Ayushman Card Balance Check करें Easy तरीका से : 5 लाख तक Free इलाज

Ayushman Card Balance Check करने के लिए आपको इस योजना के आधिकारिक साइट पर जाकर कुछ आसान से स्टेप को अपनाना होता है तभी आपको मालूम चल पाएगा की आपके खाते में 5 लाख की राशि आई है या नहीं

WhatsApp Group Join Now

तो अगर आप भी Ayushman Card Balance Check करना चाहते है तो आप एकदम ही सभी जगह पर आ चुके है क्योंकि इस पोस्ट पर आपको Ayushman Card Balance Check  करने स लेकर कुछ और भी महत्वपुर्ण जानकारी मिलने वाली है उसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा तो आइए चलिए उसकी शुरुवात करते है

Ayushman Card Yojana क्या है

इस आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है जोकि भारत सरकार से द्वारा शुरू किया गया है और इस योजना के माध्यम से लाभुकों को 5 लाख तक का पैसा उनके इलाज के लिए प्रदान कराया जाता है इस धन राशि का उपयोग वे सरकारी या फिर प्राइवेट अस्पताल मे अपना इलाज कराने के लिए भी कर सकते हैं

इस योजना के शुरू हो जाने से वैसे लोगो को काफी ज्यादा राहत मिल रही है जिनकी हालत बेहद ही खराब है और अपनी खराब हालत के कारण गंभीर बीमारी से जूझ रहे है और प्रत्येक दिन परेशानियों की आग में जल रहे है जिससे उनके साथ उनके पूरे परिवार के सदस्यों को भी काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो इनकी इन अभी समस्याओ को दूर करने के मकसद से इस कल्याणकरी योजना की शुरुवात किया गया है

Ayushman Card Balance Check

Ayushman Card Balance Check  कैसे करें

इस योजना के के तहत भारत देश के गरीब तथा पिछड़े वर्ग के नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज का फायदा दिया जाता है तो इस 5 लाख balance को चेक करने के लिए आपको कुछ इन  आसान से स्टेप को बहुत से सावधानी के साथ अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को आयुष्मान भारत योजना के application को अपने फोन मे डाउनलोड करना होता है
  • Step.2 तब उसके बाद आपको उस aapplication को open करना होता हैं जिसमे आपको इसमें अपने mobile नंबर और pmjay id की सहायता से login कर लेना होता हैं
  • Step.3 ऐसा करने के बाद आपके सामने PMJAY प्रोफाइल का एक dasboard खुलकर आ जाएगा
  • Step.4 जहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपकों Treatment Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं
  • Step.5 अपने balance को चेक करने के लिए आपको Wallet Details पर क्लिक करना है फिर आपके सामने आपके balance दिख जाएगा

तो कुछ इन आसान से स्टेप को अपनाने के बाद आपको आपका balance चेक हो जाएगा

Ayushman Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

तो अगर आपको भी अपना खुद का Ayushman Card बनवाना है तो आपके पास भी कुछ खास प्रकार के आवश्यक दस्तावेज का होना अनिवार्य होता हैं और उन आवश्यक दस्तावेज की सूची कुछ इस प्रकार से नीचे प्रदर्शित किया गया है

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदकर्ता का जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र के रूप में वोटर आइडी कार्ड

पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को कुछ खास प्रकार के पात्रताओ को पूरा करना होता है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार से है और हाँ सरकार के द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग अलग से पात्रतों को निर्धारित किया है

Pm kisan Status kaise dekhe 

ग्रामीण क्षेत्र के लिए
  • आवेदक का घर कच्ची मकान का होना चाहिए
  • आवेदक के परिवार मे कोई भी वयस्क पुरुष 16 से 59 साल के बीच नह होना चाहिए
  • भूमिहीन परिवार को इसका लाभ प्रदान कराया जाएगा
  • आवेदक की स्तिथि खराब होनी चाहिए
शहरी क्षेत्र के लिए

इस योजना कें लिए पात्र  कूड़ा उठाने वाला ,भिक्षुक ,फेरी वाला ,पेंटर ,श्रमिक ,सफाई करने वाला ,माली ,ड्राइवर ,दुकानदार चौकीदार आदि जैसों को रखा गया है

आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे देखे

अपना नाम अगर आपकों भी इस आयुष्मान कार्ड लिस्ट मे देखना है तो आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को होता है जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना होता है
  • Step.2 यहाँ आने के बाद आपको Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं
  • Step.3 इसके बाद आपको अपने registrad मोबाईल नंबर और आई otp की मदद से आपको इसमे login हो जाना होता हैं
  • Step.4 login होने कें बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपने location को भरना होता है और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता हैं
  • Step.5 तब आपके सामने आपके द्वारा भरे गए लोकैशन की एक लिस्ट आ जाएगी

pm kisan yojana 

Ayushman Card Apply

आपको भी 5 लाख का इलाज मुफ़्त मे करवाना है तो आपके पास भी आयुष्मान कार्ड होना चाहिए जिसके बाद ही आप मुफ़्त मे इलाज करवा सकते है तो आइए जानते है कैसे हम Ayushman Card Apply कर सकते है

  • Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है
  • Step.2 उसके बाद आपको अपने मोबाईल नंबर को डालकर login प्रक्रिया को कर लेना होता हैं
  • Step.3 फिर उसके बाद आपके सामने Action के बटन पर क्लिक कर देना होता हैं
  • Step.4 तब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आवेदक को OTP की मदद से kyc के प्रक्रिया को पूरा कर देना होता हैं
  • Step.5 आगे आपको एक अपना फोटो को अपलोड करना होता हैं
  • Step.6 इसके बाद पूछ रहे जानकारी को भर देना होता हैं
  • Step.7 और अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना  होता है

Ayushman Card Download Pdf

अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने कें लिए आपको भी इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इसन प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना हैं
  • Step.2 फिर आप Beneficiary nha पर आ जाएंगे जहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा लॉगिन का ,Beneficiary का ,Operator का जिसमे आपको Beneficiary के विकल्प पर चयन करना है
  • Step.3 अब आपको अपना मोबाईल नंबर को भरकर Otp से वेरीफाई कर लेना है
  • Step.4 फीर आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपना राज्य ,योजना और जिला को चुनना होता हैं फिर आपको अपना आधार आइडी का चुनाव करना होता है
  • Step.5 फिर आपके सामने आपके पूरे परिवार का status आ जाएगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है

silai machine yojana

अंतिम शब्द

तो आज के इस पोस्ट पर आपने सीखा की कैसे आप Ayushman Card Balance Check कर सकते है अगर आपको भी 5 लाख मे फ्री इलाज कराना है तो इसे जरूर ही शेयर करें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment