Samagra Sikha Abhiyan के माध्यम से प्री स्कूल से लेकर बारहवीं तक की कक्षाओ को शामिल किया गए हैं इस अभियान को नई शिक्षा नीति के आधार पर बनाया गया हैं इस अभियान एक तहत आने वाली सालों मे चरणबद्ध तरीके से स्कूलों मे बाल वाटिका ,स्मार्ट क्लास और प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा
अगर आप भी इस Samagra Sikha Abhiyan के बारें मे पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आपको भी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस पर Samagra Sikha Abhiyan से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है
Samagra Sikha Abhiyan क्या हैं
यह केंद्र सरकार की ओर से चलाया गया अभियान हैं जिसकी मंजूरी 4 अगस्त 2021 को मिल चुकी थी इस अभियान को नई शिक्षा नीति के अनुरूप बनाया गया है जिसमे शिक्षा से जुड़े सभी विकसित लक्ष्यों को रखा गया हैं साथ ही इस अभियान मे आधारभूत ढांचा और रचनात्मक शिक्षण पद्धति के द्वारा इस अभियान को संचालित किया जाएगा
Samagra Sikha Abhiyan 2.0 का बजट क्या हैं
इस अभियान को सही तरीके के साथ संचालित करने के लिए 2.94 लाख करोड़ का बजट को शामिल किया जाएगा साथ ही इन सबों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण भी प्रदान कराया जाएगा ,बालिकाओ को सेनेटरी पैड दी जाएगी और कस्तूरबा गांधी स्कूल को 12वीं कक्षा तक बढ़ाया जाएगा
इस Samagra Sikha Abhiyan को 1 अप्रैल 2021 को शुरू किया गया था और 31 मार्च 2026 तक चलाया जाएगा I जिसके लिए पास किए गए 2.94 लाख करोड़ मे से 1.85 लाख करोड़ की हिस्सेदारी केंद्र सरकार की हैं इस अभियान का लाभ करीबन 11.6 लाख स्कूल ,15.6 करोड़ बच्चे और 57 लाख शिक्षकों को दिया जाएगा
Ration Card Download Haryana 2024 : बेहद ही आसान तरीका
लाभ तथा विशेषता
Samagra Sikha Abhiyan का लाभ तथा इसकी कुछ खास विशेषता इस प्रकार से वर्णित की गई है जो निम्नलिखित इस तरह से है
- इस अभियान की शुरुवात भारतीय केंद्र सरकार की ओर से किया गया हैं जोकि 2 अगस्त 20121 को शुरु हुआ था
- इस अभियान के माध्यम से प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक की कक्षाओ को शामिल किया गया हैं
- इस अभियान की शुरुवात नई शिक्षा नीति के आधार ओर शुरू किया गया हैं जिसके तहत शिक्षा संबंधित सभी जरुरतमन्द विकास का लक्ष्य रखा गया है
- इस अभियान के तहत आने वाले सालों मे चरणबद्ध रूप से स्मार्ट क्लास ,बेहतर प्रशिक्षित शिक्षक और बाल वाटिका की व्यवस्था कराई जाएगी
- इस अभियान के माध्यम से कुछ इस प्रकार का माहौल को बनाया जाएगा जिससे बच्चों का आधरिक पृष्ठभूमि तथा विभिन्न क्षमताओ को जोड़ा जाएगा
- इस परियोजना को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सरकार की ओर से 2.94 लाख करोड़ का बजट निर्धारित किया गया हैं साथ ही इसमे शिक्षक पाठ्य सामग्री को भी शामिल किया गया हैं जिसके लिए प्रत्येक छात्र को मात्र 500 रुपये की राशि को निर्धारित किया गया हैं
- Samagra Sikha Abhiyan मे केंद्र सरकार की 1.84 लाख करोड़ की हिससेदारी को रखा गया हैं साथ ही इस अभियान के माध्यम से तकरीबन 11.6 लाख स्कूल ,57 लाख शिक्षक और 15.6 करोड़ बच्चों को इसका लाभ प्रदान कराया जाएगा
- इस अभियान के मदद से बच्चों को परिवहन की भी सुविधा प्रदान कराया जाएगा जिसके लिए उन्हे प्रति वर्ष 6000 की धनराशि को प्रदान कराया जाएगा
- इस अभियान मे शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए अलग अलग प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा
- Samagra Sikha Abhiyan की शुरू हो जाने से भारतीय शिक्षा को काफी हद तक सुधारा जा सकेगा
Pm Kisan Beneficiary list 2024 : सूची मे नाम आने पर मिलेंगे 8000
Samagra Sikha Abhiyan में लॉगइन कैसे करें
अगर किसी भी आवेदक को Samagra Sikha Abhiyan मे लॉगइन करना है तो उसे नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को सावधानीपूर्वक अपनाना होता है जिसे नीचे बताया गया हैं
Step.1 आधिकारीक वेबसाईट
सबसे पहले आवेदक को Samagra Sikha Abhiyan के आधिकारीक वेबसाईट पर जाना होता हैं जिसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे
Step.2 Log in
अब यहाँ होम पेज पर आ जाने के बाद आपको login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं तो उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
Step.3 Login Id
इस नए पेज पर आपको अपना login id ,पासवर्ड और captcha को भर देना होता हैं और फीर अंत मे आपको login वाले बटन पर क्लिक कर देना होता हैं तो कुछ इन आसान से स्टेप को अपनाने के बाद आप Samagra Sikha Abhiyan मे login हो जाएंगे
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2024: 1st आने पर मिलेगा ₹8000
Samagra Sikha Abhiyan की मुख्य बातें
स्वीकृति आदेश का online सर्जन
इस अभियान मे आवश्यक अनुमोदन के हो जाने के बाद सभी प्रकार के स्वीकृति आदेश online रूप से उत्पन्न होंगे और सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों मे खुद online तरीका से भारत सरकार द्वारा मेल जारी किए जाएंगे जिसमे सभी प्रकार की आवश्यक सूचना प्रदान कराई जाएगी
वार्षिक कार्य
इसमे राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश अपनी साल भर के कार्यों तथा बजट को इसके वेबसाईट पर जाकर जमा कर सकते हैं जिसे online माध्यम द्वारा मूल्यांकन भी किया जाएगा और अनुमोदन बोर्ड द्वारा दिए गए अनुमोदन को वेबसाईट पर भी जारी कर दिया जाएगा
Online मासिक गतिविधियां
Samagra Sikha Abhiyan मे राज्यों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के द्वारा अपनी सभी घटकों की गतिविधियां और प्रगति रिपोर्ट को online प्रस्तुत कर सकते हैं
सक्रिय लॉगइन
अभी तक इस अभियान मे देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 740 जिला ,8100 ब्लॉक तथा 12 लाख स्कूल लॉगइन कर चुके हैं
Samagra Sikha Abhiyan का उद्देश्य
इस Samagra Sikha Abhiyan का मुख्य उद्देश्य भारत मे शिक्षा के स्तर को बढ़ाना हैं साथ ही इसके माध्यम से सभी स्कूल मे नई तरीके से साथ पढ़ाई को चालू करना है क्योंकि अगर समय के साथ स्कूल को नहीं बदला जाएगा तो बच्चे भी नहीं बदल पाएंगे और उनका भविष्य किसी न किसी रूप से प्रभावित होगा
इस लाभकारी अभियान को 6 सालों तक चलाया जाएगा और सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की स्कूल को बेहतर करके शिक्षा को नई सिरे के साथ शुरू किया जाएगा इस अभियान के शुरू हो जाने से बच्चे की मानसिक और बौद्धिक क्षमता का भी विकास होगा जिससे उनकी तररकी होती रहेगी इसमे शिक्षको को भी tranning प्रदान कराई जाएगी ताकि वे भी इस तरीका का अच्छे से समझ कर लागू कर सके