Pradhan mantri jan dhan yojana kab shuru hui तो मैं आपको बता है कि इसकी शुरुआत 28 अगस्त 2014 को किया गया था परन्तु इस योजना कि घोषणा 15 अगस्त 2014 को प्रधानमन्त्री जी के द्वारा कर दिया गया था जिससे तहत देश के लोगों का फ्री में बैंक, पोस्ट ऑफिस में और राष्ट्रीयकृत बैंको में खाते खोले जाएंगे
तो अगर आप भी इस योजना से सबंधित सभी प्रकार कि जानकारी प्राप्त करना चाहते है जिसके बाद इसके अंतगर्त प्राप्त होने वाली लाभों को प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े क्योंकि इस पोस्ट पर Pradhan mantri jan dhan Yojana kab shuru hui के साथ उसकी सम्पूर्ण जानकारी को प्रस्तुत किया गया है तो आइए चलिए शुरु करते है।
Pradhan mantri jan dhan yojana kab shuru hui 2023
प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है
इस कल्याणकारी योजना कि शुरुआत भारत के यशस्ती प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है जिसके माध्यम से देश के गरीब लोगों का खाता खुलवाया जाता है जिसके बाद उन्हे सरकार कि तरफ से वित्तीय सहायता भी प्रदान कराया जाता है
और अगर किसी कारणवश आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो उसे 30,000 रुपए का बीमा भी प्रदान कराया जाता है इस योजना के अंतगर्त तकरीबन 47 करोड़ से भी ज्यादा खाते खाले गए है तथा सरकार कि ओर से प्रत्येक जन धन खाता धारको को 10 हजार रूपार दी जा रही है इस योजना के अन्तगर्न 1 लाख 30 हजार तक का बीमा भी मिलता है
उद्देश्य – इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब लोगों का बैंक खाता खुलवाना है क्योंकि जैसे कि हम सभी जानते हमारे देश में बहुत लोगों के पास अपना खुद का बैंक अकाउण्ट नहीं है जिसके कारण बैंक के द्वारा मुहैया कराई जाने वाली लाभो से लाभाविन्त नहीं हो पाते है तथा सरकार के द्वारा भी प्रदान कराई जाने वाली सहायता से अवगत नहीं हो पाते है
इसीलिए सरकार के द्वारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया है जिससे देश के आर्थिक रूप से गरीब,असहाय लोग बैंक में शून्य बैलेंस होने तक की स्थिति में भी खाता खुलवा सकते है तथा ऋण, बीमा और पेंशन भी प्राप्त कर सकते है
लाभ
इस योजना के अंतगर्त आवेदनकर्ताओं को प्राप्त होने वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार है
इस योजना के माध्यम से देश के किसी भी नागरिक का बैंक खाता मुक्त में योजना के अंतर्गत खुलवा दिया जाता हैं
- 10 साल से छोटे बच्चों का भी खाता खुलवा दिया जाता है
- इस योजना के माध्यम से खाता खुलवा देने पर 1 लाख का दुर्घटना बीमा भी कवर कर दिया जाता है
- इस योजना में 30000 रुपए का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शार्तों के मुताबित प्रदान कराया जाता है
- इस योजना के तहत लाभार्थी को किसी भी बैंक में जन धन खाता खोलने पर आवेदनकर्ता को बिना किसी कागज के 10 हजार तक का लोन प्राप्त कराया जा सकता है
- इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली सरकारी लाभों को इसमें डाल दिया जाता है
- खाता किसी भी बैंक शाखा में खोला जाता है
- यदि आवेदनकर्ता खाताधारक को चेक बुक प्राप्त करना है तो उसे न्यूनतम बैलेंस मापदंड को पूरा करना होता है
- इस योजना के माध्यम से अभी तक 38.22 करोड़ लाभार्थीयों में बैंको में धनराशी जमा कराई है तथा खाता में अभी तक 117015.50 कराडे जमा हुई है
पात्रता
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित किया गया है जिसकी सूची कुछ उस प्रकार है
- आवेदनकर्ता को भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए
- इस योजना का लाभ घर परिवार का वहीं व्यक्ति उठा सकता है जो घर का मुखिया या कमाने वाला सदस्य हो
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 59 के बीच होना चाहिए
- इस योजना का लाभ देश के सरकारी कर्मचारी नही उठा सकते
- इस योजना का लाभ भारत सरकार को कर अदा करने वाले व्यक्ति भी इसका लाभ प्राप्त नहीं भी कर सकते है
- रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते है
दस्तावेज
इस योजना में आवेदनकर्ता के द्वारा आवेदन करते समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेजो की सूची कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पैनकार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री जनधन योजना कि कुछ ख़ास विशेषता
इस PMJDY कि कुछ खास विशेषता इस प्रकार है
- इस योजना के माध्यम से भारत के सभी भारतीय को बैंक खाता खोलवाया जाता है
- इससे रुपे कार्ड जारी किया जाता है
- इस योजना में बचत खाता खुलवाने कि न्युनतम राशि शून्य होती है
- तथा इसमें रुपे कार्ड कि मदद से खरीदारी करने पर रिवार्ड प्वाइंट भी मिलता है
- इसमें खोलवाने वाले खाताधारको को अलग- अलग बीमा योजनाओं का लाभ भी प्रदान होता है
- इसमें खाताधारको को ऋण योजनाओं का भी लाभ मिल पाता हैं
PMJDY में प्राप्त होने वाले अतिरिक्त लाभ
रुपे डेबिट कार्ड
इसमें खाता खुलवाने पर एक डेबिट कार्ड मिलता हैं जिसका उपयोग खाता ATM से पैसा निकालने में किया जाता हैं
दुर्घटना बीमा
इसमें दुर्घटना बीमा 12 लाख तक भी कवर किया जाता है जिससे खाताधारक को कुछ हो जाने पर उसका लाभ उसके परिवारवालों को प्रदान कराया जाता है।
योजना का नाम – प्रधानमंत्री जनधन योजना, लाभार्थी – भारतीय लोग ,किसने शुरू किया- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,उद्देश्य-खाता खोलना
प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ कौन ले सकता है
भारतीय नागरिक
जनधन योजना क्या है
इसमें भारतीय नागरिको का मुफ्त में खाता खुलवाया जाता है
जनधन योजना से लोन कैसे प्राप्त करें
इसके लिए आपका खाता 6 महिना
पुराना होना चाहि
PMJDY में आवेदन कैसे करे
इस योजना मे जिसको भी आवेदन करना है तो इन आसान स्टेप को फॉलो करें
- Step.1 सबसे पहले अपनी नजदिकी बैंक में जाना होगा
- Step.2 तथा वहा से एक आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा
- Step.3 इसमें पूछी जा रही सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा
- Step.4 उसके बाद लगने वाले दस्तावेजों को लगाना होगा
- Step.5 तब इस आवेदन पत्र को योजना से संबंधित विभाग के पास जमा करना होगा
- Step.6 तब अधिकारी के द्वारा चेक करके खाता खोल दिया जाएगा
Jan dhan yojana मे log in कैसे करे
- Step.1 सबसे पहले प्रधानमंत्री जनधन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Step.2 तब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा
- Step.3 जिसमे Right to us के विकल्प पर क्लीक करना होगा
- Step.4 फिर बैंक लॉग इन के लिंक पर क्लीक करना होगा
- Step.5 फिर नया पेन खुलकर आ जाएगा जिसमे यूजर आइडी और पासवर्ड भरकर sign in पर click करना होगा
- Step.6 और इस प्रकार लोगिन हो जाएगा