TCS Job Vacancy In Chennai : इस बात को खैर हम सभी जानते हैं कि TCS भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक प्रचलित कंपनी है जो अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान करती है साथ ही इसके दुनिया भर में लाखों स्टाफ काम करते हैं यह ग्रुप आईटी सेवाओं के लिए काफी ज्यादा प्रचलित है,
तो साथियों इसमें जॉब पाना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है साथ ही यह अपनी सेवाओं को चेन्नई में भी चलाती है जिसकी पूरी जानकारी आपको आज के इस लेख पर मिल जाने वाला है इसके बाद आप कुछ विशेष जानकारियां हासिल करके टीसीएस के बारे में और भी इनफॉरमेशन डीप में जान पाएंगे जो आपको इसमें नौकरी पाने में काफी ज्यादा मदद करने वाली है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर ही पढे
TCS क्या है
TCS का पूरा नाम टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज है यह आईटी कंपनियों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कंपनी है इसके कार्य करने का तरीका सभी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है क्योंकि इससे लोगों की बहुत ज्यादा मदद हो पाती है इसमें नौकरी पाना सभी युवाओ के लिए एक बहुत बड़ा सपना होता है खासकर वे लोग इसमें कार्य करना चाहते हैं जो आईटी सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं
चेन्नई जैसे बड़े शहरों में TCS के बहुत सारे ऑफिस हैं जो युवाओं को काफी ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं चेन्नई में TCS भारत का सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है चेन्नई आईटी सेक्टर का हब है और यहां पर TCS के कई सारे ऑफिस भी मौजूद है यह न केवल ग्लोबल पर TCS के सबसे बड़े ऑपरेशंस में से एक है TCS के सबसे फेमस OMR और Siruseri जैसे प्रमुख आईटी कॉरिडोर भी चेन्नई में ही स्थित है जिससे कंपनी का सारा बड़ा-बड़ा काम यहीं से किया जाता है
TCS Job Vacancy In Pune 2024 : जॉब की पूरी जानकारी जाने यंहा पर
TCS में नौकरी की भूमिकाएं
अगर आप TCS में काम करना चाहते हैं तो इसमें अनेकों प्रकार के टेक्निकल और गैर टेक्निकल नौकरियां उपलब्ध होती है जिनमें कुछ इस प्रकार है
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर : इसमें आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ,एप्लीकेशन मैनेजमेंट और कोडिंग जैसे कार्य को करना होता है।
- डाटा एनालिटिक्स : इसके माध्यम से आपको बिजनेस इनसाइट्स को परखना और समझाना होता है।
- प्रोजेक्ट मैनेजर : इसमें आप किसी प्रोजेक्ट के प्लानिंग और एग्जीक्यूशन को संचालित करना होता है।
- क्लाइंट सर्विस : इसमें आपको ग्राहक की समस्याओं का समाधान करना और उनके बीच अपने रिलेशनशिप को मैनेज करना होता है।
TCS Job Vacancy In Chennai
Role : Vxrall,VMware
- Company : TCS
- Role : Vxrall,VMware
- Experience Range : 4-7 Years
- location : Chennai/Mumbai
Big Cash Hack 2024 : जानिए पूरी जानकारी Step By Step
Role : Mainframe zOS System Admin
- Company : TCS
- Role : Mainframe zOS System Admin
- Experience Range : 6-8 Years
- location : Chennai/Pune
TCS Jobs For MBA Freshers 2024 : मिलेगा जॉब पाने का बेहतरीन मौका
Role : DotNet Fullstack Developer(4-8Year)
- Company : TCS
- Role : DoNet Fullstack Developer(4-8 Year)
- Experience Range : 4-8 Years
- location : Chennai/Mumbai/Kochi
Big Cash Hack 2024 : जानिए पूरी जानकारी Step By Step
योगिताएं
अगर आप भी TCS में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ विशेष प्रकार की योग्यता का होना अनिवार्य होता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है
- डिग्री : आवेदन करने के लिए आपके पास B.Tech/M.Tech/BCA/MCA/ जैसी टेक्निकल डिग्री का होना अनिवार्य होता है
- स्किल : आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे : Java/Pythan/C++ का नॉलेज अवश्य होना चाहिए इसके साथ ही डाटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग जैसे स्किल भी आपके अंदर होनी ही चाहिए
- सॉफ्ट स्किल : आपको टीमवर्क कम्युनिकेशन स्किल जैसी कौशल आपके अंदर होनी चाहिए
Apna Job In Hyderabad 2024 : अब नहीं होगा नौकरी ढूँढने मे परेशानी
आवेदन प्रक्रिया
अगर आपको इसमें नौकरी पाना है तो आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल होती है इसमें आपको सबसे पहले कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जॉब क्षेत्र में अपने पोस्ट के अनुसार आयोजन करना होता है इनके अलावा आप naukri.com,linkdeen जैसे प्राइवेट जॉब पोर्टल की मदद से भी इसमें आवेदन कर सकते हैं
Apna Job Mumbai 2024 : नौकरी खोजने का सबसे आसान तरीका
TCS के लिए चयन प्रक्रिया
आवेदन करने के बाद आपको कुछ चरणों से गुजरना होता है जिसके बाद ही आप इसमें नौकरी पा सकते हैं
- रिटेन एग्जाम : फर्स्ट स्टेप में आपको एक ऑनलाइन टेस्ट देना होता है जिसमें एप्टीट्यूड और टेक्निकलफील्ड से रिलेटेड सवालों का उत्तर देना होता है।
- तकनीकी साक्षरता : अगले चरण में आपको आपकी टेक्निकल ज्ञान और प्रोजेक्ट्स से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।,
- इंटरव्यू : दोनों प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद एक इंटरव्यू के द्वारा आपका जायजा लिया जाता है और नौकरी पर रखा जाता है।
TCS में वेतन
शुरुआती समय की बात करें तो इसमें प्रेशर के लिए प्रति साल 3.5 लाख से 5 लाख तक का सैलरी मिल सकता है इसके साथ ही उन्हें अन्य प्रकार की सुविधाएं जैसे बोनस, हेल्थ केयर ,इंश्योरेंस जैसे लाभ भी प्रदान कराया जाता है
TCS में काम करने के लाभ
साथियों अगर आप भी TCS में काम करते हैं तो कुछ विशेष प्रकार के लाभ आपको मिलते हैं जिनकी सूची इस प्रकार है
- करियर : अगर आप इसमें नौकरी कर रहे हैं तो आप लंबे समय तक इसमें काम कर सकते हैं।
- Work & Life Balance : यहां पर आप अपने काम और लाइफ को बैलेंस करके कार्य कर सकते हैं।
- एक्सपीरियंस : इसमें कई प्रकार के एक्सपीरियंस लोग भी होते हैं जो आपकी करियर को बनाने में काफी ज्यादा मदद करते हैं
फ्रेशर के लिए नौकरी
TCS फ्रेशर के लिए काफी ज्यादाअच्छा ऑप्शन प्रदान करती है इसमें युवाओं को काफी ज्यादा अवसर दिया जाता है और वे युवा इसमे फ्रेशर के रूप में काम कर सकते हैं जिनकी दिलचस्पी कोडिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसे चीजों में होती है।