Samagra nagrik seva portal के आधिकारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसके माध्यम से देशभर में शिक्षा के स्तर को बढाया जायगा तथा हमारी विद्यालयों में भी स्मार्ट शिक्षा तकनीक के माध्यम से पढाई कराया जाएगा
साथ ही इस samagra yojana में व्यावसायिक शिक्षा तथा चयनात्मक शिक्षण विधियों की व्यवस्था भी कराई जाएगी इस योजना के माध्यम से विद्यालयों में ऐसा वातावरण तैयार किया जाएगा जिससे विभिन्न पृष्ठभूमि, बहुभाषी जरूरत और बच्चों की श्रमताओं को और भी ज्यादा प्रोत्साहित करके उजागर किया जाएगा
तो साथियों अगर आप भी इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों तथा इसके बारे मे सपूर्ण ज्ञान अर्जित करना हो तो उसके लिए आपको इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना होगा क्योंकि इस पर इसी योजना से संबंधित सभी प्रकार कि जानकारी को उपलब्ध कराया गया है जिसे पढ़कर आप भी इस yojana कि गहनतम जानकारी एकत्र कर सकते है तो चलिए इसके बारे में शुरु करते है
Samagra nagrik seva portal के जरिए पाए लाभ 2024
Samagra Shiksha Abhiyan योजना क्या है
वैसे तो सभी को मालूम होगा कि हमारे देशभर में शिक्षा कि स्तर को बेहतर और सजग बनाने के लिए सरकार कि ओर से अनेको प्रकार कि योजनाओं की शुरुआत किया जाता है ताकि हमारे यहां कि शिक्षा व्यवस्था भी बेहतर हो सके तो उसी बिच हाल ही में भारतीय सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति भी जारी किया गया है
जिसके माध्यम से शिक्षा के संपूर्ण आयामों को रखा गया है और इस योजना की मंजूरी 4 अगस्त 2021 को भी प्रदान करा दी गई है इसमें देश के प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं की सभी आयामों को शामिल किया गया है। जोकि पूरी तरह नई शिक्षा निति की अनुरूप पर ही बनाई गई है जिसमे शिक्षा से सबंधित टिकाऊ और विकसित लक्ष्य को भी शामिल किया गया है अब सम्रग शिक्षा अभियान 2.O भी संचालित हो चुका हैं जिसे चरणावद्ध तरीके से स्कूल वाटिका ,स्मार्ट कक्षा, प्रशिक्षित शिक्षकों की व्यवस्था होगी
इन सबों के अलावा इस अभियान में व्यावसायिक और चयणात्मक शिक्षण की विधिया भी अपनाई जाएगी
उद्देश्य
इसको शुरु करने का मुख्य उद्देश्य भारत के शिक्षा स्तर को सुधारना है जिसके लिए भारत के माध्यमिक स्कूल से लेकर 12वी. तक के सभी सभी आयामों को शामिल किया जया है जिसका मदद नई शिक्षा नीति को चलाने में मिलेगा इस परियोजना को 6 साल तक चलाया जाएगा ताकि विद्यालयो, बच्चों एवं शिक्षकों का भी विकास हो जाएगा
इस योजना के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया पर भी निगरानी बाल वाटिका की स्थापना शिक्षको की क्षमताओ का विकास तथा प्रशिक्षण के कार्य पर भी विशेष जोर दिया जाएगा। इन सबों के अलावा शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने उद्देश्य भी शामिल है
लाभ तथा विशेषता
इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों तथा विशेषता कि सुची कुछ इस प्रकार से है
- इस योजना को भारत में केन्द्र सरकार के द्वारा शुभारंभ है
- इस योजना कि शुरुआत 4। अगस्त को किया गया था
- इस योजना के लिए प्री स्कूल से लेकर 12vi. तक के कक्षा को शामिल किया गया है
- इस अभियान की शुरूवात नई शिक्षा नीति के अनुरूप किया गया हैं
- इस योजना का लक्ष्य शिक्षा संबंधी टिकाऊ विकास को शामिल किया गया है
- आने कुछ सालो में इसके अंतगर्त अभियान बाल वाटिका, स्मार्ट शिक्षा तथा प्रशिक्षित शिक्षकों कि व्यवस्था कराई जाएगी
- इस आभियान में ऐसी वातावरण कि शुरुआत किया जाएगा जिससे कि पृष्ठभूमि, बहुभाषी तथा बच्चो कि विभिन्न क्षमताओं पर जोड दिया जाएगा
- शिक्षक पाठ्य सामग्री भी इस अभियान के माध्यम से तैगार कि जाएगी जिसके लिए प्रत्येक छात्र को 500 रुपए कि राशि प्रदान कराई जाएगी
- इस योजना को चलाने के लिए 2.94 लाख करोड़ रुपए राशि खर्च कि जाएगी
- इस योजना के माध्यम से आंगनवाडी के कार्यकतीयों को प्रशिक्षण, बालिका के होस्टल में सेनेट्री पेस्टकी व्यवस्था आदि जैसे प्रावधानों को भी शामिल किया गया है
- इस योजना में 1.85 लाख का बजट की हिस्सेदारी केंन्द्र सरकार की रहेगी
- इस योजना का लाग भारत के 1.6 लाख स्कूल, 15.6 करोड बच्चे तथा 57 लाख शिक्षको को प्रदान कराया जाएगा
- इस योजना को 1 अप्रैल 2020 से लेकर 31 मार्च 2026 तक चलाया जाएगा
- इस योजना के माध्यम से छात्रों को उनके परिवहन की सुविधा पर 6000 रुपए कि राशि प्रदान कराई जाएगी
- इसमें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को शिक्षको के प्रशिक्षण के लिए शामिल किया जाएगा
- इसके माध्यम से शिक्षा के स्तर को सुधारा जाएगा
Samagra shiksha Yojana में लॉगिन कैसे करे
इसमे लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करके लॉगइन करना पड़ता है तो लॉगिन करने के लिए इन step को अपनाए
- Step.1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 तब फिर आप इसके होम पेज पर आ जायेंगे
- Step.3 जहाँ आपको दिखाई दे रहे लौगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर इसमें लौगिन आईडी ,पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना होगा
- Step.4 तब फिर लॉगिन के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.5 और कुछ इस प्रकार आप लॉगिन कर सकते है।
मुख्य बाते
इस योजना कि कुछ खास बाते है जिसे नीचे बताई गई है
वार्षिक कार्य योजना
इसमे कुछ केंद्रशासित तथा राज्य जिलेवार तरीके से अपना वार्षिक कार्य कि योजना तथा बजट प्रस्ताव को इसके पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते है
स्वीकृति आदेश का ऑनलाईन सर्जन
इसमें सभी स्वीकृति ऑनलाईन उत्पन्न होगे जो सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों की ऑनलाईन मेल भारत सरकार के द्वारा जारी किए जाएंगे
ऑनलाईन मासिक गतिविधिया
इसमें राज्यो तथा केन्द्र शासित प्रदेशो के द्वारा समग्र शिक्षा के सभी घटकों के लिए प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी
सक्रिय ऑनलाइन
इसके माध्यम से 740 जिला ,8100 ब्लॉक तथा 12 लाख स्कूल में जिला लॉगिन बनाया गया हैं
अंतिम शब्द
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको भारत की शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली समग्र शिक्षा योजना के बारे मे आपको बताया जिसमे आपने इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली लाभों करे बारे मे भी जाना तो मै आशा करता हूँ की आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा तो अगर ऐसा है तो इसे जरूर ही शेयर करे