Pm Kisan Status देखें Easy Step में : मिल रहा है 6,000 रुपये

Pm Kisan Status देखने के बाद आपको अपनी आवेदन की पूरी स्तिथि मालूम चल जाती है इस योजना के माध्यम से भारत के मध्यवर्ती परिवार के लोगों को सरकार की ओर से कुछ सहायता राशि के रूप में धन राशि प्रदान कराई जाती है

WhatsApp Group Join Now

तो अगर आप भी इस योजना के द्वारा प्रदान कराई जाने वाली लाभ को लेना चाहते है तो आपको भी इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी को प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पर इसी योजना से जुड़ी आधारभूत जानकारी को उपलब्ध कराया गया है तो आइए इसके बारें मे शुरू करते है

पीएम किसान सम्मान योजना क्या है 

इस लाभकारी योजना को भारत सरकार के  द्वारा 24 फरवरी 2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार से द्वारा शुरू किया गया था जिसके माध्यम से देश के गरीब और असहाय किसानों को 6 हजार जी आर्थिक सहायत राशि प्रदान कराई जाती है जिसमे मिलने वाली यह राशि सीधे लाभूक के खाता मे DBT के माध्यम से भेज दिया जाता है जिसका लाभ उठाकर नागरिक अपनी कृषि और जरुरतमन्द के कार्यों में इसका उपयोग करती है

इसका लाभ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस योजना के निर्धारित किए गए दिशानिर्देशों के तहत नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान कराती है जिसके लिए पात्र लाभूक ही इसका लाभ ले सकते है और आइए जानते है इस योजना की पात्रता को

Pm Kisan Status

पीएम किसान योजना की पात्रता 

इस योजना का लाभ प्रदान कराने  के लिए सरकार की ओर से कुछ विशेष प्रकार की पात्रताओ को सुनिशीचीत किया गया है जिसे पूरा करने के बाद ही आपको इसका लाभ प्रदान कराया जा सकता है और उन पात्रतों की सूची कुछ इस प्रकार से है

  • सबसे पात्रता ये है की आवेदक को भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक को किसान के  परिवार से संबंध होना चाहिए
  • पारिवारिक परिवार में पत्ती ,पत्नी और नाबालिक बच्चे शामिल होने चाहिए
  • इस योजना के लिए संवैधानिक पदों पर विराजमान लोग इसके लिए पात्र नहीं है
  • आय भुगतान करने वाले लोग इस योजना हेतु पात्र नहीं है
  • केन्द्रीय या राजकीय मंत्रालयों मे कार्य करने वाले लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं

पीएम किसान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

तो साथियों इसका लाभ लेने ले लिए आपको भी इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर इसमे आवेदन करना होता है जिसमे आवेदन करते समय आपके पास कुछ खास प्रकार के दस्तावेज होने ही चाहिए और उन दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • किसान होने का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदकर्ता का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक के बैंक अकाउंट का विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  •  आवेदक के जमीन के खटीयन का कॉपी

kisan tractor yojana

Pm Kisan Status कैसे देखें 

तो किसान भाइयों अगर आपने भी इस पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 6 हजार की राशि को प्राप्त करना चाहते है जिसके लिए आपने बबही इसमे आवेदन कर दिया है और आप भी Pm Kisan Status  देखना चाहते है तो आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को बड़े ही सावधानीपूर्वक से अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक किसान भाई को pm किसान सम्मान निधि योजना के अधिकारी वेबसाईट पर जाना होता है
  • Step.2 तब इसके बाद आप इस योजना के होम पेज पर आ जाएंगे
  • Step.3 यहाँ होम पेज पर दिखाई देने वाले Know Your Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
  • Step.4 यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.5 इस पेज पर आपको अपना registration नंबर को डालना होता है
  • Step.6 अगले स्टेप मे आपको कैपचा कोड को भरना होता हैं
  • Step.7 तब फिर आपके जुड़े मोबाईल नंबर पर एक OTP जाएगा जो आपकों पीएम किसान Beneficiary स्टैटस देखने मे आपको मदद करने वाला है

पीएम किसान योजना में registration प्रक्रिया

इसमे आपको भी अगर registration करना है तो आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को एकदम ही बारीकी के साथ अपनाना होता है और वो स्टेप इन प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को registration करने कें लिए इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होता है
  • Step.2 तब इसके बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे
  • Step.3 यहाँ पर दिखाई से रहे New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं
  • Step.4 फीर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step .5 इस फॉर्म में पूछ रही सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ कर सही सही से भरना होता हैं
  • Step.6 फिर आपको अपना मोबाईल नंबर को भरना होता है
  • Step.7 इसके बाद आपके फोन पर otp आएगा जिसे यहाँ दर्ज करने के बाद सबमिट के विक्लप पर क्लिक कर देना होता हैं

pm kisan yojana 

किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम कैसे देखे 

अगर आपका नाम इस योजना के सूची में आता है तभी आपको इसका लाभ मिल पाएगा और अपना नाम इस योजना के सूची में देखने के लिए आपको भी इन स्टेप को फॉलो करना होता है जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं
  • Step.2 फिर आपको यहाँ दिखाई दे रहें beneficiary list के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं
  • Step.3 जिसके बाद आपको अपना राज्य ,जिला ,तहसील ,ब्लॉक और गाँव का चयन करना होता है
  • Step.4 इसके बाद आपके सामने दिखाई दे रहे Get Report के विकल्प पर क्लिक कर देना होता हैं
  • और जीतने भी इसके लाभार्थी होंगे आपको उनका लिस्ट लिस्ट आ जाएगा जिसमें आप भी अपना नाम उसमे देख सकते है

Pm Kisan e-kyc कैसे करें 

आपको इसमे अपना e-kyc कराने के लिए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार से हैं

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक किसान भाई को pmkisan.gov.in के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होता हैं
  • Step.2 फिर आपको यहाँ से नीचे जाना है और दिखाई दे रहे e-kyc के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • Step.3 उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर और मोबाईल पर आए otp को भरना होता है और कुछ इस प्रकार आपका e-kyc हो जाएगा

silai machine yojana

अंतिम शब्द 

तो किसान भाइयों अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी सीखने को मिला हो तो इसे जरूर ही अपने किसान दोस्त के पास जरूर शेयर करे ताकि उनका भी लाभ हो सकें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment