तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर आपको Ayushman Card Download Pdf करने सीखने वाले हो तो आप भी फ्री मे इलाज करवाना चाहते है तो आपके पास भी ये आयुष्मान कार्ड होना ही चाहिए तभी जाकर आपको इसका लाभ मिल पाएगा
Ayushman Card Download Pdf
अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने कें लिए आपको भी इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इसन प्रकार से है
- Step.1 सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना हैं
- Step.2 फिर आप Beneficiary nha पर आ जाएंगे जहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा लॉगिन का ,Beneficiary का ,Operator का जिसमे आपको Beneficiary के विकल्प पर चयन करना है
- Step.3 अब आपको अपना मोबाईल नंबर को भरकर Otp से वेरीफाई कर लेना है
- Step.4 फीर आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपना राज्य ,योजना और जिला को चुनना होता हैं फिर आपको अपना आधार आइडी का चुनाव करना होता है
- Step.5 फिर आपके सामने आपके पूरे परिवार का status आ जाएगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है
Ayushman Card के लिए आवश्यक दस्तावेज
तो अगर आपको भी अपना खुद का Ayushman Card बनवाना है तो आपके पास भी कुछ खास प्रकार के आवश्यक दस्तावेज का होना अनिवार्य होता हैं और उन आवश्यक दस्तावेज की सूची कुछ इस प्रकार से नीचे प्रदर्शित किया गया है
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदकर्ता का जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र के रूप में वोटर आइडी कार्ड
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया
अगर आपको भी 5 लाख का मुफ़्त इलाज कराना है तो आपके पास भी आयुष्मान कार्ड होना चाहिए जिसके लिए आपको इसमे आवेदन करना होता हैं और आवेदन करने कें लिए आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को सावधानीपूर्वक अपनाना होता हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं
- Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना कें आधिकारिक वेबसाईट https://beneficiary.gov.in/ पर जाना होगा
- Step.2 तब फिर आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे जहां से आपको अपने मोबाईल नंबर की मदद से आपको इसमे login हो जाना है
- Step.3 तब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आप अपने location को डालकर आयुष्मान कार्ड लिस्ट देख सकते है जिसमे आप अपने क्षेत्र के नागरिकों का नाम देख सकते है
- Step.4 और अगर आपका नाम उस लिस्ट में नहीं है तो उन्हीं कें नाम कें आगे Card Status में Not – Generated का विकल्प दिखाई देगा
- Step.5 जिसमे आपको Action के बटन पर क्लिक करना हैं
- Step.6 ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको kyc कर लेना है और अपना एक हाल फिलहाल का फोटो भी Upload कर लेना हैं
- Step.7 फिर उसके बाद पूछ रहे सभी जानकारी को भर लेनी है
- Step.8 और अंत मे आपको सभी जानकारी के भर जाने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं
अंतिम शब्द
तो साथियों आज आपने यहाँ जाना की कैसे आप भी अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे जरूर ही शेयर करें