Shakti Yojana apply Online मध्य प्रदेश कि महिलाओ online अप्लाई करके मध्य प्रदेश की महिलाओं को रोजगार प्राप्त कराया जाता है। जिसमे उन्हें मास्क सिकर कुछ पैसा प्रदान कराया जाता हैं जिससे महिलाए कुछ हद तक आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएँगे
तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि इस पोस्ट पर इसी योजना से संबंधित जानकारी को प्रस्तुत किया गया है तो आइए पढना शूरु करते हैं
mp shakti yojana kya है
इस योजना को मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के कार्यकाल में शुरु किया गया था जिसके माध्यम से शहरी क्षेत्र में निवास करने वाली महिलाओं को रोजगार प्रदान कराने के मकसद से इसकी शुरुआत किया गया था जिसमे महिलाओं के द्वारा मास्क बनवाया जाता था और उन मास्को को प्रदेश कि राज्य सरकर 11रूपए प्रति मास्क के दर से खरीदती थी तथा इसमें दी जाने वाली राशि को उधमी महिला के सीधे बैंक अकाण्ट में डाला जाता था
और इस योजना कि सहायता से प्रदेश कि महिलाओं को एक रोजगार प्रदान होता था जिससे वे आत्मनिर्भर होकर अपनी दैनिक स्थिति को मजबूत बना लेती थी और राज्य के प्रगति में अपना महत्वपुर्ण भूमिका अदा करते थे जिससे राज्य में बेरोजगारी कि दर मे भी कमी आई
उद्देश्य
वैसे तो देश के अलग- अलग राज्यो में वहां के नागरिकों कि स्थिति को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कई प्रकार कि योजनाओ को चलाया जाता है जिससे कि नागरिको की समस्याओं का निवारण और परेशानियों दूर हो सके
इसी उद्देश्य से मध्य प्रदेश राज्य में शिवराज सिंह कि सरकार ने प्रदेश की महिलाओ कि समस्या को दूर करने के लिए shakti yojana apply कि शुरुआत किए है क्योंकि कोरोना काल के समय में बेरोजगार महिलाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए अनेको प्रकार कि समस्याओं से गुजरना पड़ता था और रोजगार भी नहीं मिल पा रहा था
तभी इसी समस्या को दूर भगाने के लिए इस योजना कि शुरुआत किया गया था जिसमे उन्हें मास्क बनाने का काम दिया गया था और प्रत्येक मारक कि किमत 11रुपए रखा गया था परन्तु इसका लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें shakti yojana apply online करना होता है तब जाकर उन्हें रोजगार प्राप्त हो पाता था तो आइए जानते है shakti yojana apply online कैसे करें
Shakti yojana apply online कैसे करें
अगर आप भी इस योजना में अप्लाई करना चाहते है तो आपको भी इस प्रक्रिया के लिए बताए गए इन आसान से Step को अपनाना होगा जो कुछ इस प्रकार है
- Step.1 सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- Step.2 तब फिर आप इस योजना के होम पेज पर आ जाएगे और यहां पर आपको महिला उधमी पंजीकन करे का विकल्प दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना होता है
- Step.3 तब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे सबसे पहले मोबाईल नंबर भरना होता है
- Step.4 तब मोबाईल पर एक OTP आ जाता है जिसे डालकर वेरीफाई कर ले और उसके बाद आधार संख्या डाले
- Step.5 तब अपना नाम ,पति का नाम ,जन्मतिथि और अपना पता के साथ वार्ड सं भी भर दे
- Step.6 तब उसके बाद मस्कू बनाने कि क्षमता भरनी है अपनी आवश्यकतानुसार
- Step.7 उसके बाद अपना बैंक विवरणभर दे के
- Step.8 और फिर सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर दें
- Step.9 और उसके बाद घोषणा आएगा जिसके नीचे दिखाई दे रहे आइ एक्सेप्ट के आप्शन पर क्लिक कर दे
- Step.10 और कुछ इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
- Step.11 जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाईल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे आईडी और पासवर्ड रहेगा ।
पात्रता
इसका योजना का लाभ प्राप्त कराने के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है
- आवेदनकर्ता को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदक महिला को मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र से होना चाहिए
- महिला के पास सिलाई मशीन होना ही चाहिए
- आवेदिका महिला के पास कपड़े सिलने की जानकारी होनी चाहिए
- आवेदनकर्ताओं के पास बैंक अकाउण्ट होना चाहिए
Gramin kamgar setu registration
pm yuva yojana online registrtion
harischandra yojana online apply
दस्तावेज
इस योजना में आवदेन करते समय लगाने वाले आवश्यक प्रकार के दस्तावेजो कि सुची कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट
लाभ
इस योजना कि क्या क्या विशेषताए है और इस योजना के माध्यम से कौन कौन सी लाभ प्रदान कराए जाते है आइए उसे एक एक करके जानते है
- इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के महिलाओं को सूती कपडे से बने मास्क बनाना होता है जिसका मूल्य प्रति मास्क 11 रूपए निर्धारित किया गया है जोकि राज्य सरकार खरीदती है
- इस मास्क को बेचकर महिलाए रोजगार प्राप्त कर पाती है जिससे उसकी स्थिति सुधर पाती है
- इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के बेरोजगार महिलायों को प्रदान कराया जाता है
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को shakti yojana apply online करना होता है
- महिलाए जितने मास्क बनाती थी उसे राज्य सरकार के द्वारा खरीदा जाता है और मिलने वाली राशि उसके बैंक account में डाल दिया जाता है
- इस योजना के लिए अब तक लगभग 10 हजार से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
Conclusion
तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने आपको बताया है की कैसे हम Shakti Yojana apply Online कर सकते है साथ इस योजना की कुछ और भी खास प्रकार की जानकारी को इस पोस्ट पर उपलब्ध कराया है जोकि आपके लिए मददगार साबित होगा और हाँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो आप इस पोस्ट को अपने किसी खास के पास जरूर शेयर करे