Agneepath Yojana Kya Hain in Hindi में पूरी जानकारी 2023

Agneepath Yojana kya hain in hindi में बताए तो यह योजना भारतीय केन्द्र सरकार के द्वारा चलाया गया है जिसके भारत माध्यम से देश के कोई भी नवजवान सेना भारतीय सेना के तीनो क्षेत्र वायु सेना, जल सेना, थल सेना में शामिल हो सकता है इन योजना में उन्हें 4 साल के लिए नौकरी प्रदान कराई जाएगी तथा इसमे भाग लेकर नौकरी प्राप्त करने वाले युवक को अग्निवीर कहा जाएगा

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी agneepath yojana kya hain in hindi में जानना चाहते है जिसके बाद अगिनतीर बनकर देश का नाम रौशन और सेवा करना चाहते है तो आपको भी इस योजना से सम्बन्धित सभी जनकारी प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकतें हैं क्योंकि आज हमने इस पोस्ट पर इसी योजना से सम्बन्धित सभी जानकारी को आपके समक्ष प्रस्तुत किए हैं तो चलिए शुरु करते हैं

Agneepath Yojana Kya Hain in Hindi में पूरी जानकारी 2023

अग्निपथ योजना क्या है

इस योजना की शुरुआत केन्द्र सरकार के द्वारा किया गया है जिसके माध्यम से देश के युवाओं को भारतीय सेना में भाग लेने का अवसर प्रदान कराया जाएगा इस योजना की घोषणा भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा सेना के तीनों प्रमुखों के द्वारा की गई है।

सरकार के द्वारा इस योजना को 14 जून 2022 को लॉन्च किया गया इस योजना के शुरू हो जाने से देश की सुरक्षा की और भी ज्यादा प्रबल तथा मजबूत बनाया जा सकेगा इस योजना के अंतगर्त भर्ती लेने वाले युवाओं को अग्निविर कहा जाएगा तथा उन्हें 4 साल तक नौकरी पर रखा जाएगा और 25% अग्निवीर को पुनः सेना में ही उनकी योग्यता के आधार पर हमेशा के लिए रखा लिया जाएगा

Agneepath Yojana Kya Hain in Hindi

उद्देश्य

सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को 4 सालो तक सेना में भर्ती कराना है, जिससे वे युवा सेना में आ सके जो सेना में युवा भर्ती पाने का सपना देखते है जिससे देश कि सुरक्षा और भी ज्यादा मजबूत बनाया जा सके

इस योजना में भाग लेने वाले युवाओं को 4 सालों तक सेना में रखा जाएगा जिससे पहले उन्हे Highskill की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ेगा ताकि सभी अगिनवीर प्रशिक्षित तथा अनुशासित बन सके इस योजना की शुरुआत हो जाने से देश में बेरोजगारी की दर भी घट जाएगी तथा देश के नागरिक और युवा सशक्त तथा आत्मनिर्भर बन पाएंगे, इस योजना कि शुरुआत हो जाने से जवानों कि औसतन आयु घटकर 26 साल तक रह जाएगी

अग्निपथ् योजना salary

इस लाभाकारी योजना के तहत अग्निवीरों को पहले साल में 4.76 लाख का पैकेज प्रदान कराया जाएगा तथा यह पैकेज 4 साल मे 6.92 लाख तक का हो जाएगा। जवानों को पहले वर्ष मे प्रतिमाह 30 हजार रुपए प्रदान कराए जाएगे जिसमे 30% यानि 9 हज़ार रुपए PF के रूप में कटौती की जाएगी और इस प्रकार प्रतिमाह उन्हें 21 हजार रुपए प्रदान होगे

और इस योजना के माध्यम से प्रत्येक साल सरकार उनकी वेतन में 10% की वृद्धि करेगी जो चौथे साल तक 40 हजार का वेतन एक अग्निवीर प्राप्त कर सकेगा। तथा राज्य इन सबों के अलावा 4 साल पूरा हो जानें के बाद उन्हें 11.71 लाख की एकमुश्त राशी प्रदान कराई जाएगी जिसपर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नही लगेगा

तथा अगर अग्निवीर की पोस्ट किसी मुश्किल जगहों पर होती है तो उन्हें अन्य जवानों कि तरह Highship भत्ता भी दिया जाएगा इसमे प्रत्येक अग्निवीर को 48 लाख रूपए का बीमा भी cover किया जाएगा और इन 4 साल मे जवान शहीद हो जाते है तो उन्हें 1 करोड उनके परिवार को मुआवजा प्रदान कराया जाएगा इस योजना के माध्यम से अग्निवीरों को बैंक लोन भी प्रदान कराने का सुविधा दिया गया है

sarkari bhatta yojana gujarat 

mukhymantri rajshri yojana 

पात्रता

इस ageepath योजना का लाभ प्राप्त के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित किया गया गया है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है

  • आवेदक युवक की आयु 17.5 से 23 साल के बीच होना चाहिए
  • आवेदक को न्यूनतम 45% मार्क दसवीं कक्षा में आना चाहिए तथा सभी सब्जेक्ट में 33% अंक होना चाहिए
  • जिसकी board में grading सिस्टम हैं उसमे आवेदक को न्यूनतम D ग्रेड प्राप्त होनी चाहिए

लाभ तथा विशेषता

इस योजना का क्या विशेषता है तथा इससे प्राप्त होने वाली लाभों कि सूची क्या है आइए उसे जानते है

  • इस योजना कि शुरुआत भारत सरकार के द्वारा किया गया है
  • इस योजना से वैसे युनक अपना सपना पुरा कर
  • सकते है जो भारतीय सेना में शामिल होना चाहते है
  • इस योजना के तहत भारतीय सेना के तीनो क्षेत्र में भर्ती कर सकते है जो अग्नीवीर योजना के तहत आती है
  • इस योजना में सैनिको को 4 सालो तक भर्ती प्रदान कराया जाएगा
  • इस योजना में भर्ती लेने वाले आवेदको जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा
  • इस योजना की शुरुआत 14 जून 2022 को किया जाएगा
  • यह योजना की शुरुआत हो जाने से बेरोजगारी में भी कमी होगी
  • इस योजना की शुरुआत हो जाने से देश के युवक आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगे

दस्तावेज

इस योजना का लाभ प्राप्त करने में आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजो की सुची कुछ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • 10वी या 12वी का अंकपत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • इमेल आइडी इत्यादि

Conclusion

तो भाइयों आज के इस पोस्ट पर अपने जाना कि हमे Agneepath yojana के क्या है तुथा उसमें क्या लाभ प्राप्त होते है कि संपूर्ण जानकारी को आपके साथ साझा किया अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आइ होगी तो इसे किसी के साथ जरूर share जरूर करें।

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment