Abua Awas Yojana Jharkhand में चल रहा है जिसके माध्यम से यहाँ के असहाय लोगों को सरकार की ओर से मकान बनाने के लिए सहायता राशि के रूप में धन राशि प्रदान कराया जाता हैं ताकि उनकी आर्थिक हालत भी सुधार सकें
तो अगर आपको भी Abua Awas Yojana Jharkhand के बारें मे जानकारी लेनी है तो आपको भी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा जिसके बाद आप इस का लाभ भी ले सकते हैं साथ ही इस पोस्ट abua awas yojana jharkhand online apply के बारे मे भी बताया गया है तो आइए शुरू कैटे हैं इसके बारे मे जानना
Abua Awas Yojana Jharkhand 2024 : नई सरकार ने दी घर बनाने मे राहत
अबुआ आवास योजना क्या है
तो साथियों इस कल्याणकारी योजना की शुरुवात झारखंड राज्य कें वर्तमान सरकार के द्वारा किया गया है जिसके माध्यम से झारखंड के मूल निवासियों को मकान बनाने के लिए पैसा मुहैया कराया जाता है जिसमे लाभार्थियों को 2 लाख की राशि प्रदान कराई जाती हैं ताकि वे अपना घर बना सकें
क्योंकि वैसे तो इस बात को सभी लोग जानते है की झारखंड मे अधिकतर लॉगों के पास खुद का पक्का का मकान नहीं है जिससे उन्हे अपने कचचे घर में ही रहना पड़ता है और बहुत तरह के परेशानियों से गुजरना पड़ता है तो इनकी इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए Abua Awas Yojana Jharkhand की शुरुवात किया गया हैं
अबुआ आवास योजना का उद्देश्य
Abua Awas Yojana Jharkhand को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश्वसियों को पक्का का मकान उपलब्ध कराना है क्योंकि इस राज्य मे लोगों को अनेकों तरह से परेशानी होती है उनके कच्चा के मकान मे जिससे उनकी हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रहीं है और आर्थिक स्तिथि खराब हो जाने पर उनका विकास नहीं हो पाता है तो उन्हे आत्मनिर्भर और ससक्त बनाने के मकसद से Abua Awas Yojana Jharkhand की शुरुवात किया गया है
Abua Awas Yojana Jharkhand का लाभ
इस योजना के शुरू हो जाने से झारखंड के लाभार्थियों को होने वाले लाभों की सूची कुछ इस तरह से है
मकान की प्राप्ति
सबसे पहला लाभ ये होता है की आवेदकों के पास अबुआ आवास योजना के कारण उनका पक्का का मकान प्राप्त होता है जोकि काफी ज्यादा जरूरी भी होता हैं उनकी आर्थिक विकास को आगे की ओर बढ़ाने में
सहायता राशि
Abua Awas Yojana के माध्यम से आवेदकों को उनका घर बनाने के लिए 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराया जाता हैं जोकि पक्का का मकान बनाने मे काफी ज्यादा ही मदद करता हैं
सभी वर्ग को लाभ
इस कल्याणकारी अबुआ आवास योजना का लाभ झारखंड राज्य के सभी वर्ग के लोगों को प्रदान कराया जाता हैं यानि अब राज्य के सभी वर्ग कें पात्र नागरिकों को इसका लाभ मिल पाएगा जिससे उनके पास भी खुद का पक्का का मकान होगा
बजट
इस योजना को पूरी तरह से झारखंड राज्य मे सही से संचालित और पात्र सभी नागरिकों को लाभ पहुचाने के लिए झारखंड राज्य की ओर से योजना के लिए 15000 करोड़ रुपये के बजट का निर्धारित किया गया है
2 लाख परिवार को लाभ
Abua Awas Yojana Jharkhand 2024 मे करीबन 2 लाख परिवारों को इसका लाभ प्रदान कराया जाएगा और उनकी आर्थिक हालत को बेहतर करने कें लिए कदम उठाए जाएंगे
Pm Vishwakarma Yojana 2024 : लोहर को दी जाएगी Free में सरकारी ट्रेनिंग
Abua Awas Yojana Jharkhand Online Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने कें लिए आवेदक को इसमे आवेदन करना होता है जिसके बाद ही उसे 2 लाख का लाभ राशि मिल पाता है और आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है
आधार कार्ड
इस दस्तावेज की एक copy लगानी होती है आवेदन पत्र मे जोकि आपके पहचान कम काम करती है इसलिए आवेदक एक पास आधार कार्ड होने ही चाहिए
राशन कार्ड
आवेदक के पास राशन कार्ड होने चाहिए ताकि पता चल सके की आवेदक आर्थिक रूप से असहाय हैं
आय प्रमाण पत्र
आवेदक को इस योजना का लाभ लेने कें लिए अपने आय प्रमाण पत्र को भी लगाना होता हैं जिससे आवेदकर्ता की सालाना इनकम का पता चल सकता हैं
निवास प्रमाण पत्र
इसके मदद से आवेदक के स्थाई पता का मालूम चल पाता है जिससे उसे लाभ पहुचाने मे सहूलियत होती है
बैंक खाता
आवेदक के पास एक बैंक खाता होनी चाहिए क्योंकि सरकार की ओर से दी जाने वाली 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि सीधे बैंक मे ही डाला जाता हैं
पासपोर्ट साइज़ फोटो
इस योजना के आवेदन पत्र में आवेदक के पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरूरत पड़ती है इसलिए उनके पास पासपोर्ट साइज़ फोटो रहना चाहिए
जाति प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र होनी चाहिए अगर आप Abua Awas Yojana Jharkhand मे आवेदन कर रहे है तो क्योंकि इससे आवेदन की समुदाय से है उसका पता चल पाता हैं
Abua Awas Yojana Jharkhand Online Apply कैसे करें
इस योजना मे आवेदक को आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है जो कुछ इस प्रकार से है
Step.1 आवेदन पत्र
आवेदक को अबुआ आवास योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होता हैं अपने नजदीकी csp या भी किसी सरकारी कार्यालय से
Step.2 Form भरना
आवेदन पत्र प्राप्त हो जाने के बाद आवेदक को इस आवेदन पत्र को अच्छे से पढ़ पढ़ कर भरना होता हैं और पूछीं जा रही सभी जानकारी को भरनी होती हैं
Step.3 दस्तावेज
अगले step मे आवेदक को इसमे लगने वाली सभी आवश्यक प्रकार से दस्तावेज को लगानी होती हैं
Step.4 जमा करना
अब आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरने के बाद और मांग रहे सही हस्ताक्षर को लगाने कें बाद इस योजना से संबंधित विभाग के पास जमा कर देना होता हैं
Abua Awas Yojana Jharkhand list
अगर अपने भी अबुआ आवास योजना का लाभ उठाने के लिए इसमे आवेदन कर दिए है तो आपको इसका लाभ तभी मिलेगा जब आपका नाम Abua Awas Yojana Jharkhand list में होगा और अपना नाम इस लिस्ट मे देखने के लिए आपको भी इन आसान से स्टेप को अपनाना होता है
Step.1 आधिकारिक वेबसाईट
सबसे पहले आवेदक को इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे
Step.2 Report
How to Download Ayushman Card Online 2024 :इलाज होगा Free में
होम पेज पर आ जाने के बाद आपको यहाँ एक Awaassoft का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको Report वाले विकल्प पर क्लिक करना होता हैं
Step.3 Beneficiary Details For Verification
अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमे आपको Beneficiary Details For Verification के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं
Step.4 जिला ,ब्लॉक ,गाँव
आगे आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपना जिला ,ब्लॉक और गाँव का चयन करना होता हैं
Step.5 Capcha
इसके बाद आपको दिए गए capcha को भरना होता है
Step.5 Submit
सभी का चयन करने के बाद आपको अन submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं और फिर उसके बाद आपके सामने Abua Awas Yojana List आ जाएगा जिसमे सभी लाभार्थियों का नाम दर्ज होता हैं
अंतिम शब्द
साथियों आज के इस शानदार पोस्ट पर हमने जाना Abua Awas Yojana Jharkhand के बारे मे तो अगर आप भी झारखंड राज्य से है तो इस पोस्ट को किसी जरूरत मंद के पास जरूर ही शेयर करे