Vidhwa Pension list Jharkhand में आवेदन करके list में नाम होने के बाद ही राज्य के विधवा को प्रतिमाह 1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान कराया जाता हैं जिससे विधवा महिला अपनी जीवनी को कुछ बेहतर तरीके से संचालित कर पाएगी तो आइए जानते है कैसे list चेक करेंगे
Vidhwa Pension Jist Jharkhand कैसे चेक करे
- तो साथियों अगर आप भी इस योजना में अपना लिस्ट देखना चाहते है तो इस स्टेप को फॉलो करे
- Step.1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 फिर यहां आपको अपना राज्य झारखण्ड का चयन करना होगा
- Step.3 फिर इसके बाद All में IGNWPS को चुनना होगा
- Step.4 तब फिर आपको कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- Step.5 इसके बाद अपना जिला और उपजिला को सलेक्ट करना होगा और आगे बढ़ने के बाद वार्ड और अपना पंचायत का चयन करें
- Step.6 फिर आपके सामने ग्राम पंचायत की पुरी सुची आ जाएगी
- Step.7 और कुछ अपना list चेक कर सकते हैं
तो साथियों अगर आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना है या किसी को प्राप्त कराना है तो आपको भी इस योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट की अंत तक पढ़ सकते है जिसमे इस योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रस्तुत कि गई है तो आइए पढना शुरु करते है
Vidhwa Pension list Jharkhand 2024
झारखण्ड पेंशन योजना क्या है
इस कल्याणकारी योजना को झारखण्ड राज्य में यहाँ कि गरीब विधवाओ के लिए चलाया जाता है जिसके माध्यम से राज्य के विधवाओ को प्रतिमाह 1000 रुपए प्रदान कराए जाते है क्योकि पति के मृत्यु के बाद विधवा के पास आय का कोइ दुसरा साधन नहीं रह जाता है ऐसे में उनकी हालत खराब हो जाती है तो ऐसी परेशानियो से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार के द्वारा उन्हें विधवा पेंशन का सहायता प्रदान कराती है जिससे उनकी परेशानी कुछ हद तक कम हो सके और अपना गुजारा कर सकें
Overview
योजना का नाम | झारखंड विधवा पेंशन |
राज्य | झारखंड |
आवेदन प्रक्रिया | online और offline |
लाभार्थी | झारखंड राज्य की विधवा गरीब महिला |
उद्देश्य
वैसे तो हम सभी जानते है कि घर के मुखिया के मृत्यु के बाद घर कि क्या स्थिति हो जाती है घर में आय का साधन पुरी तरह समाप्त हो पाता है जिससे परिवार के सदस्यों और बच्चो को अनेको प्रकार कि समस्या से गुजरना पड़ता है जिसके कारण उनका सही ढंग से परवरिस और शिक्षा प्राप्त नहीं हो सकता है इसलिए सरकार ने ऐसे परिवारो के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराने के लिए विधवा पेंशन प्राप्त कराती है यानि इस योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य विधवाओं की स्थिति को सुधारना है। और उन्हे सशक्त बनना हैं
लाभ
इस योजना के शुरू हो जाने से प्राप्त होने वाली होने वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार है
- इस कल्याणकारी योजना का लाभ झारखण्ड राज्य के विधवा महिलाओं को प्रदान कराया जाता हैं
- इस योजना के माध्यम से विधवा महिलाओं को 1000 रुपए की मासिक सहायता राशि प्रदान कराया जाता है
- इससे विधवा की स्थिति बेहतर होती है
- और आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनती है
- इस योजना के शुरू हो जाने से महिलाओं को ज्यादा दूसरों पर निर्भर नहीं होना पड़ता है।
पात्रता
इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताओ को सुनिश्चित किया है जो कुछ इस प्रकार है
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता को झारखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदिका की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए
- आवेदिका विधवा होनी चाहिए
chiranjeevi yojana registration online
दस्तावेज़
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजो की सूची कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- मोबाईल नंबर
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
झारखण्ड में विधवा पेंशन कितनी है
झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा संचालित कि जा रही इस योजना को में विधवाओं को लाभ प्रदान कराया जाता है जिसमे उन्हे प्रति माह 1000 रूपए कि सहायता राशि मुहैया कराया जाता है
विधवा पेंशन झारखण्ड में अप्लाई कैसे करे
इसमे आवेदन करने के लिए इन आसान step को अपनाए
- Step.1 सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 फिर यहां पर Register yourself पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पुरा कर ले
- Step.3 जहां से यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त कर लेना होगा
- Step.4 और पुन: इसी यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग इन करें
- Step.5 फिर यहां विधवा पेंशन योजना का आप्शन दिखाई देगा जिसमे मांग रही सभी दस्तावेज और जानकारी को भर दे और अंत में सबमिट कर दे
मैं झारखण्ड में अपनी पेंशन की स्थिति कैसे देख सकता हूँ
अपनी पेंशन की status देखने के लिए इन स्टेप को follow करें
- Step .1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 तब दिखाई देने वाले TRACKING ऑप्शन पर क्लिक करे
- Step.3 जिसके बाद एक नया पेज आएगा जिसमे मांग रही सभी जानकारी भर दे
- Step.4 और सबमिट पर क्लीक करने के बाद आवेदन की स्थिति आ जाएगा
झारखण्ड विधवा पेंशन में ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरे
तो साथियों आप भी अगर ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो आपको भी इन आसान से step को अपनाना होगा जो कुछ इस प्रकार है
Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
Step.2 उसके बाद एक PDF form डाउनलोड करना होता है
Step.3 और फिर इसमें पूछी जा रही सभी जानकारी को भरना होगा
Step.4 फिर लगने वाले दस्तावेजों को अटैच करना होगा
Step.5 फिर इस फौर्म को योजना से संबंधित विभाग के पास जमा करना होगा
Step.6 तब आपके इस फोर्म को अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा फिर इसका लाभ प्रदान कराया जाएगा।
Conclusion
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने जाना की विधवा पेंशन क्या है तथा इसमे आवेदक करने के लिय क्या क्या दस्तावेज लगते है साथ इस योजना के कुछ और भी मत्वपूर्ण जानकारी को जाना और मै आशा करता हूँ कीआपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर ऐसा है तो हमारे पोस्ट को जरूर शेयर करे और हाँ अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने मे कोई भी दिक्कत या परेशानी आई हो तो comment करके जरूर बताए