Ration Card Ki Parchi Kaise Nikale 2024 : महज कुछ स्टेप को अपनाकर Download करे पर्ची।

Ration Card Ki Parchi Kaise Nikale को जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके क्योंकि इस लेख पर इसे संबंधित विशेष प्रकार उपलब्ध कराई गई है जो आपके लिए काफी ज्यादा लाभकारी हो सकते हैं तो लेख को अंत तक अवश्य ही पढे।

WhatsApp Group Join Now

Ration Card Ki Parchi Kaise Nikale

  • Step.1 सबसे पहले आपको अपने फोन की गूगल प्ले स्टोर में चले जाना होता है
  • Step.2 इसके बाद सर्च बॉक्स में मेरा राशन लिखकर सर्च करें
  • Step.3 इसके बाद आपके सामने मेरा राशन एप्लीकेशन आ जाएगा जिसे इंस्टॉल कर लेना होता है
  • Step.4 इंस्टॉल करने के बाद 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें
  • Step.5 अब आपका आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा जिसे पूरी तरह वेरीफाई कर लें।
  • Step.6 अब इसे वेरीफाई करने के बाद चार डिजिट का MPIN सेट करें
  • Step.7 वही MPIN दर्ज करके मेरा राशन एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाए
  • Step.8 Log in होने के बाद राशन कार्ड पर्ची डाउनलोड करने के लिए Sale Recept के विकल्प पर क्लिक करे। Sale Recept के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके राशन कार्ड की मदद से अन्न की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
  • Step.9 इसके बाद आइकॉन के विकल्प पर क्लिक करके राशन कार्ड की पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment