Kaushal Vikash Yojana Kya Hai – पूरी जानकारी

Kaushal Vikash Yojana kya hai, यह एक ऐसी सरकारी योजना है जिसे भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है और इस योजना के माध्यम से सरकार देश के युवा वर्ग के लोगो को स्वरोजगार से जोड़ना है

WhatsApp Group Join Now

साथ ही आपको बताते चले कि योजना के इस मुताबिक देश मे युवाओ को 2020 तक रोजगार उपलब्ध कराना था ताकी वे सक्षम हो जाए और अपनी दैनिक स्थिति को बेहतर बनाकर आत्मनिर्भर बन सके तो दोस्तो आज के इस पोस्ट पर हम आपको इसी योजना से संबंधित सारी जानकारी आपको उपलब्ध कराना चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त जरूर पढे। और चलिए शुरू करते है।

Kaushal Vikash Yojana Kya Hai

Kaushal Vikash Yojana kya hai 

इस योजना के माध्यम से सरकार उन नवजवानो को ट्रेनिंग देती है जो कम पढे-लिखे या किसी कारणवश अपनी पढ़ाई को छोड़ चुके है ऐसे युवाओ को वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जा रहा है और युवाओं तक रोजगार मुहैया कराया जा रहा है योजना की आंकड़ा की बात करे तो 269263 आवेदकों की असेसमेन्ट पुरी हो चुकी है तथा अभी वर्तमान मे 21525000 लगभग कैंडिडेट पास हो चुके है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ वैसे छात्र उठा पाएंगे जो अपनी पढ़ाई को 10वी 12वीं मे बिच मे ही छोड़ चुके है
  • कम पढे लिखे युवक को भी इस योजना मे प्रशिक्षित किया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से 40 अलग-अलग प्रकार के क्षेत्रो मे प्रशिक्षण दी जाएगी
  • प्रशिक्षित युवको को रोजगार के अवसर प्रदान होगे

 योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधारकार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • स्कूल का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

पात्रता 

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास ये पात्रता होना अनिवार्य है
  • आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ युवा वर्ग उठाएगा
  • इन योजना का लाभ 10वी पास या फेल से लेकर स्नातक पास या फेल तक विधार्थी उठा सकता है
  • अभियर्थी को बेरोजगार होना चाहिए
  • अगर किसी युवा के पास कोई कौशल नही है तो भी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है
  • इस योजना में आवेदक को प्रशिक्षित करके एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा उसके बाद ही रोजगार प्राप्त होगा

कौशल विकास योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के अधिकारिक है
  • Step.2 फिर एक वेबसाइट पर जाए
  • Step.3 फिर होम पेज़ के SKII India के आप्शन पर किलक करना होगा तब नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.4 जिसमे Registered as a Condidate के आप्शन पर क्लिक करना है
  • Step.5 फिर सामने एक फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को भर दे
  • Step.6 इसके बाद मांगे गए दस्तावेज को लगा दे और फिर Sumit पर क्लिक कर दे
  • Step.7 तब आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जोकि रजिस्ट्रेशन के समय लगेगा इसलिए इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले

 

कौशल विकास योजना मे ट्रेनिंग सेन्टर कैसे ढूंढे

  • Step.1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 फिर होम पेन पर के find a tranning Centre के विकल्प पर क्लिक करे
  • Step.3 फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहाँ जॉब ढूंढने के लिए तीन विकल्प सामने आयेगा
  • Step.4 अपने हिसाब से चुनकर TP नाम और TC नाम भर दे और फिर सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर दे
  • Step.5 फिर आपके सामने नजदिकी सेन्टर दिख जाएगा

हेल्पलाईन नंबर 

इस योजना से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Toll Free No. – 08800055555

Note – तो दोस्तो आज हमने इस पोस्ट पर कौशल विकास योजना से सम्बन्धित जानकारी को आपके सामने रखा अगर आपकों इसमें कोई दिक्कत हैं तो हमसे संपर्क जरुर करें और हां इस योजना के बारे में अपने साथियों को भी जरुर बताएं

pm ramban surksha yojana 

pm solar yojana

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment