Atal Penion Yojano kya hai यह सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से भारत के सभी लोगों के लिए पेंशन प्रदान किया जाता है जिसके लिए लाभार्थियों को ₹1000 , से ₹5000 के बिच मे मासिक पेंशन देने का प्रावधान है
इस योजना के शुरू हो जाने से भारतीय लोगों को काफी ज्यादा लाभ होगा जिससे कि वे अंतिम के दिनों मे प्राप्त करके अपनी स्थिति को कुछ बेहतर कर सकेंगे तो अगर आप भी इस योजना का लाभ तथा इसके बारे मे जाननाचाहतेचाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े और चलिए शुरु करते हैं
Atal Pension Yojana kya Hai 2023
अटल पेंशन योजना क्या है।
इस योजना के माध्यम से लाभुको के लिए 1000 रुपए से 5000 रुपए के बिच न्यूनतम मासिक पेंशन देने का प्रावधान। है जोकि मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र की ओर ध्यान देते हुए भारत सरकार ने भारत के नागरिको के लिए शुरु किया है जिसमे इसके सदस्यों को मासिक पेंशन चुनना होता है
जिसमे 1000,2000,3000,4000या 5000 रूपए तक हो सकता हैं जोकि लाभुक को उसके 60 साल पूरे हो जाने के बाद मिलना प्रारंभ होगा और इस राशि को प्राप्त करने के लिए उसे मासिक राशि योजना के मुताबिक जमा करना होगा।
Atal Pension Yojana का उद्देश्य
सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने के पिछे यही उद्देश्य है कि असंगठित क्षेत्र (हाउस हेल्पर, डिलीवरी आदि) के लिए आर्थिक स्थिति को निश्चित करने के लिए, ताकि किसी समय उनपर आने वाली अचानक विपदा को वे आसानी से इस योजना का लाभ उठाकर उसका निवारण कुछ हद तक कम कर सके
Atal Pension Yojna के लिए योग्यता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभुक की योग्यता कुछ इस प्रकार है
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक का उम्र 18 से 40 साल के बिच होना चाहिए
- इस योजना मे लाभुक को कम से कम 20 सालो तक योगदान करना होता है
- इस योजना मे 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा
- इस योजना में योगदान की राशि आयकर धारा 8000CD के तहत टैक्स में छूट के लिए योग्य है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का बैंक अकाउण्ट अवश्य होना चाहिए क्योंकि उसी बैंक अकाउंट से प्रत्येक माह पैसा काटा जाएगा।
Atal Pension Yojana का लाभ
- इस योजना मे पैसा डालने से कोई जोखिम या रिस्क नही है
- इससे भारतीय निवासी का सदस्यता लेने मे आसानी हो जाती है
- इस योजना का लाभ संगठित तथा गैर संगठित क्षेत्र के लोग उठा सकते है
- इसमे आवेदक को पैसा 60 साल के बाद पेंशन के रूप मे पैसा मिलता है
- यदि किसी कारणवश आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो इसका लाभ नॉमिकी को प्रदान किया जाएगा
- अटल पेंशन योजना का अकाउंट कैसे खोले
इस योजना मे अपना अकाउन्ट खोलने के लिए इन चरणों को अपनाना होता है
- चरण.1 अपने स्थानीय बैंक से APJ रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करें
- चरण.2 फॉर्म को भरकर जमा कर दे
- चरण.3 अपना बैंक नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंतर प्राप्त करे
- चरण.4 रशीद प्राप्त करे
अटल पेंशन योजना का फॉर्म कैसे प्राप्त करें
इस योजना के लिए फॉर्म अपने नजदीकी बैंक से आसानी से प्राप्त कर सकते है लेकिन आप इस योजना का फॉर्म ऑनलाईन भी डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण जैसे वेबसाइटो पर जाना होगा
Read more