Meri Fasal Mera Byora 2024 : उचित दाम पर बेच पाएंगे फसल

Meri Fasal Mera Byora के माध्यम से हरियाणा के किसान अपनी फसल का पंजीयकरण करवाकर इसे सरकार के साथ अच्छी दामों पर बेच सकते हैं तथा किसानों के फसल का बिक्री हेतु पंजीकरण, बुआई तथा कटाई के लिए सब्सिडी और अनुदान भी दिया जाता है

WhatsApp Group Join Now

तो साथियों अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको भी इस योजना से संबंधित सभी प्रकार कि जानकारीयों को जानना अति आवश्यक हो जाता है जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ सकते है क्योंकि आज के इस पोस्ट पर meri fasal mera byora को बताया गया है जिसकी जानकारी प्राप्त करके आप इसका लाभ उठा सकते है तो आइए जानना शुरु करते है

Meri Fasal Mera Byora 2024 : उचित दाम पर बेच पाएंगे फसल

मेरा फसल मेरा ब्योरा 2024 क्या है

इस कल्याणकारी योजना कि शुरुआत हरियाणा राज्य में यहाँ के किसान भाइयों के लिए शुरु किया गया है जिसके माध्यम से वे फसल का पंजीकरण करवाकर सरकारी दामों पर अपने फसल को बेच एकते है जोकि केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं न्यूनतम समर्थन मूल्य के अन्तगर्त कार्य करती है

इस योजना के तहत किसान अपने फसल के बुआई के समय ही उसका पंजीकरण करवा सकते और और फसल कि कटाई हो जाने के बाद सरकार के द्वारा इसे उचित दाम पर खरीदा जाता हैं

Meri Fasal Mera Byora

Note

फसलों को खरीदने के लिए सरकार की तरफ से प्रत्येक साल सभी फसलो हेतू, एक न्यूनतम राशि को तय किया जाता है जिसके तहत ही इसको खरीदा जाता है।

इन सबों के अलावा इस योजना के माध्यम से हरियाणा के किसानों को अन्य प्रकार कि सुविधाएँ भी उपलब्ध कराया जाता है जिसमे बुआई तथा कटाई के लिए सरकार के द्वारा साब्सिडी भी दी जाती है जोकि सीधे उनके बैंक अकाउण्ट में ट्रांसफर किया जाता है और सबसे खास चीज़ यह हुआ कि इसके शुरू हो जाने से सरकार और किसानों के बिच सीधे संपर्क जुट गया है वे एक-दूसरे से ऑनलाइन माध्यम के द्वारा संबंध स्थापित कर पाते है जिससे किसान भाइयो को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नही काटने पड़ते हैं

meri fasal mera byora का  overview 

योजना का नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा
राज्य हरियाणा
लाभार्थी हरियाणा के नागरिक

लाभ तथा विशेषता

इस योजना के माध्यम से हरियाणा के किसानों को प्राप्त कराई जाने वाली लाभों तथा इसकी विशेषतों कि सुची कुछ इस प्रकार हैं

  • इस योजना के माध्यम से सरकार ने लगभग 1.5 मिलियन मीट्रीक टन गेंहू खरीदने का प्रस्ताव किया हैं
  • इसमें प्राप्त होने वाले कोई भी अनुदान प्राप्त करने के लिए इसमे पंजीकरण करना होता हैं
  • यदि किसानों का फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाता हैं तो इसका लाभ प्रदान कराया जाएगा
  • इसका लाभ प्राप्त कराने के लिए अपनी फसल का ब्योरा प्रदान कराना होता है ताकि सरकार को फसल के खरीद के समय कोई परेशानी ना हो
  • अपनी फसल कि सारी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराना होता है
  • इसके इस योजना के माध्यम से हरियाणा के किसानों को राज्य सरकार कि तरफ से सब्सिडी भी प्रदान कराई जाती है
  • इसमें प्राप्त होने वाली सब्सिडी खाद खरीदने, बीज खरीद, कृषि उपकरण खरीदने आदि में किया जाता हैं

Meri Fasal Mera Byora

पात्रता

सरकार के द्बारा इसमें प्राप्त होने वाली लाभों को प्राप्त करने के लिए सरकार कि तरफ से कुछ पत्रताओं को सुनिश्चित किया गया है जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक किसान भाई को हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • किसान का जमीन हरियाणा के नक्शे के अंतगर्त होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता कृषक होना चाहिए

Meri Fasal Mera Byora

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करते समय लगने वाले महत्वपुर्ण दस्तावेज कि सुची कुछ इस प्रकार हैं

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक अकाउण्ट का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

उद्देश्य

सरकार के द्वारा meri fasal mera byora की शुरू करने का उद्देश्य कुछ इस प्रकार

  • इस योजना के शुरू हो जानें से सरकारी सुविधाओं कि उपलब्धता, एवं किसी भी परेशानी का निवारण करने का कारगर उपाय सामने आया
  • इस योजना को शुरु करने का उद्देश्य यह भी है कि बुआई के समय तथा बाजार से संबंधित जानकारी को इसके आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जाता है
  • उसका उद्देश्य प्राकृतिक आपदा के कहर से खराब हुए फसलों को सब्सिडी प्रदान कराना भी है
  • इसके पोर्टल पर किसानों को एक ही स्थान पर अनेकों प्रकार की जानकारी उपलब्ध करा दी जाती है जिससे उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना नही पडता है
  • इससे कॉमन सर्विस सेन्टर और अटल सेवा केन्द्र द्वारा भी ऑनलाइन काम उपलब्ध कराए जाते है जिससे कुछ जानकार लोगों को काम भी मिल मिल जाता है

इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के किसान भाइयों की सही समय पर उचित सहायता प्रदान कराना है क्योंकि कुछ समय पहले वैश्विक महामारी कोरोना के कारण किसानो को बहुत क्षति हुई थी तो ऐसी आपदाओं को ध्यान से रखते हुए इस योजना की शुरूआत किया गया है जिसकी सहायता से उनको उचित सहायता प्रदान कराया जा सके और उन्हें परेशानी नहीं हों

मेरा फसल मेरा ब्यौरा में ऑनलाइन पंजीयण कैसे करे

इसमें आवेदक को ऑनलाइन पंजीयण करने के लिए नीचे बताए गए इन आसान से स्टेप को बारी-बारी अपनाना होगा जो कुछ इस प्रकार से है

  • Step.1 सबसे पहले आप‌को आवेदन के लिए कसल हरियाणा पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step.2 फिर आपको दो विकल्प दिखाई देगा जिसमे लॉगिन के ऊपर क्लिक करना होगा
  • Step.3 तथा आपके सामने नए पेज पर कई सारे आप्शन दिखाई देंगे
  • Step.4 जिसमे आपको किसान पंजीकरण पर क्लिक करना है जहाँ लॉगिन फॉर्म आ जाएगा
  • Step.5 जिसमे आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा और अन्त में सबमिट कर देना होगा

Gramin kamgar setu registration

pm yuva yojana online registrtion

harischandra yojana online apply

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज के पोस्ट पर हमने आपको मेरी फसल मेरा ब्योरा के बारे मे बताया साथ ही हमने यह भी जाना की कैसे हम इसमे आवेदन कर सकते है और आवेदन करते समय हमे कौन कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है इन सभी की जानकारी हमने बताया है आशा करता हूँ की आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप हमरे इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment