Andra Pradesh Berojgoori Bhatta Yojana : मिल रहा हैं ₹1000 प्रति माह

Andra Pradesh berojgoori bhatta yojana के माध्यम से आंध प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकार कि तरफ से उन्हें प्रति माह 1000 रुपए प्रदान कराए जायेंगे

WhatsApp Group Join Now

ताकि उनकी आर्थिक हालत कुछ हद तक सुधर सकें और दिन प्रतिदिन होने वाली समस्याओं से कुछ राहत मिल पाए और इस योजना का लाभ आध्र प्रदेश के वैसे परिवारवालों को प्रदान कराया जाएगा जिनके परिवार कि सालाना आय 2.5 लाख से कम हो।

तो साथियों अगर आप भी इस andra pradesh berojgari bhatta Yojana कि और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना होगा क्योंकि इस योजना कि सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट पर उपलब्ध कराया गया है और इसकी पुर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आप इसका लाभ उठा सकते है तो चलिए इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ते है।

Andra Pradesh Berojgoori Bhatta Yojana : मिल रहा हैं ₹1000 प्रति माह

आंध्रप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है

इस कल्याणकारी ‘योजना के माध्यम से आंध्रप्रदेश के युवा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार नवयुवको को सरकार कि तरफ से 1000 रुपए सहायता राशि के रूप में प्रदान कराया जाएगा क्योंकि आज के समय में भारत के कई राज्यों में वहां का युवा वर्ग रोजगार के लिए पुरजोर संघर्ष कर रहा है और शिक्षित होने के बावजूद भी उसे ढंग का रोजगार नहीं मिल पाता है

ऐसे में उनकी दिन प्रतिदिन हालत खराब होने चली जाती है और राज्य में बेरोजगारी का स्तर बढ़ने लगता है तो ऐसी स्थितियों से उबरने के लिए सरकार कि तरफ से आंध्रप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना चलाया गया जिसके माध्यम से यहा के युवाओं कि हालत को कुछ हद तक संभाला जाता हैं और उनकी तरक्की में अपना हस्तक्षेप करके उनका मनोबल बढाया जाता है जिससे प्रेरित होकर अपनी सपना को पूरा करने में जी जान लगा देते हैं।

योजना का नाम आंध्र प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
राज्य आंध्र प्रदेश
भत्ता राशि 1000 प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

Andra Pradesh berojgoori bhatta yojana

विशेषता

इस योजना की विशेषता कुछ खास है

  • इस योजना के माध्यम से एक निश्चित मात्रा में सहायता राशि प्रदान कराया जाएगा जोकि युवक के पास नौकरी नही होने की स्थिति में उसमे सरकार कि तरफ से उपरोक्त नितियों को निष्पटा तरीके से शामिल करने कि प्रक्रिया को तेज कर दी गई है
  • इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभों को लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भुगतान कर दिया जाता है इसलिए उसके पास खुद का बैंक अकाउण्ट होना चाहिए
  • इस योजना में आंध्रप्रदेश के युवाओं को 1000 रुपये मासिक भत्ता राशि प्रदान कराया जाता है।

लाभ

इस आंध्रप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्राप्त कराई जानें वाली लाभों कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना के माध्यम से आंध्रप्रदेश के राज्य सरकार के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान कराया जाता है
  • इस योजना के माध्यम से प्रदान कराई जाने वाली भत्ते कि राशि 1000 रुपए होती है
  • इस योजना का लाभ उठाकर लाभार्थी अपनी दैनिक स्थिति को मजबूत बना देता है जिससे कि वह आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाए
  • इस योजना के शुरू हो जाने से राज्य से बेरोजगारी का स्तर कम हो जाएगा

Andra Pradesh berojgoori bhatta yojana

पात्रता

इस योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए सरकार कि तरफ से कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित किया गया है। जिसकी सूची इस तरह है।

  • आवेदनकर्ता को आंध्रप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक को इसका लाभ उठाने के लिए उसकी आयु 22 वर्ष से लेकर 35 के बीच होना चाहिए
  • इस योजना का पात्र वैसे युवा को नहीं रखा गया है जो किसी भी प्रकार के अपराधिक मामले से जुडे हो
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को कम से कम स्नातक पास होना चाहिए या फिर 2 साल का डिप्लोमा पास होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के पास BPL राशन कार्ड अवश्य ही होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के परिवार कि सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए
  • लाभुक के पास उसका खुद का बैंक अकाउण्ट होना चाहिए

meri fasal mera byora 

mukhyamantri rojgar srijan yojana

shubh shakti yojana

biju pakka ghar yojana

आवेदक जो andra Pradesh berojgari bhatta Yojana के लिए पात्र नहीं है

इस योजना का लाभ केवल इस योजना के लिए निहार्धारित किए गए आवेदकों की ही कराया जाएगा और पात्र नहीं रहने वाले आवेदको कि सुची कुछ इस प्रकार है जो पात्र नहीं होगे उनकी सूची इस तरह हैं

  • इस योजना का लाभ वैसे आवेदकों को प्राप्त नहीं कराया जागा जिनके परिवार के पास स्थायी या अचल संपति हों
  • इस योजना के लिए वैसे युवाओं की पात्र नही रखा जाएगा जिनके पास चार पहिया वाहन हो
  • इस योजना में वैसे युवाओं को भी पात्र नहीं रखा गया है जो किसी भी अपराधिक मामले में जुडे हो या फिर दोषी पाए गए हो

उद्देश्य

वैसे तो आज के समय में दिन प्रतिदिन राज्यों में शिक्षित युवाओ कि जनसंख्या बढ़ती ही चली जा रही है जिससे प्रत्येक राज्य में बेरोजगारी कि समस्या में काफी तेजी देखी जा सकती है इस तेजी के कारण युवा वर्ग कि स्थिति बहुत ही खराब होती चली जा रही है और अपनी इस हालत के कारण वे पुरी तरह से नाखुश हो जाते है

क्योंकि उच्च शिक्षा प्राप्त होने के कारण भी उन्हे रोजगार नहीं मिल पाता है जिससे वे अपनी सपनाओं को पुरा नही कर पाते है ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकारों कि तरफ से अपनी-अपनी राज्यो में युवाओं को भत्ता राशि प्रदान कराने के मकसद से योजना को शुरू किया जाता है

इसी बीच आध्रप्रदेश कि सरकार के द्वारा andra Pradesh berojgari bhatta yojana कि शुरुआत किया गया जिसके माध्यम से प्रतिमाह 1000 रुपए के रूप सहायता राशी प्रदान कराया जाता है और वे इसको शुरू केवल राज्य से बेरोजगारी की दर को कम करने के उद्देश्य से शुरु किए है ताकि राज्य के यूवा अपनी स्थिति को कम से कम कुछ हद तक स्थिर करके आत्मनिर्भर बन सकें
और राज्य से बेरोजगारी कि दर को कम करने में अपनी सहयोग प्रदान करें और हां सरकार का केवल यही मकसद है कि उसके राज्य से बेरोजगारी कि समस्या कम हो ताकि राज्य कि अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर इसको शुरू किया गया।

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेजो कि सुची कुछ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • BPL राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • डिप्लोमा या स्नातक का मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड

आंध्र प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवेदक को कुछ इस प्रकार के आसान से चरण को अपनाना होगा जो कुछ इस प्रकार है।

  • Step.1 सबसे पहले आपको Mukhyamantri Yuva Nestham वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 फिर यहीं आपको Apply Now/login के आप्शन पर क्लीक करना होगा
  • Step.3 फिर close वाले बटन पर क्लिक करें
  • Step.4 और फिर आपको आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर देना होगा
  • Step.5 तब फिर Send OTP पर क्लिक कर देना होगा और OTP भरकर Verify OTP पर क्लिक कर देना होगा
  • Step.6 तब फिर इसमें मांग रहे आवश्यक दस्तावेज को लगाना होगा और अंत में submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा

आंध्र प्रदेश भत्ता योजना के आवदेन कि स्थिति कैसे चेक करे

  • Step.1 सबसे पहले राज्य सरकार कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 जहां आपको बेरोजगारी भत्ता योजना के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Step.3 फिर यहां आपको Status देखे पर क्लिक करना होगा
  • Step.4 जहा आपको अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि भरना होगा
  • Step.5 फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा और आपकी आवेदन कि स्थिति सामने आ जाएगा।

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज के इस पोस्ट पर हमने बेरोगारी भत्ता  योजना के बारे मे जाना आशा करता हूँ की आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप हमरेइस पोस्ट को किसी एक के पास जरूर शेयर

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

2 thoughts on “Andra Pradesh Berojgoori Bhatta Yojana : मिल रहा हैं ₹1000 प्रति माह”

Leave a Comment