Ayushman Bharat Yojana Card Pdf Download करें Easy Step में : मिलेगा 5 लाख इलाज के लिए

Ayushman Bharat Yojana Card Pdf Download करने के बाद आपके पास भी आयुष्मान कार्ड हो जाता है जिसकी सहायता से आप 5 लाख तक का मुफ़्त में इलाज करा सकते है जोकि भारत सरकार की ओर से प्रदान कराया जाता है

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी Ayushman Bharat Yojana Card Pdf Download करना चाहते है तो अब आप बिल्कुल ही सही पोस्ट पर आ चुके है क्योंकि इस पर आपको बताया जाएगा की कैसे आप Ayushman Card Download कर सकते है साथ ही अगर आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते है तो आपको और भी बहुत सी जानकारी मिल जाने वाली है तो जानकारी को प्राप्त करने के लिए अंत तक जरूर ही पढे और चलिए शुरू करते है

Ayushman Bharat Yojana Card Pdf Download करने की प्रक्रिया 

तो साथियों अगर आपको भी अपना Ayushman Card को डाउनलोड करना है तो इन आसान से स्टेप को अपनाना होगा जिसकें बारे में नीचे बताया गया है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को इस आयुष्मान भारत के आधिकारिक वेबसाईट https://beneficiary.gov.in/ पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर उसके बाद आपके सामने National Health Authority का होम पेज खुलकर आएगा
  • Step.3 फिर दाई तरफ आपको दे रहे Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.4 उसके बाद आपको अपना जुड़ा हुआ मोबाईल नंबर को दर्ज करना होता है
  • Step.5 फिर आपके फोन पर otp आएगा जिसे भरकर Captcha कोड को डालकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है और login हो जाना होता हैं
  • Step.6 तब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपना राज्य ,जिला और योजना मे PMJAY का चुनाव करना होता है
  • Step.7 इसके बाद आपको अपने Family id ,aadhar number ,name ,Location ,और PMJAY id की सहायता से खुद को verify कर लेना होता हैं
  • Step.8 फिर आपको Ayushman Card Check करने के लिए आपको Search पर क्लिक करना होता हैं
  • Step.9 उसके बाद एक और नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपके फॅमिली आइडी से जुड़े कार्ड दिखाई देंगे
  • Step.10 आपको अपना Ayushman Card को Download करना है तो आपको ऊपर दिखाई दे रहे Download Card के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है
  • Step.11 उसके बाद आपके फोन पर एक और otp आएगा जिसकी मदद से verify कर लें और डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक कर दे
  • Step.12 इसके बाद आयुष्मान कार्ड का पीडीएफ़ डाउनलोड हो जाएगा

Ayushman Bharat Yojana Card Pdf Download

Ayushman Card Balance Check

Ayushman Bharat Yojana Card Pdf Download करने का दूसरा तरीका 

अपना आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने का एक और तरीका है जिसकी मदद से आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जाएगा जिसके लिए आपको कुछ इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जिसकी सूची नीचे कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आपको https://bis.pmjay.gov.in/ के वेबसाईट पर जाना होता हैं
  • Step.2 उसके बाद आपको यहाँ पर login हो जाना है
  • Step.3 फीर उसके बाद आपको Download Ayushman Card के विकल्प पर क्लिक करना है
  • Step.4 फिर आगे वाले step में आपको अपनी योजना का चयन करना होता है
  • Step.5 इसके बाद आपको अपना राज्य का नाम और आधार कार्ड की सहायता से खूद को verify कर लेना हैं
  • Step.6 उसके बाद आप बड़े ही आसानी एक साथ अपना आयुष्मान  कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

तो साथियों कुछ इन आसान से स्टेप को अपनाने के बाद आप अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं

आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया 

अगर आपको भी 5 लाख का मुफ़्त इलाज कराना है तो आपके पास भी आयुष्मान कार्ड होना चाहिए जिसके लिए आपको इसमे आवेदन करना होता हैं और आवेदन करने कें लिए आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को सावधानीपूर्वक अपनाना होता हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं

  • Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना कें आधिकारिक वेबसाईट https://beneficiary.gov.in/ पर जाना होगा
  • Step.2 तब फिर आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे जहां से आपको अपने मोबाईल नंबर की मदद से आपको इसमे login हो जाना है
  • Step.3 तब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आप अपने location को डालकर आयुष्मान कार्ड लिस्ट देख सकते है जिसमे आप अपने क्षेत्र के नागरिकों का नाम देख सकते है
  • Step.4 और अगर आपका नाम उस लिस्ट में नहीं है तो उन्हीं कें नाम कें आगे Card Status में Not – Generated का विकल्प दिखाई देगा
  • Step.5 जिसमे आपको Action के बटन पर क्लिक करना हैं
  • Step.6 ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको kyc कर लेना है और अपना एक हाल फिलहाल का फोटो भी Upload कर लेना हैं
  • Step.7 फिर उसके बाद पूछ रहे सभी जानकारी को भर लेनी है
  • Step.8 और अंत मे आपको सभी जानकारी के भर जाने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं

pm kisan yojana 

आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे देखे 

अगर आपको अपना नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट मे देखना चाहते है तो आपको भी इन बेहद ही आसान से चरण को अपनाना होता है जिसके बाद आपके सामने आयुष्मान कार्ड का एक सूची आ जाएगा जिसमे अपना नाम देख सकते हैं

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को https://beneficiary.gov.in/ पर जाना होगा
  • Step.2 फिर आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे जहां आपको Beneficiary की ऑप्शन का चयन करना होता हैं
  • Step.3 फिर आपको अपने जुड़े हुए मोबाईल नंबर से इसमे login कर लेना हैं
  • Step.4 फीर एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना location को भरना होता हैं
  • Step.5 और फिर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता हैं
  • Step.6 जिसके बाद आपके सामने एक सूची आ जाएगा जिसमे आप अपना नाम देख सकते हैं
Ayshman Card login 

आपको भी इस आयुष्मान कार्ड योजना मे login होना है तो आपको नीचे बताए है इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आवेदक को आयुष्मान भारत योजना के आधिकारिक वेबसाईट https://beneficiary.gov.in/ पर जाना होता है
  • Step.2 उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे
  • Step.3 फिर आपको यहाँ दिखाई दे रहे login वाले विकल्प का चयन करना होता हैं
  • Step.4 उसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर को दर्ज करना होता हैं और verify बटन पर क्लिक कर देना होता हैं
  • Step.5 उसके बाद आपके मोबाईल पर एक otp जाएगा जिसे दिए बॉक्स मे भर देना होता है और captcah को भी डाल देना होता हैं
  • Step.6 इसके बाद login पर टैब का देना होता है और कुछ इस प्रकार आप login हो जाएंगे

silai machine yojana

अंतिम शब्द 

आज आपने इस पोस्ट पर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना सीखा अगर आपको भी लगता है की यह पोस्ट आपके लिए किफायती है तो इसे जरूर ही शेयर करें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment