Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online 2023 कैसे करें

mukhyamantri rajshri yojana apply online करने के बाद ही राजस्थान के बालीकाओ को सरकार कि तरफ से प्राप्त होने वाली वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकती है

WhatsApp Group Join Now

तो आइए जानते है कैसे हम mukhyamantri Mayshri yojana apply online कर सकते है

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online 2023 कैसे करें

mukhyamantri rajshali Yojana apply online कैसे करे

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के आवेदनकर्ता को आवेदन करना पड़ता है जिसके लिए उसे इस प्रकार के आसान step को फॉलो करना पड़ता है जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 इसके लिए सबसे पहले आपको सरकारी अस्पताल या जननी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के साथ पंजीकर होना होगा या फिर स्वास्थ अधिकारी या फिर जिला परिषद या ग्राम पंचायत से मिलना होगा
  • Step.2 तब वहीं से एक मुख्यमंत्री राजश्री योजना का फौर्म प्राप्त करना होगा
  • Step.3 इसमे पूछी जा रही सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा
  • Step.4 तथा इसके बाद इसमें लगने वाले दस्तावेजों को लगाना होगा
  • Step.5 इसे जहाँ से फॉर्म प्राप्त किए होगे वही पर इसे जमा करना होगा और कुछ इस आपका आवेदन हो जाएगा

NOTE- इस योजना में हमारी जानकारी के हिसाब से अभी ऑफलाइन माध्यम से ही आवदेन किया जा रहा है अगर मुझे इसकी ऑनलाइन माध्यम का पता चलता है तो इसकी जानकारी इस पोस्ट पर उपलब्ध करा उपलब्ध करा दिया जाएगा उसके लिए इसे सब्सक्राइब करके रख लें

तो साथियों अगर आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना है तो आपको भी इस योजना से संबंधित जानकारी को प्राप्त करना है जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योकि आज हमने इस पोस्ट पर इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्रस्तुत किया है इसलिए चलिए इस पोस्ट को पढना शुरु करते है

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का Overview 

योजना का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना
राज्य राजस्थान
आवेदन प्रक्रिया आफलाइन
सहयता राशी 5 हजार

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है

इस योजना कि शुरुआत गुजरात राज्य में वहा कि राज्य सरकार के द्वारा शुरु किया गया जिसके माध्यम से 1 जून 2016 के बाद राज्य के राज्य चिकित्सा संस्थान में जन्मी बालिकाओं को उनके जन्म से लेकर 12वीं तक की पढाई पूरा करने तक सरकार कि तरफ से 50000 रुपए कि सहायता राशि प्रदान कराई जाएगी जोकि उसे यह राशी 6 किस्तों में प्राप्त होगा और उन 6 किस्तों का विवरण कुछ इस प्रकार है

पहला किस्त

इस योजना में प्राप्त होने वाली राशि का पहला किस्त बालिका के जन्म पर दिया जाएगा जिसमे उसे जन्म पर 2500 रुपए दी जाएगी

दुसरा किस्त

दूसरा किश्त के तहत उसे 2500 रुपार दिए जाएयाँ जब वह 1 साल कि हो जाएगी यानि उसके प्रथम जन्म दिवस पर दुसरा किस्त प्राप्त कराया जाएगा

तीसरा किस्त

बालिका को इस योजना में तीसरा किस्त उसके प्रथम कक्षा में प्रवेश करने पर दिया जाएगा जिसमे उसे 4000 कि सारी प्रदान कराई जाएगी

चौथा किस्त

बालिका को चौथा किस्त 10वीं कक्षा में प्रवेश करने पर दिया जाएगा जिसमें उसे 5000 रुपए की राशी प्रदान कराई जाएगी

पांचवी किस्त

जब बालिका 10वी कवा में प्रवेश पा लेगी तो उसे पाँचवा किस्त प्रदान कराया जाएगा जिसमें उसे 11 हजार रुपए दिए जाएगे

छठा किस्त

छठा और अंतिम किस्त उसे 12वीं कक्षा में प्रवेश कर लेने पर दिया जाएगा जिसमे उसे 25000 रुपए दिए जाएंगे और कुछ इस प्रकार उसे 6 किस्तों में कुल 50 हजार रुपए प्रदान करा दिए जाएंगे

 

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online

उद्देश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के बालिकाओं को सशक्त बनाना हैं तथा उनके भरण,पोषण, पालन और शिक्षा को बेहतर से बेहतर बनाना है ताकि समाज में लिंग विभेद पर रोक लगे ताकि बालिकाओं के जन्म में प्रोत्साहन मिले साथ ही समाज में बेटियो के जन्म को लेकर लोगों के सोच को भी बदला जा सके।

vajpeeye bankable yojana

shetaki yojana

पात्रता

इस योजना में सरकार के द्वारा निर्धारित कि जुई पात्रताओ कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • आवेदनकर्ता को राजस्थान को मुल निवासी होना चाहिए
  • बालिका का जन्म 1 जून 2016 के बाद होना चाहिए
  • आवेदिका बालिका का आधार कार्ड होना चाहिए
  • बालिका का जन्म राजकिय अस्पताल या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत निजी चिकिन्सा संस्थान में होना चाहिए
  • बालिका की शिक्षा सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण सस्थान में होनी चाहिए

 

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के समय आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजो कि सुची कुछ इस प्रकार है आवेदिका के माता-पिता का आधार कार्ड

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • ममता कार्ड
  • विद्यालय प्रवेश प्रमाण पत्र
  • 12 वीं का मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता

दिशा निर्देश

कुछ इस प्रकार है इस योजना कि दिशा निर्देश

  • इस योजना के तहत जन्म के समय एक यूनिक आईडी प्रदान किया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से पहली तथा दूसरा किस्त का लाभ लेने के लिए आवेदक के माता पिता को आवेदन करने कि जरूरत नहीं है
  • इसके लिए स्वास्थ्य विभाग कि और से जारी कि गई ममता कार्ड को अपलोड करना होगा
  • पहली और दूसरी किस्त का फायदा लक्ष्मी योजना के तहत प्रदान कराया जाएगा
  • मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड के साथ आवंटन करते समय दो संतानी से संबंधित घोषणा पत्र को भी अपलोड करना होगा

लाभ तथा विशेषता

  • इस योजना के माध्यम से राजस्थान की बेटियों को जन्म से लेकर 12वी तक की पढ़ाई को 50 हजार रूपए तक की सहायता राशी प्रदान कराया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशी 6 अलग अलग चरणों में प्रदान कराया जाएगा
  • इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास कल्याण के द्वारा संचालित किया जाएगा
  • इस योजना के शुरू हो जाने से समाज में लोगों की सोच भी पर बदलेगी जब बालिका के जन्म पर पहली किस्त प्रदान कराई जाएगी
  •  योजना के शुरू हो जाने से बालिकाओं कि शिक्षा को बढावा मिलेगा और उनकी शिक्षा उच्च स्तर तक जारी रह पाएगा जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएगी।

अंतिम शब्द 

तो साथियों  आज के इस पोस्ट पर आपने मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे मे जाना जिसमे आपने  इस योजना के आवेदन प्रक्रिया कैसे किया जाता है उसे भी जाना साथ ही यह भी जाना की इस योजना की क्या विशेषता है और इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभ क्या क्या है तो दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आया होगा ,दोस्तों ऐसा है तो आप हमारे  इस पोस्ट को आप अपने किसी खास के पास जरूर शेयर

 

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment