Mukhyamantri Krushi Udyog Yojana 2023 : सरकार दे रही है नए मौके

mukhyamantri krushi Udyog yojana के तहत ओडिशा की राज्य सरकार यहां के किसानों के लिए कृषि उद्योग स्थापित करने के लिए उद्यमियों को ऋण प्रदान करने के रूप में वित्तिय सहायता प्रदान कराती है साथ ही राज्य के नए युवा को व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ तथा इसके बारे में सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना होगा क्योकि इस पर इसकी जानकारी उपलब्ध कराया गया है जोकि आपके लिए लाभकारी साबित होगा तो आइए उसे जानना शुरु करते है।

mukhyamantri Krushi Udyog Yojana क्या है

इस लाभकारी योजना कि शुरुआत ओडिशा सरकार के द्वारा किया गया है जिसके माध्यम से कृषि -उद्योगो में रोजगार के नए नए अवसरों लाना है जिससे प्रदेश के किसानों की आय में वृद्धि हो यानि किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कराने के लिए उस mukhyamantri Krushi udyog yojana की शुरुआत किया गया है हाँलाकि इस योजना के संचालन में बाधा उत्पन्न होने लगे है क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि इसकी तकनीकी कमी और भूमि संबंधी समस्याओं के कारण यह योजना आदिवासी में असफल हो रहा है

क्योंकि रिपोर्ट की मुताबिक सुंदरगढ जिले में 3.13 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होने के बावजूद भी अभी तक केवल 83 आवेदन ही प्राप्त हुए है जिनमें 49 को मंजूरी दे दी गई है इस योजना के माध्यम से कृषि उद्यमी को लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया आसान हो जाता हूँ

योजना का नाम कृषि उद्योग योजना
किस राज्य मे है ओड़ीसा
लाभार्थी राज्य के किसान

 

Mukhyamantri Krushi Udyog Yojana

उद्देश्य

वैसे तो देश के सभी राज्यों में वहां की ग्रामीण जनता की स्थिति को प्रबल और मजबूत बनाने के लिए समय समय पर राज्य सरकार ली ओर से अनेकों प्रकार कि लाभकारी योजनाओं को शुरु कराया जाता है जिसकी सहायता से उन्हें लाभपहुंचाया जा सके तो इसी में ओडिसा के राज्य सरकार के द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए mukhyamantri krushi Udyog yojana कि शुरुआत किया गया है जिसके माध्यम से उन्हें वित्तिय समयता का लाभ पहुंचाया जाता है साथ ही इस योजना की शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कृषि-उद्योगों में रोजगार के नए नए अवसर पैदा करके किसानों की आय में वृद्धि करना है ताकि वे बेहतर तरीका से अपने जीवनी को निर्वहन कर सकें

योजनाए

इस योजना के तहत कृषि-उद्यम खोलने वाली व्यवसायों कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • कृमि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र
  • डेरी फार्मिग
  • मछली पालन
  • बागवानी कृषि इकाइयों
  • उत्तक प्रवर्धन प्रयोगशाला
  • बेकरी बत्तख पालन
  • पशु चिकित्सक  क्लिनीक
  • एग्रो सर्विस सेन्टर
  • ब्रीडर्स फार्म

लाभार्थी

इस योजना का लाभ किन-किन लोगो को प्रदान कराया जाता है यानि इस योजना के लिए कौन लाभार्थी है आइए उन्हे जानते है

  • एक व्यक्ति
  • पंजीकृत एनजीओ
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों
  • रजिस्ट्रर्ड एफपीओ
  • व्यक्तियों का समूह

प्राप्त की जाने वाली सब्सिडी

इस योजना के माध्यम से कृषि उद्यमों के लिए निश्चित पूंजी का 40% है जोकि 5 लाख के अंदर है और एससी, एसटी ,महिलाओं और कृषक के लिए 50% है जोकि 50 लाख तक सीमित है इसमे स्ववितपोषित वाणिज्यिक कृषि उद्यमों को 10 लाख तक की परियोजना की अनुमति दी जाएगी

Mukhyamantri Krushi Udyog Yojana

पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त कराने के लिए सरकार कि तरफ से कुछ पात्रताओ को सुनिश्चित किया गया है जिसकी सूचि कुछ इस प्रकार है

  • आवेदनकर्ताओं को ओडिशा का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • इस योजना के लिए एक उद्यमी या उद्यमियों का समूह इसके लिए पात्र है
  • उद्यमी के पास 2 लाख रुपये के प्रति वर्ष की आय होनी चाहिए

जरूरी दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी वाले उस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • पट्टा दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भू अभिलेख
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परियोजना रिपोर्ट सारांश
  • बैंक सहमति पत्र
  • पहचान पत्र

विशेषता

इस योजना को सम्पूर्ण राज्य में कृषि उत्पादो के समग्र विकास के लिए लागू किया गया है जिसमें किसान आवेदन कर सकते है

  • इस योजना का लाभ उड़िसा के वैसे मालिक भी उठा सकते है जो किसी प्रकार से कृषि उद्योग से जुड़े हुए हो
  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार से सब्सिडी राशि के तौर पर 50 लाख प्रदान कराए जाएंगे
  • अगर कोई युवा कृषि उद्योग से संबंधित कोई व्यवसाय करना चाहता हैं तो उसे सरकार की ओर से सबसिडी प्रदान कराया जाएगा
  • इस योजना की शुरू करने के लिए एक समय सीमा को निश्चित किया गया हैं
  • उसमे इच्छुक आवेदक राज्य प्राधिकरण के पास एक निश्चिंत राशि रखे फिर उसे यह धनराशि उसके बैंक खाते में डाल दिया जाता है।

Gramin kamgar setu registration

pm yuva yojana online registrtion

harischandra yojana online apply 

Mukhyamantri Krushi Udyog Yojana में आवेदन कैसे करे

इसमे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन को कुछ इस प्रकार के आसान से स्टेप को फॉलो करना होता है जिसकी सुची प्रकार है

  • Step.1 आवेदक को सबसे पहले कृषि संवर्धन और निवेश निगम ओडिसा के ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 उसके बाद मेनू के अन्दर पंजीयण ऑप्शन को चुनना होगा और फिर उसके बाद फॉर्म को भरना होगा
  • Step.3 10 हजार रुपए की सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना होगा
  • Step.4 फिर इसके बाद परियोजना रिपोर्ट पूंजी निवेश के सभी विवरणो के साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ऑनलाइन को देखेंगे
  • Step.5 फ़िर उसके बाद अपनी प्रक्रिया पूरी करेंगे और बीएलओ 15 दिनों के भीतर वेब पोर्टल पर व्यवहार्यता रिपोर्ट अपलोड और जमा करेगा।

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर आपने कृषि उद्योग योजना के बारे मे जाना जोकि यह योजना ऑडिसा राज्य मे वह की राज्य सरकार की तरफ से शुरू किया गया है जिसका लाभ वहाँ के किसान उठा सकते है और अपना व्यापार स्थापित कर सकते है तो दोस्तों अगरापने इस पोस्ट को पूरे ध्यानपूर्वक पढे होंगे तो आपको इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी और आप चाहे तो अपना काम भी शुरू कर कर सकते है जिससे आपके साथ आपका राज्य का भी विकास होगा और राज्य से बेरोजगारी की समस्या मे भी कमी आएगी

तो पाठकों अगर आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आया होगा तो आप हमरे इस पोस्ट को आप किसी इसे लॉग के पास जरूर शेयर करे जिसे इसकी जरूरत हो और पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए सुक्रिया

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment