How to Download Ayushman Card Online 2024 :इलाज होगा Free में

How to Download Ayushman Card Online क्योंकि अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो आप भी 5 लाख तक का इलाज free मे करा सकते हैं जिससे आप अपनी परेशानियों को आसान कर सकते हैं और इस कार्ड के  शुरू हो जाने से वैसे लोगों को काफी ज्यादा लाभ हुआ है जोकि आर्थिक रूप से एकदम ही कमजोर हैं

WhatsApp Group Join Now

तो आइए जानते है की कैसे आप भी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपको इस पोस्ट को तो पढ़ना ही होगा तभी आप डाउनलोड कर सकते है साथ ही आपको इस पोस्ट पर और भी किफायती जानकारी मिलने वाली है तो अंत तक तो जरूर ही पढे

How to Download Ayushman Card Online

How to Download Ayushman Card Online in हिन्दी

अगर आप भी  5 लाख की धन राशि अपनी बीमारी को सही करने के लिए करना चाहते है तो आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता हैं जिससे आपको आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो जाएगा जिससे आपको सहायता राशि मिल जाएगा

  • Step.1 आधिकारिक वेबसाईट

आवेदक को अपना आयुष्मान कार्ड को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट https://beneficiary.gov.in/ पर जाना होता है

  • Step.2 NHA

अब आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे यानि आपके सामने National Health Authority का विकल्प दिखाई देगा

  • Step.3 Login

इसके बाद आपके सामने दाहिनी तरफ मे आपको Beneficiary का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको अपने आधार से जुड़े मोबाईल नंबर को भरना होता है

  • Step.4 OTP

मोबाईल नंबर के डालने के बाद आपके मोबाईल पर एक otp आएगा जिसमे आपको इसे डालना होता है और Captcha कोड को भी दर्ज करना होता हैं

  • Step.5 PMJAY

इसके बाद आपके समाने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना राज्य और जिला का चुनाव करना होता है तब फिर आपको Scheme वाले सेक्सन मे जाकर PMJAY का चुनाव करना होता हैं

  • Step.6 Detail Fill

अब आपको अपना आधार नंबर ,Name ,location और PMJAY को भरना होता हैं तब फिर आपको Ayushman Card Check पर क्लिक कर देना होता हैं

  • Step.7 New Page

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको आधार कार्ड से जुड़े Ayushman Card दिखने लगेंगे

Pm Vishwakarma Yojana 2024 : लोहर को दी जाएगी Free में सरकारी ट्रेनिंग

  • Step.8 Ayushman Card Download

अब अगर आप इस कार्ड को download करना चाहते है तो आपको Download Card के विकल्प पर क्लिक कर देना होता हैं

  • Step.9 Verify

जिसके बाद आपको अपने registrad मोबाईल नंबर पर एक Otp जाएगा जिससे आपको खुद को verify कर लेना होता हैं

  • Step.10 Pdf Download

इसके बाद आप कार्ड को डाउनलोड कर सकते है जिसमे आपको आयुष्मान कार्ड पीडीएफ़ फॉर्म मे download हो जाएगा

आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे

किसी भी आवेदक को आयुष्मान कार्ड कि प्राप्ति के लिए इसमे आवेदन करना होता है तभी जाकर आपको आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो सकता हैं और online आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए इन आसान से स्टेप को अच्छे से अपनाना होता हैं

  • Step.1 Official Website

सबसे पहले आपकों इस योजना कें आधिकारिक वेबसाईट https://beneficiary.gov.in/ पर जाना होता हैं जिसके बाद आपके सामने इस पेज का होम स्क्रीन खुलकर आ जाएगा

  • Step.2 Login करें

अब आपको इसमे अपने मोबाईल नंबर की मदद से login हो जाना होता है जिसमे आपके फोन पर एक otp आएगा जिसे डालना होता है

  • Step.4 Ayushman List

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायगा जहां आप location मे अपना location डालकर आए नए इस लिस्ट मे अपना नाम देख्न सकते हैं और जिनका नाम इस लिस्ट मे नहीं होगा तो वे Card Status मे जाकर Not-Generated पर क्लिक करना होता हैं और आपको Action बटन पर क्लिक करना होता है

Ayushman Card Balance Check

  • Step.5 KYC

अब आपके सामने एक और नया पेज आएगा जिसमे आपको अपने फोन नंबर की मदद से kyc कर लेना होता है साथ ही आपको अपना एक फोटो को भी अपलोड करना होता है

  • Step.6 Form Fill

इसके बाद वाले ऑप्शन मे आपको धर्म ,जन्मतिथि ,पिन कोड ,जिला आदि जैसी जानकारी को भरना होता है

  • Step.7 Submit

अब अंत मे सभी जानकारी को भरने कें बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता हैं और कुछ इस प्रकार से आप आयुष्यमान के लिए online apply कर सकते हैं

Ayushman Card Balance Check कैसे करें

अपना balance आयुष्मान कार्ड मे चेक करना चाहते है तो आपको भी नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को अपनाना होता हैं जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 App Download

आवेदक को सबसे पहले अपने फोन मे Ayushman  Bharat App को डाउनलोड करना होता हैं और फिर उसके बाद आपको अपने PMJAY ID की मदद से login कर लेना होता हैं

  • Step.2 Treatment Details

अब आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे जहाँ आपको Treatment Details के ऑप्शन पर जाकर आप अपने आयुष्मान कार्ड मे balance चेक कर सकते हैं

आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें

आपको अपना नाम इस आयुष्मान योजना के लिस्ट में देखना है तो आपको भी नीचे बताए जा रहे सभी स्टेप को एकदम ही बारीकी के साथ अपनाना होता हैं जो कुछ इस प्रकार से है

pm kisan yojana 

  • Step.1 आधिकारी वेबसाईट

आवेदक को आयुष्मान कार्ड लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले https://beneficiary.gov.in/ के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता हैं उसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे

  • Step.2 लिस्ट चेक

यहाँ दिखाई दे रहे लिस्ट चेक करने वाले ऑप्शन का चयन करना होता हैंतो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा

  • Step.3 Submit

आए नए पेज अपर आपको अपना मोबाईल नंबर को दर्ज करना होता हैं उसके बाद आपके फोन पर आए otp को यहाँ दर्ज करके submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता हैं

  • Step.4 राज्य का चयन

अब आपको अपने राज्य का चयन करना होता हैं और उसके बाद आपको अपने श्रेणी का चयन करना होता हैं

अंतिम शब्द

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने How to Download Ayushman Card Online के सवाल को solve किया साथ ही आपने यह भी जाना की अगर आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको किन किन स्टेप को अपनाना होता हैं तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो इस पोस्ट को जरूर ही शेयर करें

 

 

 

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment