Jharkhand Vidhwa Pension list कैसे देखे 2023

Jharkhand Vidhwa Pension list की जानकारी आपको आज के इस पोस्ट पर मिलने वाली हैं क्योकि योजना के माध्यम से झारखण्ड इस राज्य के विधवा महिलाओं को पेंशन के रूप मे प्रति माह 1000 रुपए प्रदान कराती है तो अगर आप भी इस योजना का लाभ उठना चाहते है तो इसमे सबसे पहले आवेदन करना होता है तभी आपको इसका लाभ प्राप्त होगा

WhatsApp Group Join Now

और अगर आप Jharkhand Vidhwa Pension list भी देखना चाहेगे तो आपको उसकी जानकारी भी इस पोस्ट पर मिल जाएगी उससे पहले मैं आपको इस योजना की आधारिक और महत्वपुर्ण जानकारी प्रदान कराने वाला है इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढे।

Jharkhand Vidhwa Pension list

Jharkhand Vidhwa Pension list कैसे देखे 2023

झारखण्ड विधवा पेंशन क्या है 

इस योजना के माध्यम से राज्य के विधवा महिलाओं को राज्य सरकार के द्वारा प्रति माह 1000 रुपए कि सहायता प्रदान कराया जाता है क्योंकि उनके पत्ती के मृत्यु के बाद उनके पास आय का कोई दूसरा साधन नही होता है जिससे कि वे अपनी दैनिक खर्चे को आसानी से चला सके

तो ऐसी महिलायो को लाभ पहचाने के लिए सरकार ने विधवा पेंशन की शुरुआत की है जिसके लिए उनका नाम Jharkhand Vidhwa Pension list में होना चाहिए और उनको अपने पति के मृत्यु प्रमाण के साथ आवेदन करना होता है तभी वे महिला इसका लाभ उठाकर अपनी स्थिति को कुछ हद तक अच्छा कर सकती हैं।

पात्रता

Jhakhand Vidhwa Pension list में नाम तथा आवेदन करने के लिए आवेदक की पात्रता कुछ इस प्रकार है

विधवा महिला आवेदक झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए

विधवा महिला की उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए

अगर विधवा महिला की शादी दूसरी हो जाती है तो वे इस योजना का लाभ नही ले सकेगी

विधवा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र होना चाहिए

दस्तावेज

विधवा महिलाओं को Jharkhand Vidhwa Pension list मे नाम लाने के लिए आवश्यक जरूरी दस्तावेजो की सूची कुछ इस प्रकार हैं

  • आधार कार्ड
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़

Jharkhand Vidhwa Pension list

उद्देश्य

झारखण्ड पेंशन योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यही उद्देश्य है कि राज्य की जितनी भी विधवा औरते है उन्हें मासिक 1000 रुपए कि सहायता प्राप्त कराकर उनकी स्थिति को कुछ हद तक सही करें। ताकि उन्हें अपने जीवन को व्यापन करने मे कोई ज्यादा परेशानी ना हो और ना ही किसी दूसरे पर।निर्भर होना पड़े वे खुद ही अपनी समस्याओं का निवारण करे

 

योजना का नाम विधवा पेंशन लिस्ट झारखंड
राज्य झारखंड
पेंशन राशि 1000 प्रति माह
लाभार्थी झारखंड राज्य की विधवा महिला

 

झारखण्ड विधवा पेंशन फॉम ऑफलाइन कैसे भरे

अगर आप भी ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो इन आसान से step को अपनाए जो कुछ इस प्रकार है

  • Step.1 सबसे पहले झारखण्ड विधवा पेंशन योजना के वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करे
  • Step.2 फिर उसका प्रिन्ट आउट निकाले
  • Step.3 तथा अब इसमें पूछी जा रही सभी जानकारी को भरे जैसे आवेदक को नाम पिता/पति का नाम, नंबर, मोबाइल नंबर,पता आदि
  • Step.4 अब इसके बाद इसमें लगने वाले दस्तावेजों को लगाए
  • Step.5 तथा इस फॉर्म को इस योजना से संबंधित विभाग में जमा करें
  • Step.6 तब फिर योजना से संबंधित अधिकारियो के द्वारा समीक्षा किया जाएगा और फिर इसका लाभ मिलना जाएगा

आवेदन कि स्थिति कैसे देखे

  • Step.1 सबसे पहले झारसेवा झारखण्ड के आधिकारिक साइट पर जाए
  • Step.2 फिर होम पेज पर दिखाई दे रहे know status of Your Application पर क्लिक करें
  • Step.3 तब फिर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • Step.4 जिसमे आपको एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर देना होगा
  • Step.5 तब फिर आपके आवेदन कि स्थिति आ जाएगी

 

लाभ 

झारखंड कि विधवा महिलाए Jharkhand Vidhwa Pension list मे अपना नाम कराकर इस योजना के अंतगर्त मिलने वाली लाभों को अपना सकती है क्योंकि इसमे मिलने वाली लाभो कि सूची कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना में विधवा महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह प्रदान होता है
  • यह राशि महिला को सीधे उनके बैंक अकाउंट मे दिया जाता है
  • इस योजना के शुरू हो जाने से महिलाए सशक्त और आत्मनिर्भर बन पाती है

झारखण्ड विधवा पेंशन योजना मे आवेदन कैसे करें

  • Step.1 सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाकर पर जाए
  • Step.2 और फिर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए Registerd Yourself पर क्लिक करके आप अपना registration कर लेंगे
  • Step.3 तब उसी वेबसाइट लॉग इन करना होगा
  • Step.4 फिर उसमे झारखण्ड सोशल सिक्योरिटी पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा
  • Step.5 तब आपके सामने एक झारखण्ड विधवा पेंशन का एक आवेदन फॉम आ जाएगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को भर दे
  • Step.6 फिर इसके साथ लगने वाला दस्तावेज भी अपलोड कर दे
  • Step.7 और अन्त मे सबमिट के बटन पर क्लिक कर और आपका आवेदन हो जाएगा

Jharkhand Vidhwa Pension Jist कैसे देखें

  • Step.1 सबसे पहले NSAP के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 इसमें और अपना राज्य और कैप्चा को भरे तथा सबमिट के आप्शन पर क्लिक करें
  • Step.3 अब अपना जिला, उपजिला को चुने तब फिर अपना पंचायत और वार्ड को सेलेक्ट करे और इस प्रकार सूचि आ जाए

Note – अगर आपको इस प्रोसेस में दिक्कत हो रही है तो इस प्रोसेस को फॉलो करो

 

विधवा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करे

  • Step.1 सबसे पहले https://jharsewa.Jharkhand.gov.in/ पर जाए और लॉग इन हो जाए
  • Step.2 और फिर इसके बाद इस योजना की एक सूची आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है बड़े ही आसानी से।
  • वृद्धा पेंशन लिस्ट 2023 कैसे चेक करे 
  • Step.1 सबसे पहले https://jharsewa. jharkhand.gov.in/ के वेबसाइट पर जाए
  • Step.2 यहाँ पर झारखण्ड पर मे चल रही सभी योजनाओं की स्थिति चेक कर सकते है
  • Step.3 अपनी योजना को चुनकर अपना यूजर आईडी, आसवर्ड या एप्लिकेशन नंबर डालकर अपना स्टेटस चेक कर सकते है।

FAQ 

1.) झारखण्ड मे विधवा पेंशन कितना मिलता है

उत्तर- ₹1000

2.) विधवा पेंशन कैसे चेक करे Jharkhand ?

उत्तर- इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर

अंतिम शब्द

तो साथियों आज के पोस्ट पर हमने आपको बताया की कैसे आप झारखंड विधवा पेंशन लिस्ट को देख सकते है साथ ही आपको इस पोस्ट पर कुछ और भी जानकारी इस योजना से संबंधित मिलेगी जिसे पढ़ कर आप इसका लाभ उठा सकते है

इन्हे भी पढे 

pm ramban surksha yojana 

pm solar yojana

नमस्ते साथियों ,मेरा नाम प्रिंस गुप्ता हैं और मैं झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 23 वर्ष हैं और मुझे लिखने का काफी शौक हैं इसलिए इस वेबसाईट पर मै सरकारी योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता हूँ और हा ,इस वेबसाईट का संबंध किसी भी सरकारी विभाग से नहीं हैं जोकि एक व्यक्तिगत ब्लॉग हैं अगर आपको इसमे कोई त्रुटि लगे तो हमसे संपर्क जरूर करें उस पर संसोधित अवश्य कोया जाएगा email id -princegupta9969@gmail. com

Leave a Comment