेनी होती हैं और अगर आप सोलर pumping सीस्टम का प्रकार को चुन लेते है तो उसके नीचे एक टेबल आएगी जिसमे कृषक अंश की जानकारी आएगी जिसमे आपको सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक कर देना होता हैं जिसके बाद भरी गई सभी जानकारी आ जाएगी
Step.10 चेकबॉक्स
अब अंत मे आपको योजना की सभी जानकारी और शर्तों को भरकर चेकबॉक्स पर क्लिक कर देना होता हैं जिसके बाद आप चाहे तो भविष्य के लिए इसका प्रीन्टाउट भी निकाल सकते हैं
इसे भी पढे – Kisan Karj Mafi Yojana 2024 : किसानों के चेहरे पर आ गई खुशी
कुसुम योजना के भाग
इस लाभकारी योजना का लाभ भारतीय किसान को प्रदान कराने के लिए कुसुम योजना का चार भाग हैं जोकि कुछ इस प्रकार से हैं
सौर पम्प वितरण
इस भाग के अंतर्गत प्रथम चरण के दौरान केंद्र सरकार बिजली विभाग के साथ मिलकर सौर ऊर्जा का सफल संचालित करेगी
सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण
इसके तहत ने नए नए कारखानों का निर्माण कराया जाएगा और बिजली का उत्पादन करेगा जोकि किसानों की परेशानियों को कम करेगा
टूबेवेल्स का निर्माण
इस योजना के तहत टूबेवेल्स की भी स्थापना सरकार की ओर से किया जाएगा जिसके द्वारा एक निशिचत मात्रा मे बिजली का उत्पादन किया जाता हैं
पंपों का आधुनिकरण
इसमे समय समय पर पंपों की आधुनिकरण भी किया जाता है जिससे कृषक को और भी ज्यादा सुविधा मिल सके और अपनी फसलों को पैदावारी को बड़ा सकें
कुसुम योजना के लाभार्थी
- पंचायत
- किसान उत्पादन संगठन
- सहकारी समितिया
- किसानों का समूह
- किसान
read more – Jal Jeevan Mission Registration करने का Easy Step 2024 : हर घर जल आ गया
पीएम कुसुम योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाईल नंबर
- बैंक खाता का विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जमीन का कागज
अन्य प्रश्न
1. पीएम कुसुम योजना क्या हैं
उत्तर -इसके माध्यम से किसानों को सौर ऊर्जा खरीदने पर सब्सिडी प्रदान कराया जाता हैं
12. पीएम कुसुम योजना के लिए कौन पात्र है
उत्तर – भारतीय किसान
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर आपको Pm Kusum Yojana Price List कैसे चेक करे उसकी जानकारी को इस पोस्ट पर प्रदान कराया गया है तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो इसे जरूर ही शेयर करें